Wednesday, March 16

जीरकपुर :-ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत


मोहाली, 16 मार्च (3आईन्यूज) पंजाब में मोहाली जिला के जीरकपुर के पास आज तडके  मार्बल से भरा ट्रक उलटने से उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।
  मृतकों में खुर्शीद( 23) लाल (19) और एक नाबालिग बच्चा शामिल है। 
    पुलिस जांच अधिकारी एएसआई धर्मपाल ने घटना की  पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब चालक को नींद की  झपकी आ गई और ट्रक उलट गया ,जिसकी चपेट में दो भाई आ गए, जबकि एक बच्चा जो ट्रक चालक के साथ था, उसकी भी मौत हो गई।
   घायल चालक को उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल सेक्टर- 32 चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment