Friday, January 14

सत्ती ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश


ऊना, 14 जनवरी -(3आईन्यूज)छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज विधानसभा क्षेत्र के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करके प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए ताकि निर्धारत समय में विकास योजनाओं को पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत टब्बा के तहत विश्वकर्मा मंदिर से मोहल्ला ब्राह्मणां तक निर्माणाधीन रास्ते का निरीक्षण करते हुए बताया कि कंक्रीट से बनाए जा रहे इस रास्ते पर लगभग 69 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया कि यदि कहीं भी कोई रुकावट हो तो उसे समुचित ढंग से निपटाने के प्रयास किए जाएं, ताकि रास्ते का निर्माण पूर्ण करके इसे जनता को समर्पित किया जा सके।
सतपाल सिंह सत्ती ने इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर देहलां का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि इस विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिला है और यहां विभिन्न सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 44 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1965 में इस विद्यालय को माध्यमिक पाठशाला से उच्च पाठशाला बनाए जाने का गौरव प्राप्त हुआ था। स्थानीय निवासियों के अनथक प्रयासों के परिणामस्वरुप 1997 में स्तरोन्नत होने पर इस विद्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्राप्त हुआ। वर्तमान में यहां से छठी से 12वीं कक्षा तक 410 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
सत्ती ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों की आधारभूत ढांचों सहित अन्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार जहां एक ओर नए भवन, अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए उन्हें खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूलों में खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। इसके अलावा करोड़ों रुपये व्यय करके खेल स्टेडियम और ओपन एयर जिम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए स्वीकृत 44 लाख रुपये विभिन्न मदों के तहत व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विद्यालय परिसर के सुधार एवं विकास पर 13 लाख रुपये, आईसीटी एवं स्मार्ट क्लासरुम पर 11 लाख रुपये, साईंस लैब पर 5 लाख रुपये, फर्नीचर पर 4 लाख, खेल सामग्री एवं ओपन एयर जिम पर 3 लाख, भाषा व मेथेमैटिक्स लैब पर 2 लाख, सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित उपकरणों के लिए 2 लाख, बोटैनिकल गार्डन पर 2 लाख और कोविड-19 से संबंधित उपकरणों पर एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करके कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने छतरपुर ढाडा के निर्माणीधीन पंचायत घर का निरीक्षण भी किया और निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

वीरेंद्र कंवर ने श्रमिकों के पंजीकरण के लिए कैंप का पलाहटा में किया शुभारंभ

ऊना, 14 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के ग्राम पंचायत पलाहटा के गांव क्यारियां में भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व सनराईज़ शिक्षा समिति ऊना के संयुक्त तत्वाधान में कल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

   शिविर की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। शिविर में 90 दिन कार्य करने की अवधि पूर्ण चुके असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकरण करने के फॉर्म भरे गए। उन्होंने कहा कि 90 दिन की अवधि पूर्ण करने वाले सभी लोगों का 31 मार्च तक कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। 
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कल्याण बोर्ड के तहत पात्र कामगारों के लिए 13 योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ वह पंजीकरण करवाने के बाद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कार्ड बनाने के लिए थानाकलां में अस्थाई केंद्र खोला जाएगा, ताकि लोगों को पंजीकरण करवाने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़।
कंवर ने कहा कि गरीब व असहाय व्यक्तियों की सहायता करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिकों के लिए कामगार बोर्ड के माध्यम से अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। 
इसके अलावा शगुन योजना के तहत बेटी की शादी के लिए प्रदेश सरकार 31 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करती है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटी के नाम 21 हज़ार रूपये की एफडी भी प्रदान की जाती है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक पेंशन की आयु में कटौती करके 80 वर्ष से 70 वर्ष तथा महिलाओं के लिए पेंशन आयु को 65 वर्ष किया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं को घर-द्वार पर सुलझाने के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किए गए है। इसके अलावा अगर फिर भी लोगों की समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है तो वह अपनी समस्याओं को सीएम हेल्पलाईन सेवा पर डाल सकते हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा हिम केयर योजना संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए है तथा प्रदेश के अनेकों पात्र लोग भी हिमकेयर योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 150 करोड़ रूपये से अधिक के विकासात्मक कार्य किए गए है तथा 11 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके कोठी सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने स्वास्थ्य उपकेंद्र हरोट के लिए ज़मीन दान करने वाली अच्छरी देवी को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने शिविर में उपस्थित लोगों को लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व की बधाई भी दी। साथ ही कहा कि कोरोना ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण के मामले जिल़ा में काफी तेज़ी से बढ़ रहे। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव हेतु जितना हो सके भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज़ करें। मास्क, सैनेटाईज़र व सामाजिक दूरी जैसे कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने क्यारियां स्कूल में ग्राउंड बनाने के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में उपस्थित भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली ने बताया कि पंजीकृत कामगार की दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रुपए की सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाती है। इसके अलावा कामगार के दो बच्चों को शिक्षा के लिए भी मदद दी जाती है। पंजीकृत कामगार के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले पात्र विद्यार्थियों को 8400 रूपए प्रति वर्ष, नौवीं से बारहवीं तक के लिए 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातक कर रहे विद्यार्थियों के लिए 36 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातकोत्तर वाले विद्यार्थियों को 60 हजार, आईटीआई के लिए 48 हजार तथा पॉलिटेक्निकल कोर्स के लिए 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा व्यावसाय संबंधी कोर्स के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Thursday, January 13

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी लोहड़ी की बधाई

 शिमला, 13जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोहड़ी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कामना की है कि यह त्यौहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आएगा।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह उत्सव हमें अपने प्रियजनों एवं मित्रों के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करता है, जो आपसी भाईचारे को और सुदृढ़ करता है। उन्होंने कामना की है कि यह उत्सव प्रदेशवासियों के जीवन में 

ठाकुर ने हेलीपोर्ट का लोकार्पण किया।

शिमला, 13जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार संजौली-ढली बाईपास के समीप 18 करोड़ रुपये की लागत से बने हेलीपोर्ट का लोकार्पण किया।
   श्री ठाकुर ने मीडिया को कहा कि इस परियोजना के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के हिमालयन सर्किट के अंतर्गत 12.13 करोड़ रुपये और केन्द्र सरकार की उड़ान-2 योजना के तहत 6 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा इस हेलीपोर्ट से न केवल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि आईजीएमसी के समीप होने से इसका उपयोग आपातकालीन सेवाओं में भी प्रभावी रूप से किया जा सकेगा।
  उन्होने कहा कि इस तीन मंजिला हेलीपोर्ट में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं जैसे रिसेप्शन काउंटर, हेलीपोर्ट प्रबंधक कार्यालय, टिकट काउंटर और वीआईपी लाउंज आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट में यात्रियों के आगमन के लिए पोराटा केबिन की सुविधा, 50 वाहनों के लिए पार्किंग, हेलीकाॅप्टर के लिए डेक और सेफ्टी नेट भी हैं। 
 उन्होंने कहा कि यह हेलीपोर्ट 10.3 बीघा भूमि के क्षेत्र में फैला है तथा भिति चित्रों द्वारा इसका सौन्दर्यीकरण किया गया है। यह हेलीपोर्ट सीसीटीवी/निगरानी तंत्र से पूर्ण रूप से युक्त है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान-2 योजना के तहत बद्दी, रामपुर तथा मंडी में भी हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्रीय पयर्टन तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय को रिकांगपिओ, चम्बा, डलहौजी, जंजैहली, ज्वालाजी आदि में नए हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजेगी जिससे इन क्षेत्रों में पयर्टन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
 

 
 

पंजाब में आप का मुख्यमंत्री कौन हो, जनता करे फैसला, आप ने जारी किया नंबर

मोहाली, 13 जनवरी(3 आईन्यूज )पंजाब के मोहाली में आज आज आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हुई।    इस मौके पर  अरविंद केजरीवाल के साथ प्रदेश आप प्रमुख भगवंत मान और राघव चडढा शामिल हुए।
   इस मौके पर केजरीवाल ने भगवंत मान  की तारीफ की।
पत्रकारों के पंजाब मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहा कि भगवंत मान ही इसके लिए बेहतर है। इस पर श्री मान ने  पंजाब में आप का मुख्यमंत्री कौन हो यह फैसला जनता पर छोडने को कहा।
   इसके लिए आप ने एक नबर 7074870748 जारी किया है जिसमें जनता मैसेज ,मैसेज रिकार्डिंग और फोन कर अपनी राय दे सकते हैं। यह नंबर 17 जनवरी शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। जिसके बाद जनता की राय पर आप पंजाब के मुख्यमंत्री पर मोहर लगाई जाएगी।  
   वहीं केजरीवाल ने पंजाब में आप की मुख्यमंत्री दानेदारी में अपने आप को बाहर रखा है। 
 

केजरीवाल ने खरड में चुनाव प्रचार किया

मोहाली, 13जनवरी(3आईन्यूज) आम आदमी(आप) पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आप पंजाब के प्रधान भगवंत मान ने कल खरड विधानसभा में घर घर जाकर प्रचार कर वोट देने की अपील की। 
   पंजाब के लोगों ने भी आप पार्टी को वोट देने का आश्वासन दिया है।
   श्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में दशकों से चला आ रहा कांग्रेस और बादलों का गठजोड़ अब खत्म होगा। पंजाब इस बार बदलाव की ओर है। 

पंजाब :------बंडिया गांव(जीरा)में बस और कार की टक्कर में पांच मरे

फिरोजपुर ,13 जनवरी(3आईन्यूज)पंजाब में मोगा -अमृतसर मार्ग पर जीरा उपमंडल के तहत अमरगढ बंडिया गांव के पास  कल गहरी धुंध के कारण एक बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। 
 फैडरेशन प्रधान गुरमुख सिंह संधू (जीरा)ने कहा कि मृतक अमृतसर जिला के पट्टी के रहने वाले थे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब  कार में एक लड़की और चार युवक लुधियाना से पट्टी जा रहे थे। रास्ते में बी़. के. एस कालेज मुहार के पास गहरी धुंध के कारण कार की बस से टक्कर हो गई जिसमें पांचों की मौत हो गई। 
 पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

 

मंडी में कार खड्ड में गिरी, चालक की मौत

मंडी,13 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला गोहर उपमंडल में कल देर शाम एक कार के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई।
  मृतक की पहचान कोहलू निवासी बिट्टू के  रूप में की गई है। 
गौहर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने  हादसे की पुष्टि की है। पुलिस मामले  की जांच कर रही है। 

Wednesday, January 12

हमीरपुर में 15 को नहीं होगी वाहनों की पासिंग

हमीरपुर, 11 जनवरी(3आईन्यूज) क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत शनिवार 15 जनवरी को प्रस्तावित वाहनों की पासिंग स्थगित कर दी गई है।

  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को कार्यालय बंद रहने के कारण वाहनों की पासिंग स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि वाहनों की पासिंग के लिए शीघ्र ही नई तिथि घोषित कर दी जाएगी।

ऊना में सोमवार से शुक्रवार सायं 6.30 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें: डीसी


ऊना, 12 जनवरी(3आईन्यूज) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने ऊना में आगामी 24 जनवरी तक सोमवार से शुक्रवार सभी दुकानें, बाजार, माॅल रोजाना सायं  6.30 बजे तक खुलने के आदेश दिये हैं।  

शनिवार ओर रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल फल-सब्जी व दूध-डेयरी उत्पाद की बिक्री करने वाली दुकानें खुली रहेंगी। सभी रेस्तरां, ढाबे, कैफे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे। यह आदेश होटल और दवाई की दुकानों पर लागू नहीं होंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा अधिकृत लिकर वेंडस आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार खुलेंगे।

नो मास्क नो सर्विस के नियम का सभी दुकानदारों/व्यवसायिक संस्थानों/व्यापार मंडलों द्वारा कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। दुकानों/व्यवसायिक संस्थानों/बाजारों में आने वाले ग्राहकों/व्यक्तियों के सैनेटाईज़र की व्यवस्था दुकानदारों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी तथा फेस मास्क पहन्ना, सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।

राघव शर्मा ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की अनुपालना के बारे निरीक्षण करने और दैनिक रिपोर्ट जिला आपदा संचालन केन्द्र में प्रस्तुत करने को लेकर निरीक्षण एवं अनुपालना अधिकारियों को प्राधिकृत करनें के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 33 व 34 के तहत यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण एवं अनुपालना अधिकारी को दैनिक रिपोर्ट व्हाट्सऐप नंबर 94594-57476 और ईमेल ककउंनदं/हउंपसण्बवउ पर भेजनी होगी। उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों द्वारा संबंधित स्थलों पर मास्क, सामाजिक दूरी सहित अन्य हिदायतों व नियमों की अनुपालना बारे सख्ती से निगरानी करनी होगी।

डीसी ने बताया कि बसों के निरीक्षण के लिए आरटीओ ऊना, होटल, रैस्त्रां व ढाबों के निरीक्षण के लिए डीएफएससी ऊना, औद्योगिक इकाईयों के निरीक्षण के लिए जीएमडीआईसी, बस अड्डों के निरीक्षण के लिए आरएम एचआरटीसी, स्कूलों के निरीक्षण के लिए प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा उपनिदेशकों, काॅलेजों व होस्टलों के निरीक्षण के लिए उपनिदेशक निरीक्षण ऊना, को निरीक्षण एवं अनुपालना अधिकारी के तौर पर प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त एसडीएम और संबंधित एसडीएम द्वारा निर्देशित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार के सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक व खेलकूद इत्यादि कार्यक्रमों व आयोजनों के निरीक्षण के लिए प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया श्रम निरीक्षक ऊना द्वारा एसओपी की अनुपालना को लेकर भट्टों एवं कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण जबकि जिला रोजगार अधिकारी द्वारा आइटीआई तथा सरकार व निजी प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
-

ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला के नए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) भवन का लोकार्पण किया

शिमला, 12जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इन्दिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय शिमला के नए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) भवन का लोकार्पण किया।
   श्री ठाकुर ने  इस मौक पर कहा कि इस भवन के निर्माण कार्य पर 103.18 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर ट्राॅमा सेंटर के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं और इसका कार्य इसी वर्ष जून माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रदेश का एक प्रमुख आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल है और राज्य सरकार यहां विश्व स्तरीय सेवाओं एवं उपकरणों से सुसज्जित करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि रोगियों की भारी संख्या को देखते हुए इस संस्थान में और अधिक आधारभूत संरचना विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नया ओपीडी ब्लाॅक दूरगामी भूमिका निभाएगा।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चिकित्सकों, पैरा-मेडिकल स्टाॅफ और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के प्रसार के नियंत्रण  के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी सभी के लिए चिंता का विषय है और सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। 
 उन्होंने  कहा कि रोगियों, चिकित्सकों, परिचारकों और आम लोगों की सुविधा के लिए आईजीएमसी के समीप स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत 32 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में छः राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों के अतिरिक्त बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की जा रही है।
 

टनल में बस -हाइड्रा मशीन में टक्कर, नौ लोग गंभीर घायल

कुल्लू,12 जनवरी(3 आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक टनल के भीतर एक  निजी बस व हाइड्रा मशीन में जोरदार टक्कर  हुई जिसमें नौ लोग गंभीर घायल हो गए।      
     प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बस और हाइड्रा की टक्कर हुई और एक के बाद एक पांच  छह के वाहन भी आपस में टकरा गए। 
 घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है।
पुलिस  मामले की जांच कर रही है। 

पटियाला में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

पटियाला ,12 जनवरी(3आईन्यूज) पंजाब के पटियाला में विकास नगर के पूर्व सरपंच  की कुछ हमलावरों ने आपसी झगड़े के चलते  गोली मारकर हत्या कर दी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार  हमले में पूर्व सरपंच तारा दत्त(38)पर घात लगाकर हत्यारों ने  गोलियां बरसाईं। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
तारा दत्त पटियाला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा के करीबी बताए जाते हैं।उसके खिलाफ तकरार के कई मामले दर्ज हैं।
सिटी पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि तारा दत्त अपनी नई हवेली विकास नगर, त्रिपुरी, पटियाला में मजदूरों के लिए चाय लेकर आया था उसी दौरान कार में  कुछ  हत्यारों ने उसे गोलियां मार दी। 
पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।