सिरमौर, 12जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में कल दो कारों के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई थाना के अंतर्गत टिक्कधार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से गोरखुवाला निवासी कुलदीप कुमार (54)और गांव सालवाला के रमन कुमार (40)की मौत हो गई जबकि रेशमा देवी (36)घायल हो गई जिसे मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।
चकराता उप प्रभागीय न्यायाधीश (एसडीएम) सौरभ असलाव ने हादसे की पुष्टि की है। मामले की जांच की जा रही है।
एक अन्य दुर्घटना में जिला पच्छाद के उपमंडल के गांव लाना मियु से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला में बीमार को ले रही कार के खनागन मंदिर के पास गहरी खाई में गिरने से भीम सिंह(57) ,बलदेव सिंह(36) और नित्यानंद (37)गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में नाहन के अस्पताल में रैफर किया गया है।
पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment