ऊना, 08अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में नाबालिका की हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी आसिफ मोहम्मद उर्फ हनी को गिरफ्तार किया है। वह अंब के ही वार्ड नंबर 3 में रहता है और अखबार बांटने का काम करता है और वह प्राची से एकतरफा प्यार करता था।
ऊना पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पांच अप्रैल दोपहर अंब उपमंडल के प्रतापनगर में प्राची (15)के घर पहुंचा जब उसके माता-पिता डयूटी पर थे। आरोपी ने प्राची को प्रपोज किया जिस पर प्राची ने उसे लताड़ लगाई और कहा कि वह इसकी शिकायत करेगी।
इसी दौरान आरोपी ने प्राची की गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
आरोपी को आज जब अदालत ले जाया जा रहा था तब लोगों ने उसकी पिटाई करने की कोशिश की। वहीं वकीलों की एसोसिएशन ने हत्यारे का केस लडने से मना किया है।