शिमला , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में उपमंडल चौपाल के कुपवी में आज पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे कोरेक्स (खांसी की दवाई )की 540 शीशियां बरामद की हैं ।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान गांव भालू (कुपवी) के राम लाल (28 )और जुरु निवासी रामा नंद( 29 ) के रूप में की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चौपाल उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।
No comments:
Post a Comment