रघुबीर बाली ने 53 मील में क्षतिग्रस्त श्मसान घाट के लिए 50हजार रुपए दिए
कांगडा,01 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में नगरोटा बंगवा उपमंडल के अंतर्गत गांव सदरपुर का एक समूह ने आज कांग्रेस सचिव रघुबीर सिंह बाली से भेंट की।
ग्रामबसियो का मोक्षधाम (श्मसान घाट) , 53 मील (पुल के पास) था। दिनांक 23 जनबरी 2022 लगभग 2 बजकर चालीस मिनट पर दिवार गिरने से पूणतया क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामबसियो द्वारा नया मोक्षधाम बनाने की मांग रखी, जिसे रघुबीर सिंह बाली ने मंजूर किया ओर तुरंत 50,000/- रुपए मुहैया करबाये।
इस जनहित कार्य के लिए सदरपुर ग्रामबासियों की ओर से ईशवर सिंह, उधो डोगरा, मोहर सिंह, बिधि चंद , मुलख राज, सुमन कुमार ओर रसाल सिंह ने रघुबीर सिंह बाली का आभार जताया और हार्दिक धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment