Thursday, February 3

चौपाल में कार खाई में गिरी युवक की मौत


चौपाल  में कार खाई में गिरी युवक की मौत 
शिमला,03 फरवरी (3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के उपमंडल चौपाल में आज तडके एक  कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
   पुलिस ने मृतक की पहचान गांव गौंचा के मंदीप पामटा(26) के रूप में की है। 
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 


 

 




No comments:

Post a Comment