शिमला, 11जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हो रही बर्फवारी से कई स्थानों पर सडक यातायात अवरूद्ध रहे।
लोक निर्माण विभाग, नगरनिगम शिमला द्वारा कुफरी, मशोबरा, नारकंडा, खडापत्थर में अवरूद्ध मार्ग को सुचारु रुप से चलाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
शिमला पुलिस ने आम जन से अपील की है कि बहुत जरुरी होने पर ही बाहन का प्रयोग करें और पैदल चलते समय भी सावधानी बरतें ,क्योंकि वर्फबारी से सडक पर बहुत फिसलन है। उन्होने पर्यटकों से अपील की कि वह ऐसे वाहन चालकों के साथ यात्रा करें जिन्हें बर्फीले क्षेत्रों में गाडी चलाने का अनुभव हो।
पुलिस ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 01772812344 और 112 पर संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment