नेरुवा में पेड़ के नीचे दबकर महिला और बच्चे की मौत
शिमला, 02फरवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के उपमंडल नेरूवा में आज एक पेड के नीचे दबकर एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई।
मृतका की पहचान गांव दियोठ (कांगडा) रिता देवी (30) और उसके बेटे जितेश (3) के रूप में की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा भेजे गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब नरूवा की ग्राम पंचायत जुजारली में पेड़ों को काटने का काम किया जा रहा था, जिसमें मजदूर कर रहे थे।
इसी दौरान जब वह दोपहर खाना खा रहे थे ,तभी चीड़ का एक पेड़ गिर गया ,जिसकी चपेट में महिला और उसका बच्चा आ गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment