Monday, September 21

हिमाचल में कोरोना के 45 नए मामले ,119 मरीज़ ठीक हुए ,4366 सक्रिय

शिमला ,21सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से संक्रमित 45 नए मामले आये ,और 119  मरीज़ ठीक हुए हैं ,जिसमें काँगड़ा से 20नए मामले आये और 27 मरीज़ ठीक हुए ,ऊना -सोलन से 6 -6 नए मामले आये , शिमला -चम्बा से एक -एक नया मामला ,मंडी से 6 नए मामले मामले आये 82  ठीक और बिलासपुर से 5 नए मामले आये और 7 मरीज़ ठीक ,और कुल्लू से तीन मरीज़ ठीक हुए। अब प्रदेश 4366 कोरोना मामले सक्रिय हैं।

 प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बुलेटिन के अनुसार राज्य में 12174 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 7667 ठीक हुए हैं,जबकि 121 लोगों की मौत हो चुकी है । अब सोलन में सर्वाधिक 956 ,काँगड़ा 665, मंडी 743,ऊना 485, सिरमौर 398,शिमला 482 , बिलासपुर 216, चम्बा 76 , हमीरपुर 98 ,कुल्लू में 120, किन्नौर 38 और लाहुल -स्पीति में 89 मामले सक्रिय हैं ।  प्रदेश में अब तक इस महामारी काँगड़ा में 29,शिमला 22 , सोलन 22 ,मंडी में 15 , ऊना 10 ,सिरमौर 7 ,हमीरपुर 5 ,चम्बा 7 , कुल्लू में 3और बिलासपुर में एक संक्रमित की मौत हुयी है ।  

मुख्यमंत्री ने न्यू रेडिकल अप्रोच इन इन्टरडिस्पिलिनरी रिसर्च पुस्तक का विमोचन किया

शिमला ,21 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज डाॅ. विजय सिंह और आस्था अग्निहोत्री की पुस्तक ‘न्यू रेडिकल अप्रोच इन इन्टरडिस्पिलिनरी रिसर्च’ का विमोचन किया।

पुस्तक का फोकस इन्टरडिस्पिलिनरी अप्रोच आफ रिसर्च है, यह पुस्तक शोधकर्ताओं और विद्वानों के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की पुस्तक विभिन्न विषयों के साथ सहयोग करने के लिए शोर्धकर्ताओं को एक मंच प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। डाॅ. विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को पुस्तक में उपलब्ध विभिन्न जानकारियों से अवगत करवाया।

 

 

रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने में बंगाणा उपमंडल आगेः सीएमओ

ऊना ,21 सितंबर(आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के जिल ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमण कुमार शर्मा ने कहा है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने में बंगाणा उपमंडल सबसे आगे है।

डॉक्टर शर्मा ने कहा कि थाना कलां अस्पताल में सबसे अधिक 26 रैपिड टेस्ट हुए, जिनमें से 2 पॉजीटिव तथा 24 नेगेटिव पाए गए हैं। इसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 19 सितंबर तक कुल 19 टेस्ट हुए तथा इनमें 5 पॉजीटिव व 14 नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अंब में 10 टेस्ट हुए जिनमें से दो पॉजीटिव तथा 8 नेगेटिव पाए गए। वहीं बसदेहड़ा में 7 में एक पॉजीटिव पाया गया, जबकि गगरेट में किए गए सभी 6 टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं। हरोली में किए गए 5 रैपिड टेस्ट में से दो पॉजीटिव पाए गए हैं। इस तरह जिला में अब तक कुल 73 रैपिड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 12 पॉजीटिव का पता चला है।
      डॉ. शर्मा ने कहा कि ऊना में सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर लक्षण वाले मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो रिपोर्ट को पॉजीटिव ही माना जाएगा, लेकिन अगर ऐसे किसी मरीज की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसका सैंपल दोबारा लेकर टेस्टिंग के लिए पालमपुर भेजा जाएगा। अगर बिना लक्षण वाले किसी व्यक्ति की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसे नेगेटिव ही माना जाएगा।

कोरोना से मुक्ति के बाद भी ज़रूरी है सावधानी,डॉ. शर्मा

ऊना,21 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  ऊना जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कोरोना से मुक्ति के बाद मरीज़ को अपने स्वास्थ्य के तापमान, ब्लड प्रेशर तथा शूगर, ऑक्सीजन स्तर वगैरह की निरंतर मॉनीटरिंग करने ,सूखी खाँसी या गले में खराश है तो उसे गरारों के अलावा भाप लेने की सलाह दी है ।

  डॉ. शर्मा ने कहा कि  खाँसी के लिए डॉक्टर की सलाहनुसार दवाई इस्तेमाल करनी चाहिए। तेज़ बुखार, साँस लेने में कठिनाई और ऑक्सीजन का स्तर 95 फीसदी से नीचे आने, बिना कारण सीने में दर्द तथा कमज़ोरी जैसे शुरूआती लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए व्यक्ति भले ही स्वास्थ्य विभाग की देखरेख तथा सरकार के प्रोटोकॉल की अनुपालना से स्वस्थ हो रहे हैं। लेकिन कोरोना से जंग जीतने के बावजूद ऐसे व्यक्तियों को कुछ सावधानियां बरतना आवश्यक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में जो आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनके अनुसार कुछ मरीज़ों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हें थकान, शरीर दर्द, खाँसी, गले में खराश तथा साँस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।ऐसे में कोरोना से मुक्त हुए व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए उसे शारीरिक (सामाजिक) दूरी के नियम का पालन करना चाहिए। उचित मात्रा में पानी पीने के अलावा आयुष मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का निरन्तर सेवन करना चाहिए। रोज़ाना हल्की या मध्यम एक्सरसाइज़ जैसे योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान लगाना चाहिए। डॉक्टर की सलाह पर साँस के व्यायाम तथा सुबह या शाम सैर की जा सकती है। खान-पान का ध्यान रखते हुए संतुलित आहार लेना चाहिए। आसानी से पचने वाला ताज़ा-नरम खाना, खाना चाहिए। कोरोना को मात देने के बाद पर्याप्त नींद और आराम तथा धूम्रपान और शराब से परहेज़ ज़रूरी है। कोरोना और पुरानी बीमारी के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी दवाओं का नियमित सेवन करना चाहिए। अपने डॉक्टर से एलोपैथिक या आयुष मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट दवाइयों के सेवन की जानकारी साझा करनी चाहिए।
     उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के सात दिनों के भीतर मरीज़ को अस्पताल में एक फॉलो-अप विजि़ट करना चाहिए।  ।

चम्बा में भनेरा खड्ड में दो युवकों की डूबकर मौत

  
चम्बा ,21 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में रविवार भनेरा खड्ड में दो युवकों की डूबकर मौत हो गयी। 

मृतकों की पहचान हरदासपूरा निवासी रोहित (20 ) तथा तुषार (19 ) के रूप में हुई है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक खड्ड में नहाने उतरे थे और गहरे पाने में डूब गए ।  घटना की सूचना पाकर सुल्तानपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रमीणो के मदद से युवकों को खड्ड से बाहर निकल कर चम्बा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया ,जहाँ चिकित्स्कों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।   

कांग्रेस के नेता कर रहे अमर्यादित भाषा का प्रयोगः वीरेंद्र कंवर

ऊना ,21 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने  केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर संसद में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर कड़ी निंदा की है ।

श्री कँवर ने रविवार जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को अपनी भाषा पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता मर्यादाएं तार-तार कर रहे हैं। अशोषनीय तथा असंसदीय भाषा कांग्रेस पार्टी के डीएनए में शामिल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने सिर्फ अनुराग ठाकुर की ही अपमान नहीं किया है, बल्कि यह प्रत्येक हिमाचलवासी का अपमान किया है।  उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि व वीरभूमि भी है। प्रदेश के सैनिक अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए हमेशा बलिदान देने के लिए तत्पर रहते हैं। एक छोटा पहाड़ी प्रदेश होने के बावजूद प्रदेश के चार बहादुर सैनिकों को सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा जा चुका है। ऐसे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने देवभूमि व वीरभूमि का अपमान भी किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेता राज्य के इस अपमान पर चुप्पी साधे हैं और हिमाचल की जनता सब कुछ देख रही है। कांग्रेस पार्टी को इस अमर्यादित भाषा की कीमत चुकानी पड़ी है। 

मुख्यमंत्री ने प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप बंसल के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिमला , 21 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप बंसल (60)के निधन पर शोक व्यक्त किया  है ।

श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचैक (मंडी )के प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप बंसल की रविवार  चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने एक कोरोना योद्धा को खोया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

 

Sunday, September 20

भोरंज में वाहनों की पासिंग 21 और कंजयाण में ड्राईविंग टैस्ट 22 सितम्बर

हमीरपुर, 20 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के भोरंज उपमंडल में वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट की तिथियां तय कर दी गई हैं।

उप प्रभागीय न्यायाधीश राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वाहनों की पासिंग 21 सितंबर को भोरंज में बिजली बोर्ड के उपमंडल कार्यालय के पास सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट 22 सितंबर को राजकीय डिग्री कालेज कंजयाण के पास सुबह 10 से दोपहर बाद 2 बजे तक लिए जाएंगे। उन्होंने संबंधित वाहन मालिकों और ड्राईविंग लाइसेंस के आवेदकों से उक्त तिथियों को वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट के लिए निर्धारित स्थानों पर उपस्थित होने की अपील की है।


मारकंडा ने किया वैब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उदघाटन

हमीरपुर, 20 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने शनिवार को हमीरपुर के निकट मटाणी में स्थित हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर में अत्याधुनिक वैब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डॉ. मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तकनीकी विवि के लिए 10 करोड़ का बजट रखा है। यहां ढांचागत विकास, नए पदों के सृजन और अन्य सुविधाओं के लिए भी सरकार जल्द निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि विवि परिसर में स्थापित अत्याधुनिक वैब स्टूडियो और डाटा सेंटर आधुनिक एवं ऑनलाइन शिक्षा तथा डाटा कलेक्शन में एक मील का पत्थर साबित होगा। वैब स्टूडियो को रेडियो से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विवि के लिए जमीन हस्तांतरण प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। यहां आवासीय भवनों तथा जनजातीय छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया भी अगले सत्र से शुरू कर दी जाएगी। पीएचडी और कंप्यूटर साइंस में बीटैक के अलावा यहां स्किल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
    विद्यार्थियों और शिक्षकों से रिसर्च कार्यों के लिए आगे आने की अपील करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुसंधान एवं नए आईडियाज के लिए तकनीकी विवि विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये और शिक्षकों को 3-3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा। उन्होंने  कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान उसके अनुसंधान कार्यों से होती है। तकनीकी विवि में इस दिशा में अधिक से अधिक कार्य होना चाहिए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इस पर विशेष बल देने की बात कही गई है। इसी के मद्देनजर तकनीकी विवि का नाम अब तकनीकी एवं स्किल विश्वविद्यालय करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि तकनीकी एवं वोकेशनल शिक्षा को प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा। इसी कड़ी में लाहौल-स्पिति में तकनीकी विवि के ऑफ कैंपस कोर्स आरंभ किए गए हैं।
  डॉ. मारकंडा ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थानों से निकले विद्यार्थी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, स्टार्टअप और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के साधन विकसित कर सकते हैं। इससे वे अपना कारोबार शुरू करने के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। डॉ. मारकंडा ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों से विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने तथा अपने आस-पास के स्कूलों के विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग करने की अपील की। समारोह के दौरान डॉ. मारकंडा ने विवि के न्यूज लैटर हिमटैक के दूसरे संस्करण और रिसर्च जर्नल थर्ड आई के सातवें संस्करण का विमोचन भी किया।

   

प्रदेश में रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के प्रयास, गोविन्द ठाकुर

शिमला , 20 सितम्बर (3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के शिक्षा व भाषा एवं कला संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में  रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।


    श्री ठाकुर ने कल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आयोजित बैठक में कहा कि पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों के संचालन के लिए जीपीएस ट्रैकिंग जैसी प्रणाली का उपयोग किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्य को आसानी से किया जा सके।उन्होंनेे कहा कि पर्यटन विभाग शीघ्र ही साहसिक गतिविधियों का संचालन करवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। 


हिमाचल में स्वेच्छा से स्कूल आ सकेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी

शिमला , 20 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में अनलाॅक-4 की अवधि के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत कन्टेन्मेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी 21 सितम्बर से अध्यापकों से अध्यापन संबंधी मार्गदर्शन के लिए स्वेच्छा से शैक्षणिक संस्थानों में आ सकते हैं,इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों अथवा संरक्षकों की सहमति अनिवार्य होगी।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन शैक्षणिक संस्थानों में 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर-शिक्षक स्टाफ को आनलाइन अध्यापन अथवा टेली-काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उन्होेंने कहा आनलाइन एवं डिस्टेंस शिक्षण को मंज़ूरी रहेगी । उन्होंने कहा कि कन्टेन्मेंट जोन से बाहर के स्कूल, काॅलेज और प्रशिक्षण संस्थान नियमित कक्षाओं के लिए 30 सिंतबर तक बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षण संस्थानों को आनलाइन कक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी।

 

हिमुडा करेगा देहरा में पौंग व्यू आवासीय काॅलोनी का निर्माण

शिमला , 20 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल आवास और विकास प्राधिकरण(हिमुडा )देहरा में सात करोड़ रुपये की लागत से पौंग व्यू आवासीय काॅलोनी का निर्माण करेगा , जिसमें विभिन्न श्रेणी के 90 प्लाॅटों का निर्माण किया जायेगा। पालमपुर के लोहना काॅलोनी में 11 करोड़ की लागत से कैटेगरी-1 के 16 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा। बोर्ड ने आवासीय काॅलोनी संजौली में नये फ्लैट बनाने का निर्णय लिया और ठियोग में नई दुकाने भी बनाने का निर्णय लिया।

यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमुडा के निदेशक मण्डल की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने बताया कि हिमुडा ने 2019-2020 में 64 करोड़ रूपये के प्लाॅट, फ्लैट व व्यावसायिक सम्पत्ति बेची है ।  शिमला में जाठिया देवी व रामपुर, नरघोटा (धर्मशाला) व देहरा (कागड़ा) में प्रस्तावित आवासीय काॅलोनियां एवं बद्दी व परवाणु में औद्योगिक प्लाॅट बनाने की कार्य योजना के शीघ्र कार्यान्वयन पर बल दिया जाएगा, ताकि प्रदेश में रोजगार के और अवसर पैदा हो और नियोजित शहरी/आवासीय/औद्योगिक विकास हो सके।     हिमुडा ने निर्माण में गुणवता लाने के लिए सीपीडब्ल्यूडी मैनुअल को अपनाने का भी निर्णय लिया। परवाणु शहर में हिमुडा द्वारा पानी के कमर्शियल रेट को तीन वर्ष तक के लिए यथावत रखने का निर्णय लिया गया है।   
    श्री भारद्वाज ने रामपुर (शिमला), धर्मपुर (सोलन), रजवाड़ी (सुदंरनगर) व जाठिया देवी (शिमला) में आवासीय काॅलोनी के निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने परवाणु व बद्दी में हिमुडा के बड़े प्लॉटों को उद्योगों की मांग को देखते हुए छोटे औद्योगिक प्लाॅटों में परिवर्तित करने के निर्देश दिए।  हिमुडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव अक्षय सूद ने बताया कि निदेशक मण्डल ने विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरने की मंजूरी दी है। वर्ष 2018 से हिमुडा ने आवासीय एवं औद्योगिक सम्पत्ति से 110 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया गया कि हिमुडा के विभिन्न स्थानों पर 466 प्लाॅट व 356 फ्लैट विक्रय के लिए तैयार हैं , जिन्हें शीघ्र विज्ञापित किया जाएगा। 


 

Saturday, September 19

हिमाचल में 23 नए कोरोना मामले ,191 मरीज़ ठीक हुए ,सक्रिय 4261

शिमला ,19 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर कोरोना से संक्रमित 23 नए मामले आये है जिसमें काँगड़ा से 15 ,नए मामले आये और 12 मरीज़ ठीक हुए , शिमला 4  मामले आये 42  ठीक हुए ,सिरमौर से एक नया मामला और 128 ठीक हुए , बिलासपुर से 2  नए मामले  9 ठीक और किन्नौर में एक संक्रमित पाया गया है ।

 प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बुलेटिन के अनुसार राज में 11645 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 7245 ठीक हुए हैं और 4261  मामले सक्रिय हैं ,जिसमें  सोलन में सर्वाधिक 1001 ,काँगड़ा 634 , मंडी 775 ,ऊना 460, सिरमौर 367,शिमला 428, बिलासपुर 199 , चम्बा 93 , हमीरपुर 88 ,कुल्लू में 101 , किन्नौर 39 और लाहुल -स्पीति में 76 शामिल हैं ।  प्रदेश में अब तक इस महामारी काँगड़ा में 25,शिमला 20 , सोलन 21 ,मंडी में 13 , ऊना 9 ,सिरमौर 7 ,हमीरपुर 5 ,चम्बा 6 , और कुल्लू में 2और बिलासपुर में एक संक्रमित की मौत हुयी है ।