Thursday, September 17

हमीरपुर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के बैचवाइज टीजीटी साक्षात्कार 28 से 30 सितंबर तक

हमीरपुर,17 सितंबर(3आईन्यूज़ )हमीरपुर जिला में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित उम्मीदवारों के  टीजीटी कला, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल की बैचवाइज भर्ती के तहत साक्षात्कार 28, 29 और 30 सितंबर को होंगे ,जिसके लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ही पात्र हैं।


प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि 28 सितंबर को टीजीटी कला, 29 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 30 सितंबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं। इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वैबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।  इसी वैबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है। पात्र उम्मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा।टीजीटी कला के भूतपूर्व सैनिक आश्रित सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2003 के बैच तक, एससी वर्ग में 2006 और एसटी वर्ग में 2011 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। 
    इसी प्रकार नॉन मेडिकल के भूतपूर्व सैनिक आश्रित सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2004 के बैच तक, ओबीसी वर्ग में 2006, एससी में 2018 और एसटी में वर्ष 2019 के बैच तक कॉल लैटर भेजे गए हैं ।टीजीटी मेडिकल के भूतपूर्व सैनिक आश्रित सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2009 के बैच तक, एससी में 2017 और एसटी में वर्ष 2019 के बैच तक के उम्मीदवार बुलाए गए हैं । अधिक जानकारी के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

दड़ूही में तकनीकी विवि में वैब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उदघाटन करेंगे डॉ. मारकंडा

 हमीरपुर ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के  तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को हमीरपुर के निकट दड़ूही में स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक वैब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उदघाटन करेंगे।

प्रवास कार्यक्रम के अनुसार डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को सुबह साढे दस बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद 11 बजे तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले उदघाटन समारोह में भाग लेंगे।तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे अत्याधुनिक वैब स्टूडियो और डाटा सेंटर के उदघाटन के बाद डॉ. मारकंडा करीब 3 बजे तकनीकी विश्वविद्यालय के सभागार में बहुतकनीकी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक भी करेंगे। इसी दिन शाम को वह मंडी रवाना हो जाएंगे।


ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाकाओं की विशेष बैठक 21 सितम्बर को

शिमला ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश  निर्वाचन आयोग ने राज्य की लगभग 2800 ग्राम  पंचायतों और 45 नगरपालिकाओं में अपडेशन का कार्य पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है जिन्हें अभी तक पुनर्गठन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था।

आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 21 सितम्बर को पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों की मतदाता सूची के प्रारूप की पूर्वावलोकन की काॅपी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियम प्रारूप की सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए प्रारूप की प्रति की जांच संबंधित पदाधिकारी करेंगे।
   उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई कमी पाई जाती है तो उसका उल्लेख बैठक की कार्यवाही में किया जाएगा तथा उसे आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ठीक किया जाएगा।  आयोग ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं जो पुनर्गठन प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं, को 21 सितम्बर को आयोजित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के नवनियुक्त निदेशकों ने मुख्यमंत्री से भेंट की

शिमला ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां ओक ओवर में जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक पद के लिए हाल ही में हुए चुनावों में निर्वाचित भाजपा समर्थित प्रत्याशी योगेश भारतीय, विजय ठाकुर, संजीव कौशल, लाज किशोर, बुध राम, विनोद कुमार और किरण कौशल ने भेंट की।

श्री ठाकुर ने बैंक के नवनियुक्त निदेशकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने कार्यकाल के दौरान बैंक को सफलता की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

ठाकुर ने नालागढ़ में स्वच्छता कैफे का शुभारम्भ किया

शिमला ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के नालागढ़ में स्वच्छता कैफे का शिमला से आनलाइन उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ग्रामीण विकास विभाग ने एक अनूठी प्रयोगात्मक पहल के अन्तर्गत जिला सोलन के नालागढ़ में स्वच्छता कैफे खोला है, जिसका संचालन लक्ष्मी एवं दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। इस कैफे का मुख्य आकर्षण परम्परागत भोजन जैसे मक्की की रोटी व सरसों का साग है।        श्री ठाकुर ने कहा कि पोलिथीन एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार ने बाय बैक पाॅलिसी शुरू की है, जिसके अंतर्गत लोगों को एकल प्रयोग प्लास्टिक के बदले खाना या अन्य खाद्य पदार्थ देने का प्रावधान किया गया है। स्वच्छता कैफे के भवन में ही ‘हिम ईरा’ दुकान भी खोली गई है, जिसमें विभिन्न समूहों द्वारा तैयार उत्पाद व औषधीय पौधों, गिलोय, पुदीना, नीम की पत्तियों का पाउडर, खजूर के पौधों से झाड़ू, टोकरियां एवं घर की गेहूं से बना सीरा, दालें, मसाले, सब्जियां आदि उचित मूल्यों पर बेची जाएंगी। इसके माध्यम से क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे।
    उन्होंने कहा कि राज्य में स्वच्छता पर विशेष बल दिया है तथा इसके अतिरिक्त रोजगार के अवसर प्रदान करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है। जिला शिमला के कुफरी में भी स्वच्छता पार्क खोला जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्वच्छता कैफे खोलने के प्रस्तावों पर ग्रामीण विकास विभाग विचार कर रहा है।   
     ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस योजना की परिकल्पना राज्य को पोलिथीन मुक्त और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से की है, इसके अतिरिक्त स्वच्छता को प्रोत्साहन मिलने सेे युवाओं को रोजगार के अवसर और महिला सशक्तिकरण में सहायता मिलेगी।

 

 

ठाकुर ने शिमला के मुख्य डाक घर में महिला शक्ति केन्द्र काउंटर का उद्घाटन किया

शिमला , 17 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला में प्रदेश ग्रामीण विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए यहां मुख्य डाक घर में ‘महिला शक्ति केन्द्र काउंटर’ का उद्घाटन किया।

श्री ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ कोविड-19 महामारी के दौरान देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में राज्य के मुख्य डाकघरों में महिला शक्ति केन्द्र शुरू करना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।  उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद बिक्री के लिए इन काउंटरों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह इन बिक्री काउंटर पर अपने उत्पाद बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिक्री के बाद धनराशि सीधे स्वयं सहायता समूहों को हस्तांतरित की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि यह न केवल महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करेगा बल्कि जनता के बीच स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहित करेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फाॅर लोकल’ को वास्तविक रूप से साकार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, सचिव ग्रामीण विकास डाॅ. संदीप भटनागर, निदेशक ग्रामीण विकास ललित जैन, मुख्य डाक मास्टर जनरल मीरा रंजन टशेरिंग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।               

डमटाल में एक किशोर का शव बरामद

काँगड़ा ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के इंदोरा उपमंडल के डमटाल में आज एक किशोर का शव बरामद पुलिस ने बरामद किया है ।मृतक की पहचान वड़ा खाना गाँव के विशाल (17 )के रूप में हुयी है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
   घटना का पता उस समय चला जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी एक खड्ड के पास एक युवक पड़ा हुआ है । डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ।  मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि विशाल कल से घर से वापिस नहीं लौटा था ।  पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।     

नालागढ़ में खेत से एक बच्चे का शव बरामद

सोलन ,17  सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के गाँव निक्कूवाला में पुलिस ने आज एक बच्चे का शव खेत से बरामद किया है।


मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार (11 ) के रूप में हुयी है और वह पिछले तीन दिन से लापता था ।  पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है । बच्चे के पिता नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड है और उन्होंने पुलिस को बताया कि संदीप तीन दिन से लापता था और काफी तलाश करने पर नहीं मिला ।   
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,जिसकी रिपोर्ट का बाद मौत के कारणों की वजह का पता चलेगा ।  पुलिस मामले की  जांच कर रही है।

हिमाचल में कोरोना के 4143 मामले सक्रिय,अब तक 94 मरीज़ों की मौत

शिमला ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल  प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से संक्रमित 91 नए मामले आये है ,और 89 मरीज़ ठीक हुए हैं। सिरमौर से सर्वाधिक 59,नए मामले आये और  5मरीज़ ठीक हुए , काँगड़ा से 27 नए मामले आये , 49 मरीज़ ठीक हुए ,मंडी से 4 नए ,कुल्लू से एक नया मामला और ऊना में 35 मरीज़ ठीक हुए हैं ।


 प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बुलेटिन के अनुसार राज में अब कोरोना के 4143 मामले सक्रिय हैं ।  सक्रिय मामलों में सोलन में सर्वाधिक 969,काँगड़ा 690, मंडी 640 ,ऊना 390 , सिरमौर 410,शिमला 372 , बिलासपुर 196 , चम्बा 141, हमीरपुर 126 ,कुल्लू में 118 , किन्नौर 36और लाहुल -स्पीति में 55 शामिल हैं ।  प्रदेश में अब तक इस महामारी काँगड़ा में 20,शिमला 16 , सोलन 18 ,मंडी में 12 , ऊना 9 ,सिरमौर 6 ,हमीरपुर -चम्बा 5 -5 , और कुल्लू  में 2 और बिलासपुर में एक  संक्रमित की मौत हुयी है ।
प्रदेश में 10886 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 6620 ठीक हुए हैं और 94 लोगों की इस महामारी से मौत हुयी
है ।  

हरियाणा में स्टेट टीचर अवार्ड पॉलिसी-2020’ को मंजूरी

चंडीगढ़, 17 सितंबर(3आईन्यूज) हरियाणा सरकार ने  राज्य के सरकारी व एडिड स्कूलों के अध्यापकों के हित में अहम कदम उठाते हुए ‘स्टेट टीचर अवार्ड पॉलिसी-2020’ को मंजूरी दी है।एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  यह पॉलिसी वर्ष 2016 में बनी पॉलिसी के स्थान पर गत 29 अगस्त 2020 से लागू मानी जाएगी। भविष्य में इस नई पॉलिसी के अनुसार ही स्टेट-अवार्ड के लिए केस मंजूर किए जाएंगे। ‘स्टेट टीचर अवार्ड पॉलिसी-2020’ के तहत स्थाई नियुक्ति वाले अध्यापकों को दो श्रेणी में ये अवार्ड दिए जाएंगे। पहली श्रेणी में, प्रिंसिपल, हाई स्कूल के मुख्याध्यापक  व सभी विषयों के पीजीटी अध्यापक शामिल होंगे, जबकि दूसरी श्रेणी में, प्राइमरी टीचर, हैड टीचर, सीएंडवी तथा सभी विषयों के टीजीटी अध्यापक व एलीमैंट्री स्कूल हैड मास्टर (मिडल हैड) शामिल होंगे।
    उन्होंने बताया कि राज्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों में से कुल 90 स्टेट-अवार्ड दिए जाएंगे जिनमें महिला व पुरूष अध्यापकों को क्रमश: 45-45 अवार्ड दिए जाएंगे। अवार्ड के रूप में राज्य सरकार द्वारा 21,000 रूपए का नकद ईनाम, एक सिल्वर मैडल, एक प्रमाण-पत्र, एक शॉल दिया जाएगा तथा अवार्ड प्राप्त करने वाले अध्यापक को 58 वर्ष में सेवानिवृति के बाद 2 वर्ष का एक्सटेंशन तथा भविष्य की सर्विस के दौरान महंगाई भत्ते के साथ 2 एडवांस इंक्रीमैंटस दी जाएंगी।

हरियाणा के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

चंडीगढ़ ,17 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने की कामना की है। उन्होनें कहा कि वे स्वस्थ एवं प्रसन्नचित रहे।  राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश सामाजिक समानता व समग्र विकास के महान उद्देश्यों को प्राप्त करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा। प्रधानमंत्री ने भारत के जीवन मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है।
    उन्होनें कहा कि मोदी जी एक मजबूत, सुरक्षित व आत्मनिर्भर भारत के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम कर रहे हैं। पहले स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत कार्यक्रम चलाकर देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कोरोना महामारी काल के दौरान प्रधानमंत्री ने लोकल को वोकल और ग्लोबल बनाने का जो मंत्र दिया है, उससे देश ने आत्मनिर्भरता की और कदम रखे हैं। उनके इस मंत्र से देश और सुदृढ़ होगा।

ठाकुर ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई, कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों को फल बांटे

शिमला ,17  सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल  प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देवभूमि हिमाचल की ओर से जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं दी।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत विश्वभर में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।उन्होंने कहा कि ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
    मुख्यमंत्री ने  प्रधानमंत्री के जन्मदिन  पर कमला नेहरू अस्पताल, शिमला में मरीजों को फल वितरित किए।

इसके पश्चात उन्होंने प्रदेश भाजयुमो द्वारा रिज मैदान, शिमला में लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया।


ऊना में आने के लिए पास व पंजीकरण की जरुरत नहीं- डीसी

ऊना ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के ऊना उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि में अब बाहरी राज्यों से लोग बिना पास व पंजीकरण के जिला में भी आ सकते हैं। 

 श्री कुमार ने कहा कि जिला के सभी अंतर-राज्यीय एंट्री प्वाइंट्स से पर्यटकों सहित सभी लोगों को आने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों में अगर फ्लू जैसे लक्षण हैं, तो वह 10 दिन के लिए घर पर ही खुद को आइसोलेट करें तथा इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। आइसोलेशन की अवधि में खुद को परिवार के सदस्यों से अलग रखें। उन्होंने कहा कि अब बाहर से आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन भी नहीं किया जाएगा तथा यह सिस्टम धीरे-धीरे बंद हो जाएगा। जो व्यक्ति पहले से जिला ऊना के क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं, चरणबद्ध तरीके से उनके टेस्ट करवा कर उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब लोगों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व बार-बार हाथ धोने के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने-अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। साथ ही आस-पड़ोस में अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उसके साथ सहयोग करें।