जय राम ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि पुष्कर सिंह धामी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री आज देहरादून में व्यक्तिगत रूप से पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शहीद जवानों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया ।
शिमला , 23 मार्च ( 3आई न्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति सचेत हैं जिसके लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई है।
श्री ठाकुर ने कल राज्य वन्यप्राणी बोर्ड की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबद्ध विभागों में समन्वय सुनिश्चित कर सभी विकासात्मक परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी परियोजनाओं की भी योजना बनाई जानी चाहिए जिन्हें पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि मेगा वाइल्ड लाइफ प्रोजेक्टस तैयार करने का भी प्रयास किया जाना चाहिए, जिन्हें केंद्रीय वित्त पोषण के लिए भेजा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वन्य जीवों का संरक्षण महत्त्वपूर्ण है, लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वन्यप्राणी क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मामलों के विकास कार्य बाधित न हों। उन्होंने अधिकारियों को थुनाग-पजूत-लंबासफर-चिलमगढ़-शिकारीदेवी से प्रस्तावित सड़क निर्माण के लिए समयबद्ध स्वीकृति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दुर्लभ हिमालयी प्रजातियों के पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए ठोस योजना बनाए जाने पर भी बल दिया।
बैठक में मैसर्स प्रीमियर अल्कोबेव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कांगड़ा जिले के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में ग्रेन बेसड डिस्टिलरी और सह-उत्पादन बिजली संयंत्र के विस्तार के मामले को राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड को अनुशंसित संस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया।
बोर्ड ने रकछम-छितकुल वन्यप्राणी अभयारण्य के भीतर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नगासति में हेलीपैड के निर्माण के लिए 0.0375 हेक्टेयर वन भूमि के डाइवर्जन और इसे राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड को अनुशंसित करने की मंजूरी दी ।
नौकरी के लिए किसी की सिफारिश न करें, इससे योग्य लोगों का हक छीनता है - भगवंत मान
चंडीगढ़ , 20मार्च (3आई न्यूज़ ) पंजाब में आम आदमी पार्टी(आप) सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद रविवार को आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं पार्टी के पंजाब में सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब के अपने सभी विधायकों के साथ मीटिंग की। श्री केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुए और विधायकों को संबोधित कर पार्टी के उद्देश्य व काम करने के तौर-तरीके बताए। आप विधायकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने जनता का काम करना तो दूर, अभी तक अपने नए मुख्यमंत्री भी नहीं बना पायी है। हमारे भगवंत मान साहब मुख्यमंत्री भी बन गए और लोगों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले भी किए हैं। मान साहब ने पिछले तीन दिनों में पंजाब की जनता के लिए जबर्दस्त काम किया है। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पंजाब के युवाओं के लिए 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा की है, इससे लोगों में अच्छाई की उम्मीद जगी है।
उन्होंने कहा सभी विधायकों और मंत्रियों को बधाई नहीं, शुभकामनाएं दे रहा हूं, ताकि वे पूरी लगन-मेहनत से जनता की सेवा कर सके और उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतर सकें। मंत्रिमंडल विस्तार में कई वरिष्ठ विधायकों के मंत्री नहीं बनने पर केजरीवाल ने कहा कि जो भी विधायक मंत्री नहीं बन पाए हैं वे अपने आपको कम न समझें। वे सब मेरे लिए खास हैं। पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के 92 हीरे को जीताकर विधानसभा भेजा है। पद के लालच में न पड़ें। अपने क्षेत्र की जनता के लिए इतना अच्छा काम करें कि जनता खुद आपको प्यार और प्रतिष्ठा दे।
केजरीवाल ने विधायकों से पुलिस-पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा कि लोगों का काम करवाने के लिए डीसी दफ्तर जरूर जाएं, लेकिन ट्रांसफर-पोस्टिंग के काम के लिए नहीं। अगर किसी ने भी ऐसा किया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता है, या आपकी बात नहीं सुनता है तो उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दें। मुख्यमंत्री उसपर कार्रवाई करेंगे या ट्रांसफर करेंगे। पिछली सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिग के माध्यम से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हमें उसे खत्म कर सिस्टम को सही बनाना है। अगर कोई विधायक-मंत्री ने अपना टारगेट पूरा नहीं किया तो उसे पूरा करने के लिए और मौका देंगे, लेकिन अगर भ्रष्टाचार किया तो कोई मौका नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जनता ने हमें जो प्रचंड बहुमत दिया है उसका उपयोग हमें लोगों की भलाई के लिए करना है। हमें लोगों ने काम करने के लिए चुना है। पंजाब के लोग कांग्रेस-अकाली-भाजपा के भ्रष्टाचार और माफिया शासन से तंग आ चुके थे। इसीलिए रिवाईती पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गजों को लोगों ने हरा दिया और हमारे साधारण उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताया। हमें इस जीत के मायने समझ कर लोगों के लिए काम करना है और पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाना है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें अपने दुख-दर्द दूर करने के लिए मुख्यमंत्री बनाया है और हरे रंग की कलम सौंपी है। हमने पहले दिन ही उस हरे रंग की कलम का इस्तेमाल बेरोजगार नौजवानों की तकलीफ दूर करने के लिए किया है। आगे भी इस कलम का इस्तेमाल लोगों की रोजी-रोटी और सुख-सुविधा के लिए करेंगे। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में जो 25000 सरकारी नौकरी की घोषणा हमने की है, उसका नोटिफिकेशन 25 दिनों के भीतर जारी कर देंगे। मान ने सभी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि नौकरी के लिए किसी की भी गलत सिफारिश न करें, इससे योग्य नौजवानों का हक छीनता है। हो सकता है ऐसे हजारों योग्य लोग होंगे जिनकी पहुंच आप तक नहीं हो, लेकिन वे नौकरी की योग्यता रखते हों। इसलिए सही के लिए सिफारिश करें, गलत के लिए नहीं। हमारी सरकार लोगों का हक दिलाने के लिए बनी है, हक छीनने के लिए नहीं।
श्री मान ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में आप विधायकों के काम का सर्वे कराया जाता है। जिन विधायकों की सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आती है, उन सबकी टिकट काट दी जाती है। 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसे 22 विधायकों की टिकट काट दी गई। पंजाब के विधायकों के काम का भी सर्वे कराए जाएंगे। इसलिए सभी विधायक अपने हलके में एक स्थायी कार्यालय खोलें और वहां मौजूद रहें। लोगों की समस्याएं सुनें और समय पर उसका समाधान करने की कोशिश करें। मिलने के लिए जो समय लोगों को दें, हर हाल में उस समय पर वहां मौजूद रहें। खुद के समय की कीमत समझें और लोगों के समय की भी कद्र करें। अगर अगली बार अपनी सीट पक्की करनी है तो लोगों के काम पक्के करने होंगे। हमेशा क्षेत्र में रहना होगा और लोगों की समस्याएं सुननी होंगी।
राज्यपाल आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय के समीप डीवाईएसएस स्टेडियम में आयोजित की जा रही अखिल भारतीय अन्तर-विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री आर्लेकर ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने खेलों के विकास में अपना सराहनीय योगदान दिया है। पहले हम खेलों में केवल भाग लेने की सोचते थे, लेकिन आज जीत की सोच के साथ आगे आते हैं और यह एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने कहा कि यह भावना खिलाड़ियों में हमेशा रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि साथ चलना अच्छी शुरुआत है और मिल कर कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का वातावरण मुझे घर का एहसास करवाता है और यहां के लोगों का आतिथ्य-सत्कार सभी को प्रभावित करता है।
इससे पहले, राज्यपाल ने देश भर से आईं 43 विश्वविद्यालयों की 600 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने राज्यपाल का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये की घोषणा करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य एवं खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय मूल्य आधारित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा हमारा आदर्श युवाओं में कौशल को प्रोत्साहन देते हुए इसे और निखारना है। उन्होंने नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए राज्यपाल का आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।