Friday, September 25

ठाकुर ने राज्य पुलिस मुख्यालय में सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स एवं कमान केन्द्र का शुभारम्भ किया

शिमला, 25सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहाँ प्रदेश पुलिस और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया, जिसका उद्देश्य पारस्परिक विचार-विमर्श के लिए संस्थागत तन्त्र स्थापित करना है।
   श्री ठाकुर ने इस अवसर पर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, शिमला में सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स और कमान केंद्र का शुभारम्भ भी किया।  इसे कोविड-19 महामारी की तमाम बाध्यताओं के बावजूद केवल 65 दिनों की रिकाॅर्ड अवधि में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों को नई तकनीकों, अपराधों का सामयिक एवं भौगोलिक विश्लेषण, समय-समय पर होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति, यातायात प्रबंधन, ई-चालान, बीट पैट्रोलिंग प्रणाली, जोखिम एवं सुरक्षा विश्लेषण तथा साईबर न्याय संबंधी एवं साईबर सुरक्षा के बारे में अपना ज्ञानवर्धन करने की सुविधा प्रदान करना है। प्रदेश पुलिस और आईआईटी मंडी के मध्य यह सहयोग अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों, क्षमता वृद्धि पर आधारित होगा, जिसमें पुलिस अधिकारी, आईआईटी संकाय, शोधकर्ता और विद्यार्थी शामिल होंगे।
     उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आईआईटी विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली जानने और समझने का मौका मिलेगा और प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाइयों में उनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विद्यार्थी पुलिस अधिकारियों के साथ पारस्परिक चर्चा कर सकेंगे, ताकि उन्हें अपराधों से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
   मुख्यमुंत्री ने कहा कि  इससे प्रदेश पुलिस अधिकारियों विशेषकर जांच अधिकारियों को भी तकनीकी क्षेत्र में हुई उन्नति और पुलिस की व्यवहारिक कार्यप्रणाली में इसका उपयोग करने के बारे में अपनी जानकारी में वृद्धि का अवसर प्राप्त होगा। इस आपसी सहयोग के अंतर्गत पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार होगा और विशेषकर पीटीसी डरोह और राज्य पुलिस की अन्य इकाइयों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि अपने सभी घटकों के एकीकरण के साथ सीसीटीवी निगरानी मैट्रिक्स प्रणाली भविष्य सूचक पुलिस माॅडल पर केंद्रित है जो अपराध होने से पहले इसे रोकने के सिद्धांत पर कार्य करेगी। इस प्रणाली की अवधारणा अपराधों का पूर्वानुमान, अपराधियों एवं अपराध के शिकार होने वाले लोगों का पूर्वानुमान लगाने के साथ-साथ अपराध स्थलों और समय का पूर्वानुमान करना भी है।
      मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग 19 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा अपराध रोकने और अपराधियों की खोज करने, विभिन्न प्रकार की जांच प्रक्रियाओं, यातायात प्रबंधन, श्रम शक्ति के बेहतर प्रबंधन और पुलिस सेवाओं को सुधारने में बहुत सहायक हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की करीब 70 लाख जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश में 68 हजार सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाने की आवश्यकता है जिन्हें चरणबद्ध तरीके से स्थापित करने की योजना बनाई जाएगी। इससे न केवल अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी बल्कि राज्य में बेहतर यातायात प्रबंधन भी सुनिश्चित होगा।
   श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर और बद्दी पुलिस जिलों में चार कमान केंद्र प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार शेष जिलों में भी जिला स्तरीय कमान केंद्र स्थापित करने के प्रयास कर रही है। यह समय की मांग है कि पुलिस बल को आधुनिकत्म तकनीकों से लैस किया जाए ताकि स्थिति का सफलतापूर्वक सामना किया जा सके क्योंकि असामाजिक तत्व भी विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए पुलिस को तकनीक के मामले में एक कदम आगे चलना होगा।

 


ठाकुर ने जीवन दर्शन’ पुस्तक का विमोचन किया।

शिमला, 25सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य पर डाॅ. इंद्र सिंह ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन’ का विमोचन किया।   इस पुस्तक में महान विचारक और राष्ट्रवादी पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला गया है।
 मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक शोधकर्ताओं, विद्वानों और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। डाॅ. नरेश वर्मा और प्रोफेसर मनोज मेहता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ठाकुर ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए आयोजित मीडिया प्लान बैठक की अध्यक्षता की

शिमला, 25सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 अक्तूबर को अटल टन्नल रोहतांग के लोकार्पण के लिए प्रस्तावित दौरे को लेकर मीडिया प्लान बैठक की अध्यक्षता की।
    श्री ठाकुर ने इस आयोजन के सीधे प्रसारण के लिए विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया केन्द्र स्थापित किया जाए जिसमें इन्टरनेट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
    शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रासकोन सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।

 

Thursday, September 24

गुवाड़ी को एक करोड़ की लागत से बनाया जायेगा मॉडल गांव, हंसराज

चम्बा, 24सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत हिमगिरी के गुवाड़ी गांव को प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करके मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। 
    श्री हंसराज ने बुधवार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वयन की आधारशिला रखी । इस आदर्श गांव के सभी घरों का डिजाइन बेहतरीन पहाड़ी शैली में एक समान रहेगा। इसके अलावा गांव ना केवल संपर्क सड़क सुविधा से जुड़ेगा बल्कि गांव में सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी जिनमें पार्क इत्यादी सुविधा भी शामिल रहेगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में आदर्श गांव के 22 घरों के लिए 42 लाख की राशि मंज़ूर हो चुकी है। इस पूरी योजना में कन्वर्जेंस भी शामिल की जाएगी ताकि सही मायनों में ये आदर्श गांव पूरे हिमाचल के लिए एक मॉडल बन कर उभरे। 
 उन्होंने बताया कि हिमगिरी, चीह, आयल, बणतर और पंजेई पंचायतों के लिए कुछ वर्ष पूर्व शुरू की योजना लंबित थी उनका निर्माण पुनः  शुरू किया गया है। इसके निर्माण पर 2 करोड़ की लागत आएगी और  इसे मई 2022के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने चेची गांव के लिए 25 लाख की पेयजल योजना  देने की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि  2022 तक कोई भी ऐसा घर नहीं रहेगा जिसमें पीने के पानी का नल नहीं होगा। हिमगिरी में जल जीवन मिशन के तहत 1356 घरों में पेयजल नल की सुविधा मुहैया की जा रही है।
   विधानसभा उपाध्यक्ष ने  कहा कि गुवाड़ी, कलोग और चीह के लिए भी संपर्क सड़कें बहुत जल्द बनकर तैयार होंगी जिनका शिलान्यास कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में इस समय एक सौ से अधिक संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं जिनमें से कई सड़कों के निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरे भी हो जाएंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने एक बार फिर से ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सड़कों के निर्माण के लिए अपनी निजी भूमि निशुल्क उपलब्ध करने के लिए आगे आएं ताकि चुराह के सभी गांवों सड़क के नेटवर्क के साथ जुड़ कर जिला मुख्यालय और प्रदेश की अन्य मुख्य सड़कों के साथ लिंक हो सकें। उन्होंने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में 11 नई पंचायतें बनी हैंजिससे ग्रामीणों की कई तरह की दिक्कतों का समाधान होगा वहीं विकास के भी नए रास्ते इन पंचायतों के लिए खुलेंगे। चुराह के पात्र गरीब परिवारों को करीब 1700 मकानों के निर्माण के लिए विभिन्न आवास योजनाओं के तहत सहायता राशि उपलब्ध की जा चुकी है और यह क्रम जारी है।     उन्होंने कहा कि हिमगिरि क्षेत्र दंगल और बेहतरीन पहलवानों के लिए भी जाना जाता रहा है। हिमगिरि में दंगल की अपेक्षित सुविधाएं स्थापित करने के लिए 5 लाख की राशि खर्च की जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि सुखधार में बैंक की शाखा खोलने की मांग पर मामला उठाया गया था जो प्रगति पर है और आने वाले समय में जल्द ही हिमगिरि क्षेत्र में बैंक शाखा की सहूलियत भी लोगों को मिलने वाली है। 

चम्बा में कार खायी में गिरी ,एक मरा

चम्बा, 24सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में चम्बा जिला के कुंडी  में कल देर रात एक कार के खायी में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी । 
 मृतक की पहचान गाँव फटेड के मान सिंह के रूप में हुयी है । 
पुलिस सूत्रों के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार व्यक्ति सलूणी से वापिस लौट रहा था, रास्ते में कार बेकाबू होकर खायी में जा गिरी । 
घटना की सूचना पाकर पुलिस और उप प्रभागीय न्यायाधीश किरण भड़ाना दुर्घटना स्थल पर पहुंचे । शव पोस्टमार्टम के लिए चम्बा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है ।  पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।  

डीसी ने गसोता मंदिर का निरीक्षण कर परिसर के सौंदर्यीकरण पर की चर्चा



हमीरपुर, 24सितंबर(3आईन्यूज़ ) हमीरपुर उपायुकत हरिकेश मीणा ने  बुधवार गसोता मंदिर का दौरा किया । 
     श्री मीणा ने कहा कि गसोता मंदिर के आसपास के क्षेत्र को एक बड़े धार्मिक एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए एक बड़ी कार्ययोजना तैयार करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उपायुकत पिछले पंद्रह दिनों के दौरान दूसरी बार अधिकारियों संग गसोता मंदिर पहुंचे और मंदिर के सौंदर्यीकरण, पंचवटी पार्क की स्थापना और पुराने तालाब को एक बड़े स्वीमिंग पुल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को लेेकर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों तथा स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की।
  उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से गसोता को एक बड़े धार्मिक एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। पुराने तालाब को स्वीमिंग पूल में तबदील करके यहां बच्चों और युवाओं को तैराकी के लिए बेहतरीन जगह उपलब्ध करवाई जा सकती है। उन्होंने  कहा कि हमीरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के बच्चों और युवाओं को तैराकी के लिए उपयुक्त एवं सुरक्षित जगह उपलब्ध नहीं है। अक्सर बच्चे और युवा खड्डों में असुरक्षित जगहों पर नहाने चले जाते हैं और कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। गसोता में बड़ा स्वीमिंग पूल बनने से लोगों को मंदिर दर्शन के साथ-साथ तैराकी, पिकनिक और अन्य मनोरंजन के लिए अच्छी जगह मिलेगी। इससे मंदिर कमेटी और स्थानीय व्यवसायियों को भी अच्छी आय होगी। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Wednesday, September 23

गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर होंगे कई कार्यक्रम : डीसी


हमीरपुर, 23 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हमीरपुर उपायुकत हरिकेश मीणा ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर जिला में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 
   श्री मीणा ने 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि इस सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन महात्मा गांधी के सिद्धांतों, आदर्शों और विचारों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोरोना संकट के मद्देनजर ये कार्यक्रम विशेष सावधानियों एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही करवाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से महात्मा गांधी की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।  27 सितंबर को जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को वेबिनार के माध्यम से महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों से अवगत करवाया जाएगा। उपायुक्त ने उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को वेबिनार का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से अणु के स्टेडियम एवं सिंथैटिक ट्रैक पर सद्भावना दौड़ ‘रन फॉर फ्रीडम’ करवाई जाएगी।  29 सितंबर को नेहरू युवा केंद्र महात्मा गांधी के जीवन तथा आदर्शों पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाएगा, जिसमें जिला भर के युवा क्लबों के कार्यकर्ता भाग लेंगे।  30 सितंबर को भाषा एवं संस्कृति विभाग महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित ऑनलाइन लेखक संगोष्ठी आयोजित करेगा, जिसमें जिला भर के लेखक एवं साहित्यकार भाग लेंगे।
    उपायुक्त ने बताया कि एक अक्तूबर को स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता करवाई जाएगी। दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की स्मृति में जिला मुख्यालय में सुबह साढे पांच बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा उसके बाद गांधी चौक पर प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।

 

नाल्टी-ब्राहलड़ी में 24 को बंद रहेगी बिजली


हमीरपुर,23 सितंबर(3आईन्यूज़) विद्युत उपमंडल नंबर-1 हमीरपुर में लाईनों के साथ लगते पेड़ों की कांट-छांट के कार्य के चलते वीरवार 24 सितंबर को नाल्टी, टिक्कर, ब्राहलड़ी, दुधाना और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
  बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अधिशाषी अभियंता सुनील भाटिया ने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में पेड़ों की कांट-छांट वीरवार को नहीं की जाएगी। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

अटल टन्नल रोहतांग से बदलेगी लाहौल घाटी की तस्वीर, ठाकुर

 

शिमला ,23 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज लाहौल-स्पीति की तांदी पंचायत के कारगा गांव में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज लाहौल घाटी के विकास के रूपांतरण के लिए अटल टन्नल रोहतांग बनकर तैयार हो चुकी है।
श्री ठाकुर ने कि अटल टन्नल के आरम्भ होने से लाहौल घाटी में विकास और सुख समृद्धि का नया दौर आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि अटल टन्नल जहां विकास की कड़ी है वहीं दुनिया के लिए तकनीक की भी मिसाल है।उन्होंने कहा कि अटल टन्नल का सामरिक महत्व है और देश की सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि यह टन्नल लद्दाख क्षेत्र के लिए भी प्रवेश द्वार साबित होगी।उन्होंने कहा कि टन्नल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्तूबर को लाहौल आएंगे। उन्होंने कहा कि टन्नल के निर्माण से पर्यटन और कृषि गतिविधियों में जबरदस्त प्रसार होगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत अति विश्ष्टि अतिथियों के प्रवास के दौरान कोविड-19 मापदण्डों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकण्डा ने कहा कि टन्नल का निर्माण एक ऐतिहासिक निर्णय है जिससे मनाली और लेह के बीच की दूरी कम होगी और जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के विकास में सहायक सिद्ध होगी।जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य शमशेर सिंह ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रस्तुत किया और क्षेत्र में पर्यटन और शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने का आग्रह किया। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ठाकुर ने अटल टन्नल रोहतांग के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया


 शिमला ,23 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केलाॅग में  लाहौल-स्पीति की महत्वपूर्ण परियोजना अटल टन्नल रोहतांग के उद्घाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
    इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि एक लम्बे इन्तजार के बाद लाहौल घाटी के लिए अटल टन्नल बनकर तैयार हुई है, जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्तूबर, 2020 को लाहौल आएंगे।उन्होंने कहा कि अटल टन्नल सामरिक दृष्टि से राष्ट्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस सुरंग के बनने से लाहौल-स्पीति जिला के आर्थिक, सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि अटल टन्नल के निर्माण से कृषि, पर्यटन और बागवानी के क्षेत्र में व्यापक विकास योजनाएं आरम्भ की जाएंगी, जिनसे पूरे जिले की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।
    श्री ठाकुर ने कहा कि अटल टन्नल बनने से पहले लाहौल घाटी लगभग छः माह तक आवाजाही के लिए बंद रहती थी परन्तु अब लाहौल घाटी के लोगों को वर्षभर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सुरंग के निर्माण से लाहौल के लोगों का वर्षों का सपना साकार हुआ है और पूरे क्षेत्र में विकास के प्रति नये उत्साह का संचार हुआ है। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकण्डा ने आयोजन से सम्बन्धित विस्तृत रूप-रेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के अथक प्रयासों से इस सुरंग का कार्य सम्पन हो पाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने टन्नल की वन स्वीकृतियों के लिए गम्भीरता से कार्य नही किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विकास कार्यों की अनदेखी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू भी उपस्थित थे।   

 

 

 

ऊना उपायुकत के प्रयासों के चलते तीन बच्चों को मिलेगा बाल-बालिका सुरक्षा योजना का लाभ

ऊना, 23 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के ऊना उपायुकत संदीप कुमार के प्रयासों के चलते तीन बच्चों को मिलेगा बाल-बालिका सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  बाल-बालिका सुरक्षा योजना के पात्र समूर कलां निवासी तीन बच्चों के न तो जन्म प्रमाण पत्र  थे और आधार कार्ड पर भी दो बच्चों के पिता का नाम छोटू राम दर्ज था, जबकि दो बच्चों के आधार पर कर्ण शर्मा नाम था। कागजात में त्रुटियां होने तथा औपचारिकताओं में फंसे होने के चलते तीन नाबालिग निराश्रित बच्चे सरकारी योजना के लाभ से वंचित थे। बच्चों के मामा विजय कुमार ने कहा कि उपायुक्त ऊना संदीप कुमार के प्रयासों के चलते अब योजना का लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। डीसी ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने में परिवार की भरपूर मदद की तथा सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर यह मामला निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2020 को उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए मामला जनमंच में भी उठाया था और अब बाल-बालिका सुरक्षा योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस सहायता के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है।

    यह मामला ग्राम पंचायत समूर कलां का है, जहां चार निराश्रित बच्चे अपने मामा-मामी के यहां रहते हैं, इनमें से तीन बच्चे नाबालिग हैं जबकि एक लड़की की आयु 18 वर्ष है। बच्चों का घर बिलासपुर जिला के नैनादेवी विकास खंड में पड़ता है। लगभग तीन वर्ष पूर्व पिता का देहांत हो गया, जबकि मां वर्षों पहले बच्चों को छोड़कर जा चुकी है। पिता के देहांत के बाद ननिहाल में ही चारों बच्चों की परवरिश हो रही है। 
    उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि आधार कार्ड पर पिता का नाम अलग-अलग था तथा जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं थे। इसलिए सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया आरंभ की गई। सीएमओ ऊना को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया तथा उचित कार्यवाई करने के बाद तहसीलदार ने आदेश पारित किए, जिसके बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए। अब अगली प्रक्रिया आधार कार्ड में त्रुटि को दूर करने की थी। जन्म प्रमाण पत्र बनने के बाद आधार कार्ड में त्रुटि को दूर किया गया, ताकि योजना का लाभ प्रदान करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकें। अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग ने केस बनाकर प्रदेश सरकार को भेज दिया है ताकि बजट का प्रावधान हो सके और बच्चों को उनका अधिकार मिल सके।  इस संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ऊना शाम कुमार मल्होत्रा ने कहा कि बाल-बालिका सुरक्षा योजना के तहत सरकार निराश्रित बच्चों के अभिभावकों को 2300 रुपए प्रति माह प्रति बच्चा की आर्थिक सहायता देखभाल के लिए देती है। दो हजार रुपए अभिभावक के बैंक अकाउंट में जाते हैं, जबकि 300 रुपए की एफडी बच्चे के नाम पर बनाई जाती है। सरकार की यह सहायता 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक प्रदान की जाती है। 


Tuesday, September 22

अटल सुरंग रोहतांग से लाहौल-स्पीति की अर्थव्यवस्था होगी सुदृढ, दत्तात्रेय

चंडीगढ़, 22 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि अटल सुरंग रोहतांग का जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति जिले में विकास संबंधी गतिविधियों को मजबूत करने और पर्यटन की दृष्टि से व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

राज्यपाल ने यह बात आज राजभवन में राष्ट्रीय महत्व की इस सुरंग के निर्माण कार्य के संबंध में बीआरओ द्वारा हायर की गई स्ट्रैबग-एफकाॅन्स संयुक्त उद्यम कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कही।उन्होंने कहा कि यह सुरंग इस खूबसूरत घाटी में हर प्रकार के मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान होगी, जिससे लाहौल-स्पीति की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। रोहतांग दर्रे पर नवंबर और अप्रैल माह तक पूरी तरह से बर्फ से ढका होने के कारण साल में लगभग छह महीने तक बंद रहता है। इसके अलावा घाटी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी।
     श्री दत्तात्रेय ने कार्य के पूरा होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर विश्व की सबसे लंबी यह सड़क सुरंग सैन्य दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। सुरंग सशस्त्र बलों को लद्दाख तक पहुंचने में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे मनाली-रोहतांग दर्रे की सड़क लंबाई 46 किमी कम होगी।

 

 

 

 

थाना रायपुररानी (पंचकूला) से पुलिस थाना नारायणगढ़ (अंबाला) में स्थानांतरित करने की मंजूरी

चंडीगढ़, 22 सितंबर(3आईन्यूज़)  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गाँव रतौर के क्षेत्र को पुलिस थाना रायपुररानी (पंचकूला) से पुलिस थाना नारायणगढ़ (अंबाला) में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है।

यह जानकारी देते हुए आज यहाँ  एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गांव रतौर पुलिस थाना, रायपुररानी, जिला पंचकूला के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि यह गांव राजस्व जिला अंबाला के अधीन आता है।पुलिस स्टेशन रायपुररानी से संबंधित आपराधिक मामलों को जिला पंचकूला की अदालत में सूचीबद्ध किया जाता है, जबकि, इस गाँव का प्रशासन संबंधी कार्य खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, शहजादपुर, जिला अंबाला के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा, इस गाँव का राजस्व रिकॉर्ड तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला में भी है।
    उन्होंने बताया कि परिवहन की असुविधा होने की वजह से रतौर के ग्रामीणों को कमिश्नरेट पंचकुला के पुलिस थाना, रायपुर रानी की यात्रा करने में बहुत असुविधा महसूस होती है। इसलिए, जनहित तथा प्रशासनिक आधार पर आवश्यकतानुसार गांव रतौर को पुलिस स्टेशन रायपुररानी (पंचकुला) से पुलिस स्टेशन नारायणगढ़ (अंबाला) स्थानांतरित किया गया है।