Wednesday, February 2

कोटखाई में कार खाई में गिरी, बच्चे सहित दो मरे, दो घायल

कोटखाई में कार खाई में गिरी, बच्चे सहित दो मरे, दो घायल 
शिमला,  02फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल में शिमला जिला के कोटखाई में आज सुबह एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। 
 ठियोग पुलिस उपाध्यक्ष लखबीर सिंह ने हादसे की  पुष्टि की है। 
मृतकों की  पहचान कोटखाई के दिनेश (31)और आर्यन (13) के  रुप में की गई है। 
  घायलों को कोटखाई के स्वास्थ्य केंद्र  में भर्ती किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

No comments:

Post a Comment