Thursday, January 6

झज्जर तिहरा हत्याकांड : आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर, पुश्तैनी जमीन के लिए की थी दादा, मां और भाई की हत्या

झज्जर. 06 जनवरी (3आईन्यूज)हरियाणा पुलिस ने  झज्जर जिला के  डीघल गांव में तिहरे हत्याकांड के आरोपी को बुधवार अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। 
  इसका खुलासा करते हुए कल लघु सचिवालय में जिला  सहायक पुलिस अधीक्षक भारती डबास ने पत्रकारों कको बताया कि डीघल में 11 सितम्बर 2021की रात  ईश्वर(78) की मौत हुई थी,जिसका अंतिम संस्कार कुदरती मौत समझ कर किया गया था। इसके बीस दिन बाद ईश्वर की पुत्रवधु सुशीला और सचिन के शव भी फांसी के फंदे पर लटके मिले थे। 
  श्री डबास ने बताया कि दो दिन पहले धर्मबीर ने पुलिस को शिकायत की कि उसे आशंका है कि इन तीनों हत्यायें उसका बेटे संजीव (24)ने की है।
 पुलिस ने धर्मबीर की  शिकायत पर आरोपी को हिरासत में  लेकर  पूछताछ की तो कबूल किया कि तीनों हत्यायें उसने  की है। आरोपी ने बताया कि उसने पुश्तैनी जमीन के लिए पहले दादा ईश्वर का गला घोंटकर हत्या की और  कुछ दिनों बाद उसने अपनी मां और भाई की  नींद की गोलियां देकर बेहोशी में गला घोंटकर  हत्या कर दी और शव फंदे पर लटका दिए। 

No comments:

Post a Comment