Monday, March 7

अमृतसर : बीएसफ जवान ने ड्यूटी से नाराज़ फारियंग की, खुद को भी गोली मारी


   अमृतसर ,07मार्च (3आईन्यूज़ )  पंजाब में अमृतसर के खासा स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुख्यालय में कल सुबह एक जवान ने अंधाधुंध गोलियां  चलाई , जिसमें  पांच जवानों की मौक पर  ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार 144वीं बटालियन के सिपाही सुतप्पा अपनी ड्यूटी के चलते नाराज़ था ,जिसके चलते   उसने अपनी राइफल से अन्य साथियों पर गोलियां चलाने के बाद  खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई।  
 बीएसएफ अधिकारी आशीष पराते ने घटना की पुष्टि की है ।  
मृतकों  में बिहार निवासी विनोद, महाराष्ट्र निवासी तोरास्कार डीएस, जम्मू-कश्मीर निवासी रतन सिंह, हरियाणा निवासी बलजिंदर सिंह शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment