Sunday, June 20

शिमला बाईपास फोरलेन परियोजना के प्रस्तावित संरेखण पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुति

शिमला , 20 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष कल शिमला बाईपास फोरलेनिंग परियोजना के अन्तर्गत कैथलीघाट से ढली सेक्शन में प्रस्तावित संरेखण (अलाइनमंेट) और शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ढली टनल के समानान्तर हाईवे टनल के निर्माण के लिए एक प्रस्तुति दी गई।       

       कैथलीघाट से ढली सेक्शन तक पांच सुरंगों की आवश्यकता है। इस फोरलेन परियोजना में भट्टाकुफर से ढली के लिए वर्तमान में प्रस्तावित ट्विन टनल/वायोडक्ट्स शहरी क्षेत्र को पूरी तरह बाईपास करेगी और इससे वन क्षेत्र तथा ढांचे कम से कम प्रभावित होंगे।
        इस अवसर पर श्री  ठाकुर ने कहा कि इस प्रस्तावित फोरलेन बाईपास से क्षेत्र के निवासियों की जिन्दगी में नगण्य प्रभाव होना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संजौली बाईपास और शहर की सड़कों से सम्पर्क के लिए प्रस्तावित ट्विन टनल से शिमला नगर के लोगों को बेहतर सम्पर्क सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि सुरंगों के निर्माण से बड़ी मात्रा में मलबा निकलता है, इसलिए भूमि के बेहतर उपयोग के लिए डंपिंग स्थलों पर स्टेडियम जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इन परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोग शीघ्र इनसे लाभान्वित हो सकें।

   उन्होंने कहा कि ढल्ली सुरंग 175 वर्ष से अधिक पुरानी है और इसकी डिजाइन की अवधि समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऊपरी शिमला क्षेत्र, मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों को जोड़ने के कारण यह सुरंग एक महत्वपूण है। सरकार ने इस सुरंग के साथ समानांतर सुरंग बनाने का निर्णय लिया है ताकि वाहनों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि 55 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस टू लेन सुरंग का निर्माण किया जाएगा और अगले साल अगस्त माह तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा।

  

 


Saturday, June 19

पद्मश्री मिल्खा सिंह का निधन

चंडीगढ़, 19जून(3आईन्यूज) पूर्व ओलंपियन पद्मश्री मिल्खा सिंह का कल देर रात पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया।वह 91 वर्ष के थे। 
   गौरतलब है कि मिल्खा सिंह को 19 मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उनकी पत्नी निर्मल कौर (85) की भी 13 जून को कोरोना से मौत हो गई  थी। 
  उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 






Friday, June 18

6.60 लाख लोगों को दी जा रही है सामाजिक सुरक्षा पेंशनःजयराम ठाकुर

शिमला,18 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है  कि राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के दो बच्चों को दी जाने वाली जन्मोत्तर अनुदान राशि को 12,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये किया है। 
    श्री ठाकुर ने कहा कि यह धनराशि जन्म के समय जन्मोत्तर अनुदान राशि और छात्रवृत्ति योजनाओं को युक्तिसंगत और एकीकृत कर सावधि जमा के रूप में दी जा रही है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी बीपीएल परिवारों की लड़कियों को उनकी शादी के समय 31,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘शगुन’ योजना भी शुरू की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी पात्र कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी प्रदान कर रही है। वर्तमान में 875 करोड़ रुपये व्यय कर 5.77 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 40,000 अतिरिक्त लाभार्थियों को कवर किया जाएगा।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से सरकार ने स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र वृद्ध महिलाओं के लिए बिना किसी आय सीमा से सामाजिक सुरक्षा के दायरे का विस्तार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 60,000 पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6.60 लाख लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत कवर किया जा रहा है, जिस पर प्रतिवर्ष 1050 करोड रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
 

वीरता में जमीनी विवाद के चलते पांच लोगों पर हमला, गांववासियों ने किया चक्का जाम

कांगडा, 18 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिला के वीरता गांववासियों ने आज चक्का जाम कर दिया। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के एक परिवार के सदस्यों ने जमीनी विवाद के चलते पांच लोगों पर तेजदार हथियार और लाठियों से हमला कर घायल कर दिया , जिसमें दो  व्यक्तियों को गंभीर हालत में  पीजीआई चंडीगढ़  रैफर किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के बाद भी कारवाई न किये जाने के विरोध में आज चक्का जाम किया गया है। 
  कांगडा पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि इस मामले में नौ आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Wednesday, June 16

शिमला, 16 जून (3आईन्यूज)  एर्नेस्ट एण्ड यंग एलएलपी चण्डीगढ़ के पार्टनर-मार्केट्स एण्ड बिजनेस डवलप्मेंट के पारस अरोड़ा ने कम्पनी की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 25 चिकित्सा ग्रेड आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किए।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस परोपकारी कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद में यह सहायक सिद्ध होगा।उद्योग आयुक्त हंस राज शर्मानिदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

          .0.

Tuesday, June 15

तिब्बती सरकार की ओर से ठाकुर को एक पत्र भेंट किया

शिमला, 15 जून(3आईनयूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को  निर्वासन तिब्बती सरकार के मुख्य प्रतिनिधि अधिकारी तेनजिन नवांग ने निर्वासन में राष्ट्रपति तिब्बती सरकार की ओर से कल  यहां एक पत्र भेंट किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में, राष्ट्रपति ने परम पावन दलाई लामा और तिब्बती लोगों को घर से दूर घर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार और उसके लोगों द्वारा प्रदान किए गए समर्थन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कार्यालय सचिव, सीआरओ, शिमला त्सेरिंग छोजोम भी उपस्थित थे।

लीची और आम की नीलामी 17-18 को

हमीरपुर, 15 जून(3आईन्यूज) उद्यान विभाग ने बडियाना स्थित फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान में तैयार लीची की फसल और फल पौधशाला दियोट तथा फल पौधशाला दियोटसिद्ध की आम की फसल की नीलामी की तिथियां तय कर दी हैं।

  विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरएल संधू ने बताया कि बडियाना में लीची की फसल की नीलामी 17 जून को सुबह 11 बजे की जाएगी। इसी दिन दोपहर एक बजे दियोट में आम की फसल की नीलामी होगी। फल पौधशाला दियोट सिद्ध में आम की फसल 18 जून को दोपहर 11 बजे नीलाम की जाएगी। उपनिदेशक ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यापारी या अन्य लोगों को लीची के लिए 500 रुपये और आम के लिए एक-एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। बोली में सफल न होने वाले व्यापारियों को यह धरोहर राशि नीलामी के तुरंत बाद वापस कर दी जाएगी। सफल बोलीदाता को फसल की आधी धनराशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। अगर वह यह धनराशि जमा नहीं करवाता है तो उसकी अग्रिम धनराशि जब्त कर दी जाएगी। उसे नीलामी की राशि का एक प्रतिशत भाग मंडी समिति ऊना के सचिव के नाम जमा करवाना होगा। फल तोड़ते समय अगर पेड़ों को कोई नुक्सान पहुंचता है तो उसकी कीमत भी ठेकेदार से वसूल की जाएगी।
  बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यापारी किसी भी दिन फसल का निरीक्षण कर सकते हैं। नीलामी से संबंधित सभी नियमों और शर्र्तों की जानकारी प्राप्त करने के लिए उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।

आईएच एम (हमीरपुर) संस्थान में नहीं ली जा रही है कोई भी अतिरिक्त फीस

हमीरपुर, 15 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन हमीरपुर में किसी भी तरह की अतिरिक्त फीस नहीं ली जा रही है।

  संस्थान के प्रधानाचार्य प्रभारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टैक्नोलॉजी द्वारा निर्धारित मानकों और संस्थान की गवर्निंग बॉडी के अनुमोदन के अनुसार ही फीस स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी संस्थान के छात्रों से कोई लैब फीस नहीं ली जा रही है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण छात्रों की हॉस्टल फीस में भी भारी कमी की गई है। इसके अलावा पांच हजार रुपये की हॉस्टल सिक्योरिटी फीस भी हॉस्टल छोडऩे के बाद छात्रों को लौटा दी जाती है। प्रधानाचार्य प्रभारी ने बताया कि कोरोना संकट के इस दौर में संस्थान प्रबंधन छात्रों को हरसंभव रियायत प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में गवर्निंग बॉडी की बैठक में भी व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।

भोरंज ब्लॉक में भी 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण जारी

भोरंज 15 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  स्वास्थ्य खंड भोरंज में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि  भोरंज खंड में उक्त आयु वर्ग के 1476 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर प्रतिदिन 100-100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

  डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों से नियमित रूप से संपर्क किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे 180 लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से होम आइसोलेशन किट भी प्रदान की गई है।


प्रकाश गुप्ता ने इन्नर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की ओर से सीएम फंड के लिए एक लाख का चैक दिया

शिमला, 15 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर को आज यहां प्रकाश गुप्ता ने इन्नर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख का चैक भेंट किया।
 मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद में यह योगदान सहायक सिद्ध होगा।
 अध्यक्ष अनिता गुप्ता, सचिव अनिता जैन, संयुक्त सचिव नेहा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रजनी सलवान और मीनू गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थी।
 

राकेश जम्वाल ने दिया कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए 3,73,043 रुपये का बैंक ड्राफ्ट

शिमला, 15 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को  सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने जिला सुन्दरनगर  लोगों और संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए 3,73,043 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया। इस अंशदान में एमएलएसएम महाविद्यालय सुन्दरनगर का 2,78,043 रुपये, सरकारी और अर्ध-सरकारी चालकों और स्वच्छता कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश का 51,000 रुपये, सुन्दरनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत वीणा के लोगों का 33,000 रुपये और सुन्दरनगर के जड़ोल के शेर-ए-पंजाब ढाबे के विजय कुमार का 11,000 रुपये का योगदान प्रमुख हैं। 

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए दानकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारी वर्गों को इस फंड में उदार अंशदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस निधि का उपयोग संकट के समय जरूरतमंदों व गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सीवर जेटिंग और लीटर पिकिंग मशीनों को रवाना किया

शिमला, 15 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला के रिज से सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत पावरग्रिड काॅरपोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड (पावरग्रिड) द्वारा नगर निगम शिमला को प्रदान की जा रही एक ट्रक माउंटेड सीवर जेटिंग मशीन और एक लिट्टर पिकिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।   

मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पावरग्रिड ने हिमाचल प्रदेश को चार विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवीज) प्रदान करने के लिए 1.98 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि वैक्यूम क्लीनर से लैस एक ट्रक माउंटिड स्वीपिंग मशीन और एक ट्रक माउंटिड कम्पैक्टर गत वर्ष दिसम्बर, 2020 में ही नगर निगम शिमला को सौंप दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि पावरग्रिड की पहल नगर निगम शिमला में स्मार्ट सिटी अधोसंरचना सृजित करने में उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह मशीनें शहर में स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी। इन आधुनिक प्रौद्योगिकीयुक्त मशीनों से विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के कठिन रास्तों में साफ-सफाई की प्रक्रिया में आसानी होगी।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौण्डल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, उपाध्यक्ष हस्तशिल्प और हथकरघा निगम संजीव कटवाल, प्रधान सचिव शहरी विकास रजनीश, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, निदेशक (कार्मिक) पावरग्रिड वी.के. सिंह, पावरग्रिड के उत्तरी क्षेत्र-प्प् के कार्यकारी निदेशक कैलाश राठौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

Monday, June 14

हमीरपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में 15-16 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर ,14 जून (3 आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में  लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते  कुछ क्षेत्रों में 15 और 16 जून को बिजली बंद रहेगी। 

   विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि 15 जून को वार्ड नंबर-4, पुलिस थाना, कृष्णा गली तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह साढे 10 बजे से सायं 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

   जबकि, 16 जून को वार्ड नंबर-2, दूरसंचार कार्यालय, अणु कलां तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी सुबह साढे 10 से सायं 4 बजे तक बिजली बंद होगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।