मंडी, 19 मार्च (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के नगवाई में दो पक्षों की लड़ाई में एक व्यक्ति की नदी में धक्का देकर पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान राजकुमार (50) के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो गुटों में झगड़ा इतना बढ़ कि राजकुमार जान बचाने के लिए ब्यास नदी के किनारे पहुंचा तो पश उसका पीछा कर रहे एक व्यक्ति ने उसके सिर पर डंडा मारकर नदी में गिरा दिया। इसके बाद नदी किनारे खड़े दोनों तरफ़ से लोगों ने राजकुमार को पत्थर मारने शुरू कर दिए। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने इस मामले में रामनगर के 9 लोगों को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment