Tuesday, February 8

हमीरपुर :पेपर जमा कराने गई नाबालिगा लापता

हमीरपुरः 08फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के अंतर्गत जोल गांव में एक नाबालिगा के  लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार कशिश (13) शनिवार अपने सरकारी स्कूल बड़ा में अपने ऑनलाइन पेपर जमा कराने गई थी और बीच रास्ते से लापता हो गई।
   परिजनों ने संदिग्ध व्यक्ति पर उसे बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है।
 थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने मामले की पुष्टि की  है। पुलिस ने  आम जन से अपील की कि  अगर किसी को इस छात्रा के बारे में कोई जानकारी मिले तो इस मोबाइल नंबर 98170-53813 पर संपर्क करें। 
   

No comments:

Post a Comment