Thursday, September 17

बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में जागरूक करना आवश्यकः एडीसी

ऊना ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के ऊना में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार  लॉकडाउन के दौरान छेड़छाड़, बलात्कार तथा पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए एक अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में एडीसी ने कहा कि बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में जागरूक करना जरूरी है, जिससे उन्हें सुरक्षित रखने में मदद मिल सके तथा बाल अपराधों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि विकृत मानसिकता वाले कुछ व्यक्ति बच्चों की मासूमियत का फायदा उठाकर उनके करीब आने के लिए स्नेह का सहारा लेते है और फिर बुरा स्पर्श करते हैं, लेकिन छोटे बच्चे उनके बुरे स्पर्श को पहचानने में असमर्थ होते हैं। इसलिए बच्चों को यह जानकारी देना आवश्यक है।
    डॉ. कुमार ने कहा कि बच्चों को यौन अपराधों, यौन शोषण तथा पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराधों से बचाने तथा पोक्सो एक्ट की जानकारी देने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में विवेक खनाल सचिव डी.एल.एस.ए., मनीष यादव एसडीएम अम्ब, गौरव चौधरी एसडीएम हरोली, रमण शर्मा जिला पंचायत अधिकारी, डॉ. निखिल स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, जे.पी शर्मा अधीक्षक शिक्षा विभाग, सतनाम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, कुलदीप सिंह दयाल बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा शाम लाल मल्होत्रा जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने भाग लिया।

 

11 सितंबर ऊना-दौलतपुर बस में सफर करने वाले कराएं कोविड टेस्ट

ऊना ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस में 11 सितंबर को ऊना से दौलतपुर वाया ईसपुर सांय पांच बजे चलने बस में जिन यात्रियों ने सफर किया है ,अगर किसी में  फ्लू जैसे कोई लक्षण हैं, तो तुरंत पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह गगरेट में जाकर अपना कोविड टेस्ट करा लें।

गगरेट के उप प्रभागीय न्यायाधीश विनय मोदी ने  यह जानकारी देते हुए कहा कि इस रूट पर चलने बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसलिए एहतियात के तौर पर जिन लोगों ने उस दिन बस में यात्रा की है ,और किसी में अगर कोई लक्षण है तो वह कोरोना टेस्ट करा लें ।  

चम्बा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 28 हजार 789 महिलाएं लाभान्वित -उपायुक्त

चंबा, 17 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के चम्बा उपायुक्त  विवेक भाटिया ने बताया कि  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत माह अगस्त तक जिले में 28 हजार 789 महिलाओं को नगद प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जा चुका है । इसके अतिरिक्त 1495 आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से  समेकित बाल विकास से संबंधित विभिन्न सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

उपायुक्त  ने यह जानकारी आज बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।इस  दौरान उपायुक्त ने  विशेष पोषाहार कार्यक्रम, शाला पूर्व शिक्षा, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच ,पोषाहार तथा स्वास्थ्य शिक्षा और संदर्भ सेवाओं पर चर्चा करते हुए विभाग को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश जारी किए ।  उन्होंने विभाग के अधिकारियों को न्यूट्रीशन विशेषज्ञ के सहयोग धात्री महिलाओं के लिए  पूर्ण पोषाहार संबंधी बुकलेट बनाने को भी कहा ताकि आईईसी की गतिविधियों को और प्रभावी  बनाया जा सके । उन्होंने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की पात्रता की सूची भी बनाने के निर्देश दिए ।            उपायुक्त ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम एवं 14वें वित्त आयोग के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए विभाग को ग्रामीण विकास अभिकरण के साथ मिलकर कार्य करने के  निर्देश जारी किए ।उन्होंने  कोविड-19  संक्रमण काल के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों के द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की ।इस दौरान सशक्त महिला योजना, महिला शक्ति केंद्र, पोषण अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना वंदना योजना के के तहत भी अर्जित  उपलब्धियों पर समीक्षा भी की गई ।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राज राणा ने विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से महिला एवं बाल विकास से संबंधित सेवाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गुरमीत  के अतिरिक्त विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।

Wednesday, September 16

चंडीगढ़ में कोरोना के 366 नए मामले , कुल 3171 सक्रिय

चंडीगढ़ ,16सितम्बर (3आईन्यूज़ ) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज कोरोना से संक्रमित 366नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 3171 हो गए हैं । 

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 56490नमूनों की जाँच की गयी है जिसमें से 47205की रिपोर्ट नकारात्मक आई और  8958 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 5683 ठीक हुए ,327 सेम्पल रिजेक्ट हुए और 181 की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 101लोगों की मौत हो चुकी है ।  प्रदेश में 31176 लोगों को घर संगरोध किया गया जिसमें से 24866 ने निर्धारित अवधि पूरी कर ली है ।  

पंजाब में आज कोरोना के 2717नए मामले,2756 मरीज़ ठीक हुये ,सक्रिय 21022

चंडीगढ़, 16 सितम्बर (3 आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2717 नए मामले आये और 2756  मरीज़ ठीक हुए हैं ।पंजाब स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटीन के अनुसार आज लुधियाना से 562 नए मामले आये (661) ठीक हुए ,जालंधर 209 नए और [527 ] ठीक ,पटियाला से 247 नए (206)ठीक ,अमृतसर से  267 नए (183 ) ठीक , एसएएस नगर से नए 272 नए  (42) गुरदासपुर से 144 नए (187 ) ठीक  ,बठिंडा से 119नए (13) ठीक , होशियारपुर से नए 206 ,संगरूर 53 नए (27)ठीक , फिरोज़पुर से 39 नए (610 )  ठीक ,पठानकोट से 37 नए (35)ठीक , कपूरथला  72 नए , फरीदकोट 131 नए (45)ठीक , मोगा 32 नए , मुक्तसर 19 नए (74) ठीक, बरनाला 25 नए (27) ठीक ,फाजि़ल्का  54 नए (28) ठीक , फतेहगढ़  35 नए (10) ठीक , रोपड़ 78 नए (12) ठीक , तरन तारन  12 नए (7 ) ठीक , मानसा 50 नए (48) ठीक , और  एसबीएस नगर से  54 नए  मामले आये और (14 )मरीज़ ठीक हुए हैं ।गौरतलब है कि प्रदेश में 87184 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 63570 मरीज़ ठीक हो चुके है और 21022  सक्रिय मामले हैं । 

पंजाब में आज कोरोना के 78 मरीजों ने तोडा दम

चंडीगढ़ ,16 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) पंजाब में आज कोरोना के 78मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना  से 15 ,पटियाला से 11 , जालंधर से 10 , अमृतसर से 9 ,बठिंडा 6 ,होशियारपुर-संगरूर 5 -5 , मोगा 3 ,फाजिल्का ,मुक्तसर ,कपूरथला ,रोपड़ से क्रमश 2 -2 , फतेहगढ़ , बरनाला ,फ़िरोज़पुर ,गुरदासपुर ,मानसा और पठानकोट से क्रमश एक -एक शामिल हैं ।

 पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 2592 हो गयी है । राज्य के अस्पतालों में 451 मरीज़ ऑक्सीजन और 82 वेंटीलेटर पर हैं ।  


हरियाणा में कोरोना से 19 मरीज़ों ने दम तोडा ,2694 नए मामले

चंडीगढ़, 16 सितम्बर(3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 19 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें करनाल से 5 , पचकूला , फरीदाबाद,यमुनानगर ,गुरुग्राम और फरीदाबाद से क्रमश 2 -2,अम्बाला ,महेंद्रगढ़ ,भिवानी  और कैथल से क्रमश एक -एक  शामिल हैं ।  इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1045 हो गयी है ।


   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोना से संक्रमित 2694 नए मामले आये और 1771 मरीज़ ठीक भी हुए हैं और 21334 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 300 मरीज़ ऑक्सीजन और 63वेंटीलेटर पर हैं ।  राज्य में आज फरीदाबाद से  292 नए मामले आये [228] मरीज़ ठीक हए , गुरुग्राम से 421 नए [204] ठीक , सोनीपत से 169 नए  [157] , रेवाड़ी  से 62 नए [34], अम्बाला से 192  नए[144 ],रोहतक से 178  नए  [212] , पानीपत से 133 नए [25] ,करनाल से 197 नए  [20], हिसार से  129  नए [141] ,पलवल से 32 नए [21], पंचकूला से 110 नए [207] ,महिन्दरगढ़ से  47 नए [71], झज्जर से  52 नए [59] ,भिवानी से  78  नए [45], कुरुक्षेत्र से 234 नए [49] , नूह से 10  नए[7],  सिरसा से 141 नए[25] , यमुनानगर से 99 नए [73] , फतेहाबाद से  35 नए [12] , कैथल से  36 नए [31] , जींद से  47और चरखीदादरी  में 6  मरीज़ ठीक हुए हैं ।  


 

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई दी

शिमला ,16  सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोे 70वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, विचारों, निरंतर प्रयासों और सशक्त नेतृत्व के कारण भारत ने नई ऊंचाइयों को छूआ है और देश ने अपने प्राचीन गौरव को प्राप्त किया है। उन्होंने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को आत्मनिर्भर और विश्व शक्ति के लिए किए जा रहे प्रयास और संकल्प हम सभी को प्रेरित करते हैं। श्री मोदी ने सुधारक के रूप में न केवल देश के विकास को नई दिशा प्रदान की है, बल्कि दशकों से लंबित पड़ी समस्याओं के स्थाई निवारण से सभी को गौरवान्वित करने के साथ-साथ कई आर्थिक सुधार भी किए हैं।
   श्री  ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री को उनके 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश भाग्यशाली है क्योंकि इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन से देश समृद्धि एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उदारता और स्नेह के कारण प्रदेश लाभान्वित हुआ है।

हिमाचल में कोरोना के 76 नए मामले ,3875 सक्रिय

 शिमला ,16 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल  प्रदेश में आज दोपहर कोरोना से संक्रमित 76  नए मामले आये है जिसमें सोलन से 40 , काँगड़ा से 12 मामले आये और एक मरीज़ ठीक हुआ , शिमला 9 ,किन्नौर 7 , मंडी 5 , बिलासपुर 2 , और कुल्लू से एक शामिल है ।

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बुलेटिन के अनुसार राज में 10411 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 6418 ठीक हुए हैं और 3875 कोरोना मामले सक्रिय हैं ,जिसमें  सोलन में सर्वाधिक 941 ,काँगड़ा 638 , मंडी 593 ,ऊना 394 , सिरमौर 342 ,शिमला 332 ,  बिलासपुर 198 , चम्बा 134 , हमीरपुर 122 ,कुल्लू में 111 , किन्नौर 49 और लाहुल -स्पीति में 21 शामिल हैं ।  प्रदेश में अब तक इस महामारी काँगड़ा में 19 ,शिमला 14 , सोलन 18 ,मंडी में 11 , ऊना 9 ,सिरमौर 6 ,हमीरपुर -चम्बा 5 -5 , और कुल्लू और बिलासपुर में एक -एक संक्रमित की मौत हुयी है ।  

हिमाचल में विभागीय परीक्षा 21 सितम्बर से

हिमाचल में बार खोलने को मंज़ूरी

  शिमला ,16 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने 15 सितम्बर से केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप प्रदेश में बार खोलने की  मंज़ूरी दी है।

प्रदेश कैबिनेट की बैठक में शर्तों के साथ बार खोलने को मंजूरी दी गई है।निर्देशानुसार, सामाजिक दूरी का पालन तथा सेनेटाइजर का उपयोग न करने की स्थिति में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, हाथ धोने और सेनेटाइजर की सुविधा उपलब्ध रहेगी, इसके अतिरिक्त सभी कर्मियों की इन्फ्लुएंजा लक्षणों की नियमित जांच सुनिश्चित करवाई जाएगी।

 

नव गठित ग्राम पंचायतों के परिसीमन के लिए प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी


हमीरपुर, 16 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हमीरपुर के उपायुक्त हरिकेश मीणा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज नियम (निर्वाचन) 1994 के नियम 8 के अन्तर्गत जिला की समस्त पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायतों के विभाजन/पुनर्गठन/सृजन की अंतिम अधिसूचना शीघ्र जारी होने वाली है जिसके मद्देनजर नई गठित होने वाली ग्राम पंचायतों तथा गठन से प्रभावित होने वाली ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किया जाना है। परिसीमन का यह कार्य अंतिम अधिसूचना जारी होने के पश्चात अगले दिन से आरम्भ होना है। जिला में पंचायत समिति नादौन का परिसीमन तैयार करने के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) नादौन, पंचायत समिति हमीरपुर व बमसन के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर, पंचायत समिति सुजानपुर के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) सुजानपुर, पंचायत समिति भोरंज के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) भोरंज तथा पंचायत समिति बिझड़ी के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) बड़सर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 5 व 6 के अंतर्गत एक अन्य अधिसूचना जारी करते हुए उपायुक्त ने समस्त विकास खंड अधिकारियों को उनके संबंधित विकास खंड की ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को तैयार करने तथा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रकाशन करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है।


कृषि यंत्रों से किसानों की राह हुई आसान, जाईका परियोजना से किसानों को दिए जा चुके हैं 99 लाख के कृषि यंत्र


हमीरपुर 16 सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में  खेती मजदूरों और अन्य संसाधनों की कमी के कारण खेती-बाड़ी छोड़ रहे किसानों के लिए जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाईका) समर्थित प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना बहुत बड़ी सौगात लेकर आई है। इस परियोजना के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है तथा किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

   परियोजना के निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला कि सभी 32 उप परियोजनायों में गठित कृषक विकास संघों के माध्यम से 3-3 लाख रुपये की मशीनरी उपलब्ध करवाई गई है। इन पर 99 लाख रुपए खर्च हुए हैं। ये कृषि यंत्र कृषक विकास संघों के माध्यम से किसानों को कस्टम हायरिंग पर दिए जाते हैं। संबंधित कृषक विकास संघ इसकी एवज में लाभार्थी किसान से एक निर्धारित राशि वसूल करता है, जिसे मशीनरी के रख-रखाव एवं संचालन पर खर्च किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जाईका के अंतर्गत उठाऊ सिंचाई परियोजनाओं गुहल और रह्जोल में भी किसानों को भी उनकी आवश्यकता अनुसार ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए गए हैं। गुहल और रह्जोल के कृषक विकास संघ न केवल क्षेत्र के किसानों को सस्ती दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि अच्छी आमदन अर्जित करके आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ रहे हैं। कृषक विकास संघ गुहल व रह्जोल ने इन यंत्रों एवं मशीनों से क्रमश: 3,46,816 और 2,45,700 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

 कृषक विकास संघ गुहल ने इसी आमदनी से गेहूं के थ्रैशर और अन्य कृषि यंत्रों को रखने के लिए एक सामुदायिक शैड का निर्माण भी किया है। परियोजना निदेशक ने बताया कि गुहल और रह्जोल के सभी किसान जाईका परियोजना से मिली मशीनरी का भरपूर लाभ ले रहे हैं तथा विभिन्न फसलों की बिजाई में उनका खर्चा अब काफी कम हो गया है। उन्होंने  बताया कि जाईका के तहत कृषक विकास संघों को प्रदान की गई मशीनें किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही हैं तथा इन्हें चलाना भी बहुत आसान है। कई महिला किसान भी इन मशीनों को चला रही हैं। गांव में ही ट्रैक्टर व अन्य मशीनों उपलब्ध होने पर किसान साल में कई फसलों की बिजाई करने में सक्षम हुए हैं। इससे फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।