बड़सर :जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत
हमीरपुर, 03 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िला में पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत ब्याड़ गांव में रविवार जमीनी विवाद के चलते धक्कामुक्की में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान गौरी नंदन (64) के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी नंदन और उसके दो भाइयों में बाथरुम बनाने के चलते विवाद था, इस दौरान तीनों भाइयों में धक्कामुक्की हो गई जिसमें गौरी नंदन को गंभीर चोट लग गयी जिससे उसकी मौत हो गई।
बड़सर के पुलिस उपाध्यक्ष शेर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने मृतक के दो भाई और एक भाभी एक भतीजी और दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment