हमीरपुर., 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में नादौन उपमंडल के न्याटी में कल देर रात एक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गयी ,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मृतकों की पहचान मीना देवी पत्नी (32 )और सक्षम (9 ) के रूप में की गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार के तीन लोग सो रहे थे ,देर रात अचानक मकान ढह गया और माँ -बेटे की दबकर मौत हो गयी जबकि रविंद्र कुमार घायल हो गया ।
नादौन पुलिस थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने हादसे की पुष्टि की है ।
No comments:
Post a Comment