मुकेरियां ,24जनवरी (3आईन्यूज) पंजाब के होशियार पुर जिला में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंदवाल कस्बे के पास कल एक कार के सड़क के किनारे रेलिंग से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पठानकोट के पास नौशेरा गांव से एक बारात मुकेरियां के एक पैलेस में आई थी।
वापसी में जंवाल के पास एक कार सड़क के किनारे लोहे की रेलिंग से टकरा गई,जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई एक गंभीर घायल हो गया जबकि कार चालक सकुशल है। घायल को मुकेरियां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान राजविंदर सिंह (48)नवजोत सिंह (16) और जशनप्रीत (17) के रूप में हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment