Monday, February 7

किन्नौर में कार खाई में गिरी, तीन नेपालियों की मौत

किन्नौर, 07फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के भावा वैली में आज एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। 
मृतकों की पहचान नेपाली बाबू राम ,सुनील और कुंदन के रूप में की गई है। 
किन्नौर पुलिस अधीक्षक अशौक रत्न ने हादसे की पुष्टि की है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment