Sunday, January 2

मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने 41 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास किए

  मनाली, 02 जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मनाली के प्रसिद्व हिडिम्बा मंदिर में पूजा अर्चना करके, परिधि गृह मनाली से कार्निवल परेड को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र स्तरीय पांच दिवसीय विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया।

 
  श्री ठाकुर ने इसके बाद लगभग 41 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए और राज्य स्तरीय स्वर्णिम वन महोत्सव का उदघाटन किया।
     उन्होंने 16.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रामशीला उच्च मार्ग से भेखली-जिन्दौड़-ब्यासर सड़क, 3.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरनी-शलीण सड़क, 1.78 करोड़ रुपये की लागत से हरीपुर नाला पर निर्मित पुल, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्व खेल संस्थान मनाली के आर्टिफिशियल राॅक क्लाईबिग वाॅल तथा 50 लाख रुपये की लागत से बने वन परिक्षेत्र कार्यालय मनाली का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नेचर पार्क ब्यास-बिहाल तथा 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वर्णिम वाटिका कोठी का लोकार्पण तथा 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हामटा-छिक्का वन निरीक्षण मार्ग का शिलान्यास, 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनौरा नाला पर जीप योग्य पुल तथा 12 करोड़ रुपये से बाहंग में ब्यास नदी पर बस योग्य पुल का शिलान्यास भी किया।
 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मनु रंगशाला में दीप प्रज्ज्वलित करके शरद उत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।  
  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर महिला मंडलों, विभिन्न विभागों, संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों का अवलोकन भी किया। झांकियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राचीन विरासत, मान्यताओं, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड संक्रमण से बचाव, टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक खेती आदि विषयों का संदेश दिया गया।
 
उन्होंने काथी नाला पर पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये, ग्राहण गांव में बनने वाले पुल के लिए 1.22 करोड़ रुपये, राजकीय उच्च विद्यालय जिन्दौड़ को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा माध्यमिक पाठशाला मेहा को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने विंटर कार्निवल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
 
उन्होंने यूरोप के माॅनटेनिगरो में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने पर मनाली की आंचल ठाकुर को सम्मानित भी किया।
 
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित होने वाला शरद उत्सव पर्यटन, व्यापार, पारम्परिक मान्यताओं व समृद्व संस्कृति के संरक्षण के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है। उत्सव के माध्यम से विभिन्न राज्य के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सशक्त मंच उपलब्ध होता है।
 

 

 

Saturday, January 1

भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत भिवानी, 01जनवरी (3आईन्यूज ) हरियाणा में भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में आज पहाड़ खिसकने सेमलबे में दबकर चार

 भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत
भिवानी,  01जनवरी (3आईन्यूज ) हरियाणा में  भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में आज पहाड़ खिसकने से मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है। 
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि चार लोगों की मौत हुई है, उनके शव मलबे से निकाले गए हैं। 
  प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है । गाजियाबाद से एनडीआरएफ की मधुबन से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है । 

ठाकुर ने मार्लब्रो हाउस में प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया

शिमला,  एक जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज छोटा शिमला के मार्लब्रो हाउस में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार अनुसूचित जाति के हितों की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति राज्य आयोग का गठन किया गया है।
 मुख्यमंत्री ने भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ. भीम राव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि डाॅ. अम्बेडकर ने न केवल भारत को विश्व का सबसे विस्तृत संविधान दिया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित किया।
 जय राम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि आयोग के सुचारू काम-काज के लिए सरकार कर्मचारी और पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग के सदस्यों का भी शीघ्र ही मनोनयन कर लिया जाएगा ताकि आयोग सुचारू रूप से कार्य कर सके।
 इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा संविधान नागरिकों को समान अधिकारों का विश्वास दिलाता है।
 हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने आयोग के नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
 पूर्व मंत्री आर.डी. कश्यप व सिंघी राम, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की निदेशक राखी काहलों, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, पुलिस अधीक्षक मोनिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

पीएम-किसान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 9.68 लाख पात्र किसानों को 1537 करोड़ रुपये की राशि जारीः जय राम ठाकुर

 शिमला,एक जनवरी (3आईन्यूज ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अन्तर्गत देश के 10.09 करोड़ किसान परिवारों को दसवीं किस्त के रूप में 20,946 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ जारी किए।
 कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14.04 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी की, जिससे 1.24 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी शिमला से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।
 इसके उपरांत, पत्रकारों से बातचीत में जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना प्रारम्भ की गई थी, जिसके अन्तर्गत लघु एवं सीमान्त किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का कुल योगदान 13.62 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 88 प्रतिशत लघु एवं सीमान्त किसान हैं। प्रदेश में 31 दिसम्बर, 2021 तक इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत 9.68 लाख पात्र किसानों को 1537 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 107 किसान उत्पादक संगठन हैं, जिनके 15 हजार सदस्य हैं। यह किसान उत्पादक संगठन राज्य में विभिन्न कृषि एवं सहायक गतिविधियों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज प्रदेश के सात किसान उत्पादक संगठनों को 16.72 लाख रुपये की इक्विटी ग्रांट जारी की है।
 

जयराम ठाकुर को लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे

शिमला, एक जनवरी (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज नववर्ष के अवसर पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न राज्यों के मंत्रियों, प्रदेश मंत्रिमण्डल के सहयोगियों, विधानसभा सदस्यों, विभिन्न निगमों और बोर्डों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, नगर निगम शिमला की महापौर, उप महापौर व निगम के पार्षदों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।
    मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ओक ओवर में प्रातःकाल से ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शुभाकामना देने पहुंचे और बाद में उनके कार्यालय में भी लोगों ने पहुंचकर नववर्ष की शुभाकामनाएं दीं।
 

ठाकुर ने (हिमफेड) का कैलेंडर जारी किया

शिमला, एक जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल यहां हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता फेडरेशन लिमिटेड (हिमफेड) का कैलेंडर जारी किया।
 हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कैलेंडर जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रदेश सरकार के चार वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए बधाई भी दी।
 इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन की किसान हैंडबुक और कैलेंडर भी जारी किया। 
इस अवसर पर डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के उप-कुलपति भी उपस्थित थे।
 

धुंध:करनाल में कार बिजली के खंभे से टकराई ,दो युवकों की मौत करनाल,एक जनवरी(3आईन्यूज) हरियाणा के करनाल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज घने कोहरे के कारण एक कार के बिजली के खंभे से टकराने

धुंध:करनाल में कार बिजली के खंभे से टकराई ,दो युवकों की मौत 
करनाल,एक जनवरी(3आईन्यूज)  हरियाणा के करनाल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज घने कोहरे के कारण एक कार के बिजली के खंभे से टकराने से कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। 
  मृतकों की पहचान टीकरी गांव के शुभम और वसंत विहार निवासी अजय के रूप में की गई है। 
 पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत कटडा,(जम्मू) 01जनवरी (3आईन्यूज ) वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में  12  श्रद्धालुओं की मौत
कटडा,(जम्मू) 01जनवरी (3आईन्यूज ) वैष्णो देवी मंदिर में शुक्रवार देर रात हुई भगदड़ में  12श्रद्धालुओं  की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गये ।
मृतकों में से  आठ लोगों की शिनाख़्त धीरज कुमार (25)  जम्मू-कश्मीर ,श्वेता सिंह (35) गाजियाबाद ,धरमवीर सिंह सहारनपुर , विनीत कुमार  सहारनपुर, डा. अर्जुन प्रताप सिंह गोरखपुर , विनय कुमार (24) दिल्ली ,सोनू पांडे दिल्ली ,ममता निवासी हरियाणा  के रुप में की गई है। 
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कुछ युवकों के बीच बहस के बाद धक्कामुक्की हुई फिर भगदड़ मच गई। 
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर  दुख प्रकट किया है और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख  और घायलों को 50 हजार रुपये की राहत देने की घोषणा की । जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2  लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।

ऊना में मार्बल के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

ऊना,01 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में आज एक ट्रक से  मार्बल उतारते समय पांच मजदूर मार्बल के नीचे दब गए जिससे दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 
मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ के शिवा और समस्‍तीपुर बिहार के शंकर के  रूप में की गई है। 
घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां से एक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।
 ऊना एएसपी विनोद धीमान ने हादसे की पुष्टि की है। 


 

चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन की दो डोज न लगाने वालों पर प्रशासन ने की खख्ती

चंडीगढ़ , 01जनवरी(3 आईन्यूज )केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन की दो डोज न लगाने वालों पर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने पर पाबंदी लगा दी है। 
  प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के  बाद एहतियात के तौर पर शहर में  सख्ती कर  दी है। 
 आदेश के अनुसार जिन लोगों को वैक्सीन की  दो डोज नहीं लगी है,उनको  होटल, क्लब, मॉल, शॉपिंग माल और सिनेमा हाल में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नियमों का उल्लघंन करने पर  होटल, क्लब, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स और सिनेमा हाल के मालिकों पर 5 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। 
 आदेश के अनुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम के अतिरिक्त, जिला उपायुक्त डीसी द्वारा तैनात अधिकारियों को चालान करने का अधिकार होगा।
  इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रवेश मिलेगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों दूसरी डोज लगाई हो। 
   इसके अलावा नये वायरस आमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने शादी समारोह और अन्य  समारोह में  300 लोगो के आने की अनुमति दी है,जबकि बैंक्वेट हॉल और होटल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने और उसमें दोनों डोज वाले लोगों को आने की अनुमति होगी। 

नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी चालक की मौत

बिलासपुर, 01 जनवरी(3आईन्यूज)   हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के थाना घुमारवीं के तहत  नसवाल गांव में कल  कार ने  स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे  स्कूटी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
   मृतक की पहचान सुसनाल गांव के दिनेश कुमार (36) के रूप में की गई है। 
  पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब 
दिनेश सुसनाल से घुमारवीं की तरफ आ रहा था, रास्ते में नसवाल के पास सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक शराब के नशे में धुत  था। 
थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। 
 पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

Thursday, December 30

मुख्यमंत्री ने पैरा-खेल राज्य चैपिंयनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी

धर्मशाला,  30दिसंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशााला में आयोजित छठी हिमाचल प्रदेश पैरा-खेल राज्य चैपिंयनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विशेष रूप से सक्षम सात खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 14 मेडल प्राप्त किए हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं और प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरा-खेल राज्य चैपिंयनशिप दिव्यांग खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बेहतर मंच है और इससे अन्य प्रतिभागियों को भी ऐसे ही आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।

ठाकुर ने दिल्ली में टैक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की।

शिमला/ नईदिल्ली, 30 दिसंबर(3 आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामलें, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और टैक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की।
 यह एक शिष्टाचार भेंट थी।