Friday, December 24

डीसी ने जिला पुस्तकालय में किया ई-लर्निंग सेंटर का शुभारंभ अब पाठकों को मिलेगी वाई-फाई, कंप्यूटर-प्रिंटर

हमीरपुर ,24दिसंबर(3आईन्यूज) उपायुक्त देबश्वेता बनिक के विशेष प्रयासों से जिला पुस्तकालय में आम पाठकों, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे अन्य युवाओं को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में पुस्तकालय परिसर में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के सहयोग से ई-लर्निंग सेंटर स्थापित किया गया है। उपायुक्त ने वीरवार को इस ई-लर्निंग सेंटर एवं वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया।
  उन्होंने बताया कि ई-लर्निंग सेंटर में 10 कंप्यूटर, दो प्रिंटर एवं स्कैनर तथा वाई-फाई उपकरण स्थापित किए गए हैं। देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पुस्तकों, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के अलावा अब यहां डिजिटल माध्यम से भी अध्ययन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में डिजिटल माध्यमों से सूचना के आदान-प्रदान की महत्ता को देखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने यहां ई-लर्निंग सेंटर स्थापित किया है। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत संयुक्त रूप से कंप्यूटर और प्रिंटर्स उपलब्ध करवाए हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजन काउंसिल ने ई-लर्निंग सेंटर के लिए एसी की व्यवस्था करवाई है।
  उपायुक्त ने बताया कि इसी पुस्तकालय में रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बनाए गए बुक बैंक के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पुस्तकें दान की हैं। एचजी पब्लिकेशन्स दिल्ली ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काफी पुस्तकें समर्पित की हैं।


टौणी देवी-उहल सडक़ आज रहेगी बंद

हमीरपुर 24 दिसंबर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में  सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते टौणी देवी-उहल सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 दिसंबर को बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक कोट से चौरी और लगदेवी होते हुए उहल पहुंच सकते हैं।

 इसी प्रकार उहल-अंदराल सडक़ पर भी 25 और 26 दिसंबर को यातायात बंद रहेगा। इस दौरान उहल-पौहंज-अंदराल सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 27 और 28 दिसंबर को उहल-ठाणा टिक्कर सडक़ पर भी यातायात बंद रहेगा। इस दौरान भी पौहंज सडक़ से आवाजाही की जा सकती है।


सुखराम चौधरी ने बाथू में किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ

हरोली विस के तहत 750 किसानों को मिला थ्री फेज़ कनेक्शन: सुखराम चौधरी

ऊना, 24 दिसंबर:(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश  बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कल हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत बाथू गांव के श्री गोविंद सिंह जी राजकीय उच्च विद्यालय गुरूपलाह में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस खेल महाकुंभ में बाॅलीवाल का पहला शो मैच बाथू (ए) और बाथू (बी) के बीच खेला गया। 
   श्री चौधरी ने कहा कि इस खेल महाकुंभ के दौरान क्रिकेट, कबड्डी, बास्केट्बाल, फुटबाल, बाॅलीवाल, कुश्ती व एथलैटिक्स जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुभ में प्रदेश की 2100 टीमों के लगभग 1 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को 50 लाख रुपये के इनाम दिए जाएंगे तथा हजारों प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल व ट्राफी भी दी जाएगी। 
 उन्होने कहा इस अनूठे आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भारत वर्ष का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने तथा उनकों खेल गतिविधियों के ंप्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ फिट रहने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ कार्यक्रम आरंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बडे़ बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित जा रहे हैं। यह मैदान जिम व पार्क की सुविधाओं से सुसज्जित भी होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिस पर 1 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। 
  श्री  चौधरी ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के अतंर्गत लगभग 750 किसानों को निजी नलकूपों के लिए थ्री फेज बिजली के कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शीघ्र ही 11 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना बनाने जा रही है जिससे किसान को टयूबवैल लगाने में कोई खर्चा नहीं देना पडे़गा।
इसके अतिरिक्त वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में लगभग 4 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगाई गई है। राज्य में 3.5 लाख से अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए गए हैं।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विस के ग्रामीण खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाये जा रहे है। इसी के तहत हरोली विस में स्टेडियमों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ग्राम पंचायत बढे़ड़ा में 1.10 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहे स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है।
इस अवसर पर सुमित शर्मा ने उपस्थित लोगों को खेल महाकुंभ बारे विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। 
इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा कमल सैणी ने बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ऊर्जा मंत्री ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हज़ार रूपये देने की घोषणा भी की।

पक्के रास्तों और रोपवे से जुडे़ेंगे सोलहसिंगी धार के किले - वीरेन्द्र कंवर

ऊना, 24 दिसंबर (3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने होटल सीराॅक के समीप गोविन्द सागर झील मेें वाटर स्पोट्स गतिविधियों का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि जिला के पूर्व उपायुक्त राकेश प्रजापति के कार्यकाल के दौरान कुटलैहड़ में पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से कुटलैहड़ पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया था। इस समिति के द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम है कि आज कुटलैहड़ क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का शुभारंभ हुआ है। 

उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विस को पर्यटन की दृष्टि से एक अलग पहचान दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोविन्दसागर झील में वाटर स्पोट्स के शुरु होने से अभी तक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से लगभग सौ लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने बताया कि घरवासड़ा से पैराग्लाईडिंग का ट्रायल सफल रहा है और यहां से पैराग्लाईडिंग की उडानें भरने को मंजूरी मिल गई है जो अंदरौली में शिव मंदिर के पास लैंड करेंगी। उन्होंने बताया कि अघलोर में 3 करोड़ की लागत से हैलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, इससे भी आने वाले समय में कुटलैहड़ पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा अंदरौली में 15 करोड़ रुपये से पार्क बनाया जाएगा तथा घरवासड़ा मे वन विभाग का रेस्ट हाउस बनाया गया है। 

   वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि खुरवाईं में फिश अक्योरियम खोला जाएगा और घरवासड़ा से परोईयां और कोट से सोलह सिंगी धार ट्रेकिंग रुट्स को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलहसिंगी धार के एतिहासिक किलों के रास्तों को पक्का किया जाएगा और यहां रोपवे विकसित करने की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो एक बार कुटलैहड़ आए, तो फिर वह यहां बार बार आए और अन्य लोगों को भी यहां आने के लिए प्रेरित करे। 

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चुल्हड़ी को टेक-ऑफ तथा अंदरौली को लैंडिंग साइट के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है। पर्यटन विभाग ने इस संबंध में जारी कर दी है। कंवर ने कहा कि पर्यटन विभाग की अनुमति मिलने से अब यहां पर व्यावसायिक स्तर पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियां की जा सकेंगी, जिससे क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा दूर-दूर से पर्यटक यहां पर पैराग्लाइडिंग करने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

कंवर ने कहा कि विलुप्त होती लोक कला, हस्तशिल्प व लोक संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण के लिए वोकल फोर लोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सोमभद्रा ब्रांड के तहत विक्रय किया जा रहा है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।



हमीरपुर में 5 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर में 5 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर ,24 दिसंबर(3,आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  हमीरपुर जिला में वीरवार को 5 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 338 सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 पॉजीटिव निकले।

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट वीरवार को प्राप्त हुई। इन सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमीक्रोन की आशंका को देखते हुए सभी लोग ऐहतियात बरतें। मास्क का प्रयोग करें तथा हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें तथा आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।

नालागढ़ में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

नालागढ़,24 दिसंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में नालागढ़ के दत्तोवाल में शिव मंदिर के पास देर रात एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई ।     
 दोनों युवक बनसाई गांव के रहने वाले थे। 
  पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजे  हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 
नालागढ़ के तहसीलदार रिशव शर्मा ने मृतकों के परिजनों   को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है और  4-4 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है। 

Thursday, December 23

लुधियाना के कोर्ट परिसर में बम धमाका , एक व्यक्ति की मौत ,पांच घायल

लुधियाना,23  दिसंबर(3 आईन्यूज) पंजाब के लुधियाना में आज दोपहर  लुधियाना के कोर्ट परिसर में बम धमाका हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुए है।
   घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया  गया है। 
  पुलिस ने आशंका जताई है बाथरूम में  मिले  शव का सिर और टांगें दोनों उड़ चुकी हैं, हो सकता है  कि वह यहां बम लगाने आया था और खुद धमाके में  मारा गया।
  घायलों की पहचान संदीप कौर (31) रायकोट, शरणजीत कौर (25) जमालपुर लुधियाना, मनीश कुमार(32) वृंदावन रोड लुधियाना और कृष्ण खन्ना (75) वासी फेस वन दुगरी और कुलदीप सिंह मंड के रूप में की गई है। 

कुलपति ने सरदार पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

मंडी, 23दिसंबर,(3 आईन्यूज )सरदार पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मण्डी के कुलपति डाॅ. सी.एल. चन्दन ने आज मण्डी में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की और इस विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय मण्डी और अन्य जिलों के युवाओं को उनके घरों के निकट गुणात्मक और उच्चतर शिक्षा प्रदान करेगा। राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से विद्यार्थियों की लम्बे समय से चल रही मांग को पूर्ण किया गया है। वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं की आवश्यकताओं के प्रति सजग है और उन्हें पूरा करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
 इस अवसर पर प्रो. अनुपमा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

पुंग में हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा का उदघाटन किया सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी में पशु औषधालय खोलने की घोषणा की

मंडी,  23 दिसंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के राजकीय नागरिक अस्पताल सुन्दरनगर में 1.50 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित 500 एलपीएम क्षमता वाले प्रैशर स्विंग एब्जाॅप्र्शन प्लांट (पीएसए) का उदघाटन किया।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली कांगे्रस सरकार ने सुन्दरनगर क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में केवल बड़े-बड़े दावे किए गए हैं, परन्तु वास्तविकता में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर व्यक्ति का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड आरम्भ होने के समय केवल दो पीएसए प्लांट थे जबकि आज प्रदेश के विभिन्न भागों में 41 पीएसए प्लांट कार्यशील हैं।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम और मजबूत नेतृत्व में देशभर में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने राज्य की पात्र आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिला कुल्लू के मलाणा और जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल जैसे दूर दराज के क्षेत्रों में हैलीकाॅप्टर की विशेष उड़ानों के संचालन के माध्यम से टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महामारी के दौरान प्रभावी प्रबन्धन सुनिश्चित किया और प्रदेश सरकार की इस पहल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य पात्र आयु वर्ग के लोगों की पहली खुराक सुनिश्चित करने में अग्रणी रहा और अब सभी पात्र लोगों के दूसरी डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से इस संवेदनशील मुददे का राजनीतिकरण करने से परहेज करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग कांग्रेस के नेताओं के झूठ से भलीभांति परिचित है।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इस महीने की 27 तारीख को अपने वर्तमान कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण करेगी और इस कार्यक्रम में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य के लिए 11,300 करोड़ रुपये की चार विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने का आग्रह किया।
 
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर प्रदेश के किसानों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के कृषक वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के कुछ प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी में एक पशु औषधालय खोलने की घोषणा भी की।
 
इसके पश्चात सुन्दरनगर के पुंग में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की 266वीं शाखा का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रभावशाली कुशल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरण में 25 प्रतिशत की भागीदारी है। उन्होंने बैंक के अध्यक्ष उदय चन्द्र और बैंक के अन्य सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की।  
 
सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्हांेने सुन्दरनगर नागरिक अस्पताल के लिए पीएसए प्लांट समर्पित करने और इसकी क्षमता 150 बिस्तरों तक बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर शहर के लिए 25 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना शीघ्र ही पूर्ण होने वाली है और अगले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री द्वारा इसे क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीआरएफ के अन्तर्गत सलापड़-ततापानी सड़क के लिए 295 करोड़ रुपये स्वीकृति किए गए है, जो मुख्यमंत्री की विकास के प्रति प्रतिबद्धता और संकल्प को दर्शता है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को भी विस्तार से बताया।
 

ठाकुर ने प्रधानमंत्री के दौरे से सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की

शिमला,23 दिसंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महीने की 27 तारीख को प्रस्तावित मण्डी दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
   मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उनके जलपान के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए। उन्होंने जिला पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
 जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि इस विशाल आयोजन के कारण आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े। उन्होंने राज्य के विभिन्न भागों से बसों में आने वाले लोगों के लिए जलपान के समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को लाने वाली प्रत्येक बस में एक सम्पर्क अधिकारी की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सभी लाभार्थी समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचे।
 परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को रैली स्थल तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

फरीदाबाद में आमिक्रोन का पहला मामला

फरीदाबाद, 23 दिसंबर(3आईन्यूज) हरियाणा के फरीदाबाद में आमोक्रोन  का एक मामला आया है। 
   मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनाडा से लौटी युवती में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है. बता दें कि वह कनाडा से लौटी है।
  सिविल सर्जन डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि युवती की जांच के बाद ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। वहीं युवती  के  संपर्क में आए दो लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी सांझा की है। 

Wednesday, December 22

ठाकुर ने कुल्लू में ईट राइट मेले का शुभारम्भ किया

कुल्लू, 22 दिसंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के      मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ‘ईट राइट’ मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर, 2021 को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मण्डी में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
     श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसम्बर को मण्डी में 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली स्थल से 2082 करोड़ रुपये लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 6,700 करोड़ रुपये की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊॅचे रेणुका जी बांध का शिलान्यास भी करेंगे।
   उन्होने  कहा कि प्रधानमंत्री सतलुज नदी के किनारे शिमला व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजना, हमीरपुर में 688 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है।
 मुख्यमंत्री ने ईट राइट मेले कुल्लू के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सन्तुलित आहार बहुत आवश्यक होता है। सन्तुलित भोजन ग्रहण करने से ही स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 78 विकास खण्डों में 18,925 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छः माह से छः वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों को बाल पोषाहार टाॅप-अप योजना जो राज्य संचालित योजना है के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण अभियान के तहत हर माह एक व 15 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
 

ठाकुर ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया

शिमला,22 दिसंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महीने की 27 तारीख को मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के आयोजन स्थल पड्डल मैदान का दौरा किया।
 मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।