चंडीगढ़, 16मार्च (3आईन्यूज)भगवंत मान ने आज पंजाब खटकड़कलां में आयोजित समारोह में पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
श्री मान को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। भगवंत मान ने पंजाबी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इस अवसर पर श्री मान ने यहां पर उपस्थित आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और जनसभा का धन्यवाद किया।
श्री मान जनसभा से अपील की कि जीत को केवल जनता को समर्पित है और जीत को अहंकार में नहीं बदलना है।उन्होने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने का हक है ऐसे मे हमें उन लोगों के प्रति द्वेष और किसी नाराजगी की भावना नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री किसी एक पार्टी का नहीं होता है ।वह पूरे प्रदेश का होता है।
शहीद भगत सिंह को आजादी की चिंता नहीं थी बल्कि उन्हें यह चिंता थी कि आजादी के बाद देश कैसा होगा।
इस अवसर पर उन्होने शहीद भगत सिंह जी का एक शेयर कहा.. इशक करना सबका पैदाईशी हक है, क्यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए।
श्री मान अपने संबोधन के आखिर में कहा कि हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है। ़़इंकलाब जिंदाबाद..
No comments:
Post a Comment