सुंदरनगर में कार खाई में गिरी, चार मरे
मंडी,03 फरवरी (3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के ओड़ीधार में कल देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान गांव पनयाली के कुशाल सिंह (37), हेमराज (37), बुद्धी सिंह (34) और यादव (33)के रूप में की है।
सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा में बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
No comments:
Post a Comment