Sunday, January 2

बेकाबू वोल्वो बस, पावर हाउस सलापड़ में घुसी, चालक की हालत गंभीर

बेकाबू वोल्वो बस, पावर हाउस सलापड़ में घुसी, चालक की  हालत गंभीर 

मंडी,  02जनवरी (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सलापड़ में आज सुबह मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक निज़ी वोल्वो बस बेकाबू होकर डैहर पावर हाउस सलापड़ के अंदर घुस गई और खड़ी कार से जा टकराई जिसमें  बस चालक की दोनों टांगे टूट गई जबकि दो अन्य लोग भी घायल हो गए ।

गंभीर हालत के चलते  बस चालक को सुंदरनगर सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया  है। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment