Thursday, February 17

हिमाचल में खुले शिक्षण संस्थान, बच्चों की हाजिरी कम

 हिमाचल में खुले शिक्षण संस्थान, बच्चों की हाजिरी कम 
शिमला, 17 फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में 
आज से शिक्षण संस्थान खोल दिये गए हैं, लेकिन बहुत से स्कूलों में बडी संख्या में बच्चे पहले दिन नहीं पहुंचे।
   अभिवावकों का कहना है कि जहां मार्च में परीक्षाएं आयोजित होनी है जिसकी डेटशीट तक भेजी जा चुकी है तो कुछ दिनों के लिए स्कूल क्यों खोले गए। जहां बच्चों के पिछले साल भी आनलाइन पेपर हुए तो इस बार भी ऐसा क्यों नहीं हुआ। 
    मंगलवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था। 
शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने बताया कि स्कूलों में सुबह की  प्रार्थना , सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियों पर अभी प्रतिबंध रहेगा। उन्होने कहा कि स्कूलों के प्रिंसिपल क्षमता के अनुसार  संभव हो तो बच्चों को सुबह शाम दो सत्र में बुला सकते हैं या फिर बोर्ड और नॉन बोर्ड की कक्षाएं अलग -अलग दिन बुला सकते हैं।







No comments:

Post a Comment