मंडी , 20मार्च (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के जोगिन्दरनगर के पास स्यूरी गाँव में कल देर रात एक कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
मृतक की पहचान मुल्थान उपमंडल (काँगड़ा )के मयोट गाँव के लक्की के रूप में हुयी है ।
प्राप्त जानकारी के ये हादसा उस समय हुआ जब एक कार में मयोट गाँव के छह युवक घूमने आये हुए थे वापसी में कार बेकाबू होकर खायी में गिर गयी ।घायलों को जोगिन्दरनगर अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ लक्की की मौत हो गयी ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment