मंडी:छोआधार गांव में कार खाई में गिरी, पत्रकार की मौत
मंडी.02फरवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के बागाचुनोगी उपमंडल के अंतर्गत छोआधार गांव के आज एक कार के खाई में गिरने से एक पत्रकार की मौके पर मौत हो गई।
मृतक की पहचान गांव छोआधार के हेमराज (52)के रुप में की गई है। वह एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता थे ।
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment