Friday, February 18

सुंदरनगर में प्रवासी मजदूर ने बच्ची से दुष्कर्म किया, गिरफ्तार

मंडी, 18 फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत भड़वान में एक प्रवासी युवक ने मासूम बच्ची  के साथ दुष्कर्म किया। 
   पुलिस को दी शिकायत में पीडिता की मां ने बताया कि बुधवार उसका पति बाजार में सब्जी खरीदने गया था और वह ईट के भट्टे पर मजदूरी करने गई  थी, इसी दौरान आरोपी वसीम (27)सहारनपुर (उप्र) उनकी चार वर्षीय बच्ची को पैसे का लालच देकर अपने साथ ले गया और उससे दुष्कर्म किया। 
बच्ची को नेरचौक मेडिकल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। 
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

 
 



No comments:

Post a Comment