Saturday, September 19
फतहेपुर में एक व्यक्ति की गोली लगने से संदिन्ध मौत
फ़तेहपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है । पुलिस ने सूचना पाकर घंटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज़ सुनकर वहां जाकर देखने पर राकेश कुमार को मृत पाया गया ।पुलिस ने मृतक के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है । पुलिस ने कहा कि प्राम्भिक जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है । पुलिस मामले की जाँच के रही है ।
हरियाणा में कोरोना से 23 मरीज़ों ने दम तोडा ,2488 नए मामले, सक्रिय 21291
चंडीगढ़, 19 सितम्बर(3आईन्यूज़) हरियाणा में कल कोरोना से संक्रमित 23 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें पचकूला , गुरुग्राम से 3 -3 , फरीदाबाद,अम्बाला ,हिसार ,कुरुक्षेत्र ,सिरसा और यमुनानगर से क्रमश 2 -2 , रोहतक,करनाल ,झज्जर ,भिवानी और फतेहाबाद से क्रमश एक -एक शामिल हैं ।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1092 हो गयी है । हरियाणा स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटिन के अनुसार शुक्रवार राज्य में कोरोना से संक्रमित 2488 नए मामले आये और 2188 मरीज़ ठीक भी हुए हैं और 21291 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 311मरीज़ ऑक्सीजन और 68वेंटीलेटर पर हैं । कल फरीदाबाद से 287 नए मामले आये [298] मरीज़ ठीक हए , गुरुग्राम से 339 नए [301] ठीक , सोनीपत से 171 नए [144] , रेवाड़ी से 70 नए [89], अम्बाला से 140 नए[139]ठीक ,रोहतक से 139 नए [151] , पानीपत से 89नए [275] ,करनाल से 129 नए [67], हिसार से 167 नए [90] ,पलवल से 74नए [51], पंचकूला से 157नए [147] ,महिन्दरगढ़ से 76नए [94], झज्जर से 54 नए [44 ] ,भिवानी से 54 नए [44], कुरुक्षेत्र से 131 नए [128] , नूह से 13 नए[19], सिरसा से 121 नए[37] , यमुनानगर से 96 नए , फतेहाबाद से 31 नए [32] , कैथल से 58 नए [43] , जींद से 76 नए और चरखीदादरी 16 नए मामले आये और 10 मरीज़ ठीक हुए हैं ।पंजाब में कल कोरोना के 62 मरीजों ने तोडा दम
चंडीगढ़ ,19 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) पंजाब में कल कोरोना के 62 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना से 12 , जालंधर से 10 ,होशियारपुर से 7, मोहाली 6 ,पटियाला 5 ,अमृतसर , गुरदासपुर ,कपूरथला, तरनतारन ,बरनाला ,मुक्तसर ,एसबीएस नगर ,संगरूर ,से क्रमश 2 -2 ,पठानकोट ,बठिंडा ,फरीदकोट ,फतेहगढ़ ,रोपड़ और मोगा से क्रमश एक -एक शामिल हैं ।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 2708 हो गयी है और सक्रिय मामले 21662 हैं , जिसमें से अस्पतालों में 501 मरीज़ ऑक्सीजन और 76 वेंटीलेटर पर हैं । इसके साथ ही कल करना से संक्रमित 2817 नए मामले आये है और 2645 मरीज़ ठीक ही हुए हैं ।
Friday, September 18
12 रूटों पर 20 सितम्बर से रात्रि बस सेवा आरम्भ की जाएंगीः बिक्रम सिंह
शिमला ,18 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितम्बर से रात्रि बस शुरू करने का निर्णय लिया है।
श्री सिंह ने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6ः45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी। पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3ः40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4ः45 बजे चलेगी। नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार वाया जोत-चैवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं 3ः15 बजे चलेगी और फटाहार से सायं 4 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि बद्दी-जोगिन्द्रनगर वाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से बस सायं 9ः30 बजे चलेगी और जोगिन्द्रनगर से सायं 6ः30 बजे चलेगी।
उन्होंने कहा कि बद्दी से चंबा वाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-मुबारकपुर-भरवाईं-चिंतपुर्णी-टैरेस-जसूर-नूरपुर-बनिखेत रूट पर बद्दी से बस रात्रि 9 बजे और चंबा से भी रात्रि 9 बजे चलेगी। त्रिलोकनाथ-धर्मशाला वाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा रूट पर बस त्रिलोकनाथ से प्रातः 7ः15 बजे और धर्मशाला से सायं 6 बजे चलेगी। जाहलमा-रिकांगपिओ वाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर बस जाहलमा प्रातः 4ः30 बजे चलेगी और रिकांगपिओ से सायं 5 बजे चलेगी। रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर रूट पर बस सायं 4ः30 बजे रिकांगपिओ से चलेगी और हमीरपुर से दोपहर बाद 12ः30 बजे चलेगी। झाकड़ी-हमीरपुर रूट पर बस झाकड़ी से प्रातः 5ः25 बजे चलेगी और हमीरपुर से सायं 5ः10 बजे चलेगी। रामपुर-चिंतपुर्णी रूट पर बस रामपुर से दोपहर बाद 3ः45 बजे चलेगी और चिंतपुर्णी से भी 3ः45 बजे चलेगी। शिमला-जसूर वाया बिलासपुर-हमीरपुर-ज्वालाजी-देहरा-टैरेस रूट पर बस सायं 7ः20 बजे शिमला से चलेगी और जसूर से सायं 5ः40 बजे चलेगी। केलाॅग से शिमला रूट पर केलाॅग से बस दोपहर 12ः30 बजे और शिमला से सायं 7 बजे चलेगी।
श्री सिंह ने बताया कि इन सभी बसों की बुकिंग आनलाइन भी उपलब्ध है।
9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को मंजूरी
शिमला ,18 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमण्डल ने आज केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कन्टेन्मेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को मंज़ूरी दी है ।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों को 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर- शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितम्बर, से खोलने की मंज़ूरी दी गयी है। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों अथवा संरक्षकों की सहमति अनिवार्य होगी।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के थुनाग स्थित राजकीय वानिकी एवं बागवानी महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से वानिकी विषय में बीएससी (आनर्ज) शुरू करने को भी मंज़ूरी दी ।
एससी-एसटी विकास निगम की योजना के लिए 20 अक्तूबर तक करें आवेदन
हमीरपुर,17 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम ने अनुसूचित जाति के गरीब युवक-युवतियों के लिए मोटर मैकेनिक, ड्राईविंग, वैल्डर, मोटर वाइंडिंग, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर आपरेटर और इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर जैसे तकनीकी कोर्स करने या फिर कंटिंग-टेलरिंग, बाल काटने, जूते बनाने, बांस की कारीगरी, खड्डी और अन्य पारंपरिक व्यावसायिक कार्यों के प्रशिक्षण के लिए योजना शुरू की है ।
एससी-एसटी विकास निगम के जिला प्रबंधक देशराज भारद्वाज ने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां 20 अक्तूबर तक किसी भी कार्यदिवस को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला प्रबंधक कार्यालय हमीरपुर में आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आईआरडीपी प्रमाण पत्र या 35 हजार रुपये से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योता के प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न किए जाने अनिवार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला प्रबंधक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222402 पर संपर्क किया जा सकता है। दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत गरीब युवक-युवतियां न केवल तकनीकी प्रशिक्षण मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 500 रुपये मासिक वजीफा भी मिलेगा। प्रशिक्षण की फीस भी निगम अदा करेगी।
उन्होंने बताया कि सालाना 35 हजार रुपये से कम आय वाले अनुसूचित जाति परिवार के युवक-युवतियां इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदक कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए, जबकि अन्य सभी प्रशिक्षण कोर्सों के लिए दसवीं पास युवक-युवतियां भी आवेदन कर सकती हैं।
नीम ट्रेनी के लिए 21 सितम्बर को चंबा में होगा केंपस इंटरव्यू
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कर्मचारियों ने वीना शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया
विभाग के सभी कर्मचारियों ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उनका अंतिम संस्कार शिमला के कनलोग शमशानघाट में आज प्रातः 11 बजे होगा।
Thursday, September 17
चंडीगढ़ में कोरोना के3088 मामले सक्रिय
चंडीगढ़ ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3088 हो गयी है ।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 57679 नमूनों की जाँच की गयी है जिसमें से 48088की रिपोर्ट नकारात्मक आई और 9256 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 6062 ठीक हुए ,335 सेम्पल रिजेक्ट हुए और 152 की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 106 लोगों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में 31869 लोगों को घर संगरोध किया गया जिसमें से 25117 ने निर्धारित अवधि पूरी कर ली है ।
हरियाणा में कोरोना से 24 मरीज़ों ने दम तोडा ,2457 नए मामले
चंडीगढ़, 17 सितम्बर(3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 24 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें हिसार से 4 ,करनाल -कुरुक्षेत्र से 3 -3 , फरीदाबाद,,अम्बाला ,यमुनानगर,सिरसा और फतेहाबाद से क्रमश 2-2 , पचकूला ,नूह और पानीपत से क्रमश एक -एक शामिल हैं । इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1069 हो गयी है ।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोना से संक्रमित 2457 नए मामले आये और 2753 मरीज़ ठीक भी हुए हैं और 21014 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 313 मरीज़ ऑक्सीजन और 61वेंटीलेटर पर हैं । आज फरीदाबाद से 282नए मामले आये [278] मरीज़ ठीक हए , गुरुग्राम से 394 नए [328] ठीक , सोनीपत से 271 नए [166] , रेवाड़ी से 39 नए [81], अम्बाला से 160 नए[169] ,रोहतक से 50 नए [97] , पानीपत से 159नए [335] ,करनाल से 177 नए [332], हिसार से 113 नए [66] ,पलवल से 52 नए [20], पंचकूला से 112 नए [168] ,महिन्दरगढ़ से 80नए [49], झज्जर से 27 नए [149] ,भिवानी से 59 नए [29], कुरुक्षेत्र से 142 नए [179] , नूह से 14 नए, सिरसा से 82 नए[119] , यमुनानगर से 72 नए [100] , फतेहाबाद से 13 नए , कैथल से 49 नए [78] , जींद से 64 नए और चरखीदादरी से 49 नए मामले आये और 18 मरीज़ ठीक हुए हैं ।
पंजाब में आज कोरोना के 2896नए मामले,2248 मरीज़ ठीक हुये ,सक्रिय 21568
चंडीगढ़, 17 सितम्बर(3आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2896 नए मामले आये और 2248 मरीज़ ठीक हुए हैं ।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटीन के अनुसार आज लुधियाना से 513 नए मामले आये (68) ठीक हुए ,जालंधर 357 नए और [208] ठीक ,पटियाला से 294 नए (155)ठीक ,अमृतसर से 181नए (320) ठीक , एसएएस नगर से 284नए (456) ठीक हुए ,गुरदासपुर से 134नए (4 ) ठीक ,बठिंडा से 222नए (58) ठीक , होशियारपुर से नए 48 मामले (306 ) ठीक ,संगरूर 65 नए (42)ठीक , फिरोज़पुर से 96नए (50 ) ठीक ,पठानकोट से 63 नए (138)ठीक , कपूरथला 133 नए मामले (58 ) ठीक , फरीदकोट 68 नए (114)ठीक , मोगा 11 नए और (76 )ठीक , मुक्तसर 77 नए (45) ठीक, बरनाला 39 नए (27) ठीक ,फाजि़ल्का 69 नए (28) ठीक , फतेहगढ़ 42 नए (27) ठीक , रोपड़ 59 नए (27) ठीक , तरन तारन 44 नए (5 ) ठीक , मानसा 41नए (10) ठीक , और एसबीएस नगर से 56 नए मामले आये और (26 )मरीज़ ठीक हुए हैं । गौरतलब है कि प्रदेश में 90032 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 65818 मरीज़ ठीक हो चुके है और 21568 सक्रिय मामले हैं ।
पंजाब में आज कोरोना के 57 मरीजों ने तोडा दम
चंडीगढ़ ,17 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) पंजाब में आज कोरोना के 57 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना से 12 , जालंधर 9 ,पटियाला से 7 , फतेहगढ़ -से 6 ,पठानकोट 4 ,संगरूर -अमृतसर -फ़िरोज़पुर से 3 -3, गुरदासपुर , होशियारपुर ,बठिंडा ,मोगा और फाजिल्का से क्रमश 2 -2 शामिल हैं ।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 2646हो गयी है । राज्य के अस्पतालों में 489 मरीज़ ऑक्सीजन और 88 वेंटीलेटर पर हैं ।