हमीरपुर की नैन्सी बनी प्रदेश की पहली महिला
एंबुलेंस चालक
कांगडा ,24जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला की लड़की प्रदेश की पहली महिला
एंबुलेंस चालक बनी है।
कांगड़ा के एम्बुलेंस जिला प्रभारी इशान राणा ने कहा कि नैन्सी कटनौरिया(22) को एंबुलेंस चालक की नियुक्ति की गई है। नैन्सी का भी सपना था की वो एक कुशल चालक बने। उन्होने नैन्सी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
No comments:
Post a Comment