Thursday, February 17

चंडीगढ़:- कॉलोनी नंबर-4 और संजय कालोनी को दो महीने में ढहाने के आदेश जारी

चंडीगढ़, 17फरवरी (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के  औद्योगिक क्षेत्र की  कॉलोनी नंबर-4 और संजय कालोनी को एस्टेट ऑफिस ने दो महीने में ढहाने के आदेश जारी किए हैं।
  इसके लिए एस्टेट ऑफिस ने कॉलोनी के बाहर चेतावनी  बोर्ड लगा दिया है।जिन लोगों के दस्तावेज में कमी थी और जिन्हें मकान नहीं मिल सके थे वह प्रशासन के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
    गौरतलब है कि इस कालोनी के लिए दो हजार से अधिक लोगों को मलोया में फ्लैट दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके कॉलोनी में दो हजार से अधिक झुग्गियां अभी भी हैं। 
 

No comments:

Post a Comment