Thursday, September 10

कृष्णानगर और हीरानगर में 11 सितम्बर बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर, 10 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के विद्युत उपमंडल हमीरपुर-2 में कृष्णानगर और हीरानगर की लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते इन लाईनों के तहत आने वाले क्षेत्रों में 11 सितंबर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
     बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हमीरपुर में 9 पुलिस कर्मचारियों सहित 23 लोग कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर, 10 सितंबर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 9 पुलिस कर्मचारियों सहित कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया  9 पुलिस कर्मचारियों में एक महिला भी शामिल है।संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण समताना क्षेत्र के गांव संघारी के 6 लोग पाॅजीटिव निकले हैं, जिनमें एक व्यक्ति (42) महिला(39) एक किशोर ( 17) एक व्यक्ति(55) एक बुजर्ग महिला ( 63)और एक किशोरी (15)शामिल है। जौड़े अंब क्षेत्र के गांव बडितर में हरिद्वार से आए एक युवक ( 29) मुंडखर के गांव समकड़ी के युवक ( 22) कोरोना संक्रमित पाए गए।   बद्दी से लौटा भोरंज के गांव बलोखर का  व्यक्ति(40) भटिंडा से आई गांव झनिक्कर की महिला(35) जालंधर से आया टौणी देवी के गांव छत्रैल का व्यक्ति(37) और बिहार से आया एक क्रशर यूनिट का  24 वर्षीय कामगार भी संक्रमित पाया गया है। इनके अलावा गांव मैहरे के से एक व्यक्ति (41) और गलोड़ के गांव बुढवीं का व्यक्ति (32)संक्रमित पाया गया ।
  उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात को प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार 3 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं, जिनमें हमीरपुर तहसील के गांव ललीण की महिला(29), गांव दुधन का  युवक (28)और टौणी देवी तहसील के गांव पटनौण का व्यक्ति(40) शामिल है। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर उपचाराधीन थे। अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका केंद्रीय स्थान पर: राज्यपाल

शिमला ,10सितम्बर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में विवेकानंद ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा ‘यूथ की बात’ ई-डायलाॅग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका केंद्रीय स्थान पर होती है। जो देश सही दिशा में अपने युवाओं का उपयोग करते हैं, वे अधिक विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण तीन प्रमुख तत्व हैं जो एक राष्ट्र की प्रगति की दिशा में योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है। यहां की 62.5 प्रतिशत जनसंख्या 15-59 वर्ष की आयु वर्ग में है जो वर्ष 2036 तक 65 प्रतिशत हो जाएगी। वर्ष 2020 तक चीन और अमेरिका में औसत आयु 37 वर्ष, पश्चिमी यूरोप में 45 वर्ष और जापान में 49 वर्ष होगी जबकि भारत में औसत आयु सिर्फ 28 वर्ष होगी। उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकीय लाभांश का राष्ट्र निर्माण में पूरी तरह से तभी सार्थक उपयोग कर सकते हैं जब भारत अपनी जनसंख्या को सार्वभौमिक गुणवत्ता और तकनीकी कौशल की शिक्षा देने में और विश्व की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास करने में सक्षम होगा।
      श्री दत्तात्रेय ने कहा कि यह वह समय है जब सार्वभौमिक छवि के साथ एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्धता की जरूरत है और यह तभी संभव है जब इसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 2014 में एक नई राष्ट्रीय युवा नीति को वैश्वीकरण और सूचना, संचार और प्रौद्योगिकी क्रांति की विश्वव्यापी परिस्थितियों के तहत अपनाया गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार युवाओं को उनकी पूर्ण क्षमता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना, और उनके माध्यम से भारत को राष्ट्रों के समुदाय में अपना सही स्थान खोजने में सक्षम बनाना है। भारत सरकार का मानना है कि युवाओं को ‘एक्टिव ड्राईवर’ होना चाहिए, न कि केवल विकास के ‘पैसिव रेसिपियंट’। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 इस दिशा मेें कारगर सिद्ध होगी।
 इससे पूर्व, यूथ आफ इंण्डिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल ने राज्यपाल का स्वागत किया।
 विवेकानंद ग्लोबल फाउंडेशन के संस्थापक श्री शंकर ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

Wednesday, September 9

कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 25वें स्थान पर , ठाकुर

वैल में बैठकर कांग्रेस ने बजाई ताली..ठाकुर ने ली चुटकी कि ..अगले जन्म भी ताली बजाते हुए ही आएं
शिमला ,09 सितम्बर (3आईन्यूज ) हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सदन में कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 25वें स्थान पर है।
   श्री ठाकुर ने आज नियम 67 पर हुई चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि कांग्रेस शासित 15 लाख की आबादी वाले पुड्डुचेरी में कोरोना से  संक्रमित 17,749 मामले आए हैं। सदन की चर्चा में पक्ष के 13 और विपक्ष के 15 विधायकों ने  भाग लिया। उन्होंने कहा कि पडोसी राज्य पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या के  मुकाबले प्रदेश में मृत्युदर बहुत कम है।  
      मुख्यमंत्री ने  कांग्रेस विधायकों के वैल में बैठकर ताली बजाने पर चुटकी लेते  हुए  कहा कि ..आप अगले जन्म भी ताली बजाते हुए ही आएं। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर और स्वास्थ्य निदेशक ऑडियो मामले की जांच चल रही है। प्रदेश सचिवालय सैनिटाइजर मामले में एक भी रुपए की पेमैंट नहीं हुई है। 
       श्री ठाकुर ने कहा कि वैंटिलेटर मामले को लेकर कांग्रेस ने  राज्यपाल से शिकायत की लेकिन वह गुमनाम पत्र झूठा निकला और केंद्रीय अन्बेषण ब्यूरो ने आरोपी को गिरफ्तार किया । 

पंजाब में आज 2137 नए मामले

चंडीगढ़,09 सितम्बर(3 आईन्यूज़) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2137 नए मामले आये हैं।  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार लुधियाना से 240, जालंधर 210,पटियाला 159,अमृतसर  311,एसएएस नगर 319,  
संगरूर 57, बठिंडा 130 ,गुरदासपुर 173 ,फिरोज़पुर 49,मोगा 37, होशियारपुर 94, पठानकोट 19, बरनाला 15 ,फतेहगढ़ साहिब 22,  
कपूरथला 45 ,फरीदकोट 54,  तरनतारन 35,  रोपड़ 8-,फाजि़ल्का 52 ,एसबीएस नगर 24 ,मुक्तसर 53 और मानसा से 31  नए संक्रमित पाए गए।  इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 17065 हो गयी है ।  
सक्रिय मामलों की सूची :-

हरियाणा में कोरोना से 28 मरीज़ों की मौत

चंडीगढ़ ,09 सितम्बर (3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 28, मरीज़ों की मौत हो गयी , जिसमें करनाल -हिसार से 4-4, अम्बाला -कुरुक्षेत्र -यमुनानगर से क्रमश 3-3, पंचकूला -फरीदाबाद से 2-2, कैथल -फतेहाबाद -सिरसा ,भिवानी , महेन्दरगढ़ ,पानीपत और रोहतक में क्रमश एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही आज राज्य में 2294 नए संक्रमित मामले आये है और 1828 मरीज़ ठीक हुए है ।राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलिटिन के अनुसार राज्य में कोरोना से अब तक 882, लोगों की मौत हो चुकी है और 17328, मामले सक्रिय हैं, जिसमें से 236 मरीज़ ऑक्सीजन और 48 वेंटीलेटर पर हैं ।

पंजाब में दो दिनों में कोरोना के 138, मरीज़ों ने तोडा दम

चंडीगढ़,09, सितम्बर(3 आईन्यूज़) पंजाब में 24, घंटों के दौरान कोरोना 138 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ।  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार  लुधियाना में 26,,जालंधर -15,  पटिआला -16,  कपूरथला -8, संगरूर -8 ,  बठिंडा - 12, होशियारपुर 6,फतेहगढ़ --एसबीएस नगर क्रमश  4- 4,  अमृतसर में 14, गुरदासपुर -5, फरीदकोट-3, मुक्तसर  -2 , फाजिल्का -2, फ़िरोज़पुर - 1,  मनसा - 2, मोगा -5,पठानकोट और मोहाली में एक -एक ,बरनाला - रोपड़ में 2- 2,मौत हुयी है । इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2061 पहुँच गयी है। 

राष्ट्रीय आंदोलन के आदर्शों का पालन करेंः राज्यपाल

शिमला,09 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी शिमला द्वारा ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रीय राजनीतिक विचार’’ विषय पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में आज यहां आनलाइन विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता का विशेष ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि इस इतिहास के फलस्वरूप हम राजनीतिक तौर पर आजाद हुए और हमने लोगों के दिल और दिमाग में राष्ट्रीयता का विचार पैदा करना शुरू किया। अगर ऐसा न होता तो लोग अपनी जाति, समुदाय व धर्म आदि के आधार पर ही सोचते रह जाते। हालांकि भारतीय होने का यह गौरव केवल एक भौगोलिक सीमा के ऊपर खड़ा था।  
      श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत में लंबे अरसे से स्थिर समाजों का उदय हुआ और नतीजतन आध्यात्मिक प्रक्रियाएं विकसित हुई। इंसान बुनियादी रूप से क्या है, इस मुद्दे पर इस धरती की किसी भी दूसरी संस्कृति ने उतनी गहराई से विचार नहीं किया जैसा हमारे देश में किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों को उन महान आदर्शों का ध्यान रखते हुए पालन करना चाहिए, जो हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन की प्रेरणा का स्त्रोत बने। उन्होंने कहा कि एक समाज का निर्माण और स्वतंत्रता, सम्मानता, अहिंसा, भाईचारा और विश्व-शांति के लिए एक संयुक्त राष्ट्र का निर्माण हमारे आदर्श हैं।  

ठाकुर ने कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 शिमला,09 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कारगिल युद्ध के वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश के इस वीर सपूत ने कारगिल युद्ध के दौरान वर्ष 1999 में देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
श्री ठाकुर ने कहा कि देश उनके बलिदान की भावना और राष्ट्र की अखण्डता के लिए उनके समर्पण पर हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने सदैव अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्वाइंट 4875 चोटी पर कब्जा करने में सफलता पाई। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया, जो बहादुरी के लिए भारत का सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित सम्मान है।
.

हिमाचल के लिए विश्व बैंक के साथ 840 करोड़ की परियोजना पर हस्ताक्षर

 शिमला ,09 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में परिवहन और सड़क सुरक्षा संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए विश्व बैंक के साथ 840 करोड़ की परियोजना हस्ताक्षरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर और विश्व बैंक का आभार व्यक्त किया है। इसमें 615 करोड़  विश्व बैंक का भाग है जबकि 225 करोड़ राज्य का हिस्सा है। श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पहली परियोजना है, जिसके लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि  इस परियोजना के तहत प्रदेश के परिवहन संस्थानों का निर्माण और लचीलापन शामिल है। प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सड़क रखरखाव और प्रत्यक्ष श्रम संचालन का व्यावसायीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रदेश मोटर वेहिकल एडमिनिस्ट्रेशन की स्थापना और परिवहन विभाग को मजबूत किया जाएगा तथा लाॅजिस्टिक प्रणाली और रणनीति को भी विकसित किया जाएगा।
     उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश की बागवानी और समग्र आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने वाली पांच चयनित 127 किलोमीटर सड़कों में सुधार किया जाएगा तथा सड़क सुरक्षा में सुधार की परिकल्पना शामिल है । इसके अंतर्गत सुरक्षित प्रणाली और सुरक्षित गलियारा पहल को बढ़ावा दिया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राज्य परिवहन विभाग के अंतर्गत सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण को छह वर्ष में पूरा करने का प्रावधान किया गया है। इसके बाद चरण दो और तीन के अंतर्गत 523 किलोमीटर सड़कों के स्तरोन्नयन का प्रावधान है।

हिमाचल में 12 नए कोरोना मामले, सक्रिय मामले हुए 2288

 शिमला ,09 सितम्बर ,हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना की जांच के लिए 2507 नमूनों में से 333 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें सिरमौर से 11, मंडी से  5, कांगडा से 3 और चंबा से  2 शामिल है , जबकि 2153 की रिपोर्ट आना बाकी है ।
 प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब यहाँ कोरोना के 2288 मामले सक्रिय है ।  बिलासपुर में अब तक 425 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 272 ठीक हुए और {153} सक्रिय मामले हैं। इसी प्रकार चम्बा में 543 संक्रमित पाए गए 383 ठीक हुए [5] लोगों की मौत हुए और {153} सक्रिय है। हमीरपुर में 680 संक्रमित पाए गए 495 ठीक हुए [5]मरे {180} सक्रिय , काँगड़ा में 1162 मामले आये 743 ठीक हुए [10]मरे और {409} सक्रिय , किन्नौर में 103 मामले आये 70ठीक हुए {33} मामले सक्रिय हैं । कुल्लू में 364 मामले आये 253 ठीक हुए और {111} सक्रिय , लाहुल स्पीति में 19 मामले आये 7 ठीक हुए {12} सक्रिय , मंडी में 549 मामले आये 382 ठीक हुए [8]मरे और {159} सक्रिय , शिमला में 444 मामले आये 281 ठीक हुए [7] मरे और {151}सक्रिय , सिरमौर में 1063 मामले आये 833 ठीक हुए [3]मरे {227}सक्रिय , सोलन में 1769 मामले आये 1273 ठीक हुए [14]मरे {476} सक्रिय , और ऊना में 637 मामले आये 408 मरीज़ ठीक हुए [5]लोगों की मौत हुए और {224} मामले सक्रिय हैं ।  

10 सितंबर से चिंतपूर्णी मंदिर खोलने की तैयारी

ऊना ,09 सितंबर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश में 10 सितंबर से मां चिंतपूर्णी मंदिर को खोलने की तैयारी के बीच जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए श्रद्धालुओं से  दुकानदारों के लिए एसओपी जारी की गई है।
 दिशा-निर्देशों के अनुसार चिंतपूर्णी मंदिर में प्रतिदिन 500 श्रद्धालुओं को ही दर्शनों की अनुमति होगी। चिकित्सीय परीक्षण के बाद केवल एसिम्टोमैटिक श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे, जबकि फ्लू जैसे लक्षणों वाले श्रद्धालुओं को अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा और उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी। सभी श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करनी होगी। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण के लिए उन्हें नए बस अड्डा के समीप चिंतपूर्णी सदन अथवा प्राधिकृत क्षेत्र में पंजीकरण एवं चिकित्सीय परीक्षण हेतु संपर्क करना होगा।
     इसके अलावा भी श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल को मानना होगा तथा सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं हाथों को सेनिटाइज करना आवश्यक होगा। आंगतुकों को मंदिर परिसर में गेट एक व दो के माध्यम से निर्धारित सामाजिक दूरी अपनाते हुए भेजा जाएगा। जहां तक संभव हो जूतों को गाड़ी में ही उतारना होगा और यदि जरूरत पड़ती है तो पुराना बस अड्डा के पास जूते रखने के स्थान को प्रयोग में लाया जा सकता है। श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी के दर्शानार्थ जाते समय पंक्ति में हर समय 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। आंगतुकों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पूर्व हाथ और पैर साबुन से धोने होंगे। इसके लिए जगदंबा ढाबा, मंगत राम की दुकान के समीप व पुराना बस अड्डा के पास व्यवस्था की गई है।
मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं का मूर्तियों, धार्मिक किताबों, घंटियों इत्यादि को छूना वर्जित रहेगा। भीड़ का इक्ट्ठा होना पूर्व की भांति वर्जित रहेगा। ढोल नगाड़ों युक्त गायन दलों के आने पर भी मनाही रहेगी। मंदिर में प्रसाद व पवित्र जल का वितरण भी नहीं होगा। बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए न्यूनतम दो रातों की वैध बुकिंग के साथ प्रदेश के बार्डर पर प्रवेश करने से 96 घंटे पूर्व प्राधिकृत लैब द्वारा जारी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। दिशा-निर्देशों के मुताबिक 60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है।
पुजारियों के लिए एसओपी
उपायुक्त ऊना तथा मंदिर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पुजारी श्रद्धालुओं को न तो प्रसाद वितरित करेंगे और न ही मौली बांधेंगे। उनके द्वारा किसी एक श्रद्धालु या श्रद्धालुओं के समूह के लिए पूजा अर्चना भी नहीं की जाएगी। कन्या पूजन और हवन आयोजन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुजारियों को भी कोरोना संक्रमण के लिए निर्धारित हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। गर्भगृह में एक समय पर केवल दो पुजारियों को ही बैठने की अनुमति रहेगी।
चिंतपूर्णी सदन के लिए एसओपी
डीसी ने बताया कि चिंतपूर्णी सदन में श्रद्धालु पंजीकरण के लिए संपर्क करेंगे, इसके लिए पंजीकरण और चिकित्सीय परीक्षण हेतु समुचित काउंटरों की व्यवस्था होगी। वहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ हेतु उचित मात्रा में सुरक्षा सामाग्री की व्यवस्था रहेगी, साथ ही निर्धारित मापदंडों की अनुपालना भी सुनिश्चित करनी होगी। बीएमओ के साथ परामर्श करके आइसोलेशन कक्ष बनाया जाएगा तथा मुंडन संस्कार के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। बाथरूम अथवा टॉयलेट सहित संपूर्ण परिसर को नियमित अंतराल पर सेनेटाइज करना होगा। निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए फर्श पर निशान बनाए जाएंगे।
मुंडन संस्कार के लिए एसओपी
मुंडन संस्कार मंदिर परिसर में नहीं किया जाएगा, यह चिंतपूर्णी सदन में चिन्हित स्थल पर ही किया जाएगा। नाई प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी हिदायतों के अनुरूप बाल काटेंगे और कटे हुए बाल तथा अन्य सामग्री कूड़ेदान में एकत्रित करके सफाई कर्मियों को सौंपनी होगी।
दुकानदारों के लिए दिशा-निर्देश
डीसी ने कहा कि दुकानदार व होटल मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके स्टाफ और आगंतुकों द्वारा फेस कवर का प्रयोग, हाथों को धोना सामाजिक दूरी जैसी हिदायतों की अनुपालना हो रही है। निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए फर्श पर निशान बनाने होंगे और कोई भी दुकानदार दुकान से बाहर विक्रय सामाग्री नहीं रखेगा। उल्लंघन करने वाले की दुकान तीन दिन के लिए बंद कर दी जाएगी।
सफाई व्यवस्था में लगे स्टाफ के लिए एसओपी
मंदिर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहनेंगे। सेवा प्रदाता समय-समय पर स्वच्छता सुनिश्चित करेगा और दिन में तीन बार क्षेत्र की सफाई करवाएगा। एकत्र किए गए कचरे का निपटारा किया जाएगा। कर्मचारी व्यक्तिगत स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। हाथ-पैर धोने के क्षेत्रों, रेलिंग, दरवाजों की नॉब वगैरह की निर्धारित समय पर प्रभावी ढंग से कीटाणुनाशक के माध्यम से सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करना होगा। 
संदीप कुमार ने कहा कि श्रद्धालु शंभू बैरियर की ओर से गेट नंबर 1 व 2 और मुख्य बाजार से आते हुए चिंतपूर्णी सदन से प्रवेश करेंगे। तीर्थयात्री नए बस स्टैंड और चिंतपूर्णी सदन के समीप पार्किंग स्थानों का उपयोग कर सकते हैं। 
लिफ्ट के प्रयोग से संबंधित दिशा-निर्देश
जिलाधीश ऊना ने कहा कि लिफ्ट का प्रयोग वर्जित रहेगा, क्योंकि इससे निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल है। दिव्यांगों के लिए लिफ्ट का परिचालन किया जा सकता है किंतु प्रयोग के समय केवल एक व्यक्ति को ही अनुमति दी जाएगी। लिफ्ट के अंदर किसी भी कर्मचारी को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी और लिफ्ट के प्रत्येक प्रयोग के बाद सेनिटाइज किया जाएगा।

ऊना में बने नए कंटेनमेंट जोन, कुछ हुए सूची से बाहर

ऊना, 09 सितंबर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमित मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 
    इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। 
इन क्षेत्रों को बनाया गया है कंटेनमेंट जोन
ग्राम पंचायत के वार्ड -6 डंगोह में रेलवे स्टेशन के बाईं ओर पड़ते रमन कुमार के घर से जसदेव कैटल शैड तक, ग्राम पंचायत गुगलैहड़ के वार्ड - 3 में मदन लाल के घर से  निर्मल सिंह के घर तक, ग्राम पंचायत मंदली के वार्ड - 4 में आशीष कुमार के घर से  उत्तम चंद के घर तक, ग्राम पंचायत बोहरू के वार्ड - 3 में प्रीतम सिंह के घर से सतीश कुमार के घर तक, संतोषगढ के वार्ड -2 में मलकीत सिंह के घर से मूल सिंह के घर तक, जखेड़ा के वार्ड -3 में कृष्ण कुमार के घर को, ग्राम पंचायत सिहाणां के वार्ड - 3 में  निर्मला देवी के घर से मनसा राम के घर तक, अप्पर बसाल के वार्ड -2 में वेद प्रकाश के घर से कुलदीप के घर तक, ग्राम पंचायत बबेहड़ के वार्ड नंबर 4 में पंकज शर्मा के घर को तथा रविन्द्र के घर से कतना के घर तक, ग्राम पंचायत डंगोह के वार्ड नंंबर 6 में सुशील परमार के घर को और ग्राम पंचायत संगनेई के वार्ड -1 में नीरज जसवाल के घर से राजेश के घर व मसतां शॉपिंग कंप्लैक्स एवं रिहायशी क्षेत्र को तक के क्षेत्रों को कंटेनमेेंट जोन घोषित किया गया है।
यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन में
ग्राम पंचायत के वार्ड - 6 के शेष भाग को, ग्राम पंचायत गुगलैहड़ के वार्ड - 3 के शेष भाग को, ग्राम पंचायत मंदली के वार्ड - 4 के शेष भाग को, ग्राम पंचायत बोहरू के वार्ड - 3 के शेष भाग को, जखेड़ा के वार्ड - 3 में कवि दत्त के घर से रविंद्र के घर तक, ग्राम पंचायत सिहाणां के वार्ड - 3 के शेष भाग को, अप्पर बसाल के वार्ड -2 में कमलेश के घर को, बबेहड़ के वार्ड - 4 के शेष भाग को, डंगोह के वार्ड - 6 के शेष हिस्से को और ग्राम पंचायत संगनेई के वार्ड - 1 शेष हिस्से को बफर जोन में रखा गया है।
यह क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर
 ग्राम पंचायत मुबारिकपुर (बणे दी हट्टी) के वार्ड - 7 में बलबीर सिंह के घर से संजीव कुमार तक और होटल ग्रीन व्यू के विपरी सलम ऐरिया तक, नगर परिषद ऊना के वार्ड - 8 में एमसी पार्क के समीप राजेंद्र पाल और सतीश शर्मा के घर की गली से लेकर वार्ड 7 में देसराज और मोतीलाल के घर तक, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड -1 में बसोली रोड़ पर डॉ नरेंद्र पाल के घर से यशपाल के घर तक, ग्राम पंचायत दिलवां (दियारा) के वार्ड -2 में सतपाल के घर से किशन चंद गऊशाला के घर तक, ग्राम पंचायत पंडोगा के वार्ड नं० 3 में गुग्गा मंदिर के नजदीक अठमैया मोहल्ला में जगदीश राम के घर से पूरण चंद के घर तक के क्षेत्र, ग्राम पंचायत बहडाला के वार्ड - 3 में हरमेश चंद के घर से भुपिन्द्र सिंह के घर तक, ग्राम पंचायत मोमनियार के वार्ड नंबर 1 के गांव खुरवाईं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से विपन कुमार के घर तक और ग्राम पंचायत मुबारिकपुर के वार्ड नंबर 5 में बलबीर सिंह के घर से बलदेव सिंह के घर तक के क्षेत्र को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब इन क्षेत्रों में 8 सितंबर से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना जरुरी होगा।