Wednesday, February 16

चंडीगढ़ :- घर बैठे वैक्सीन लगाने के लिए 1075 हेल्पलाइन शुरू

चंडीगढ़, 16फरवरी (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में लोगों की सुविधा के लिए घर पर वैक्सीन लगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 शुरू किया है। 
     यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव  यशपाल शर्मा ने कहा कि जो बुजुर्ग एवं बीमार लोग वैक्सीन सेंटर तक नहीं आ सकते उनके लिए यह सुविधा शुरू की गयी है । 
  उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 
 इन लोगों को हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन कर अपना नाम पता और मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा । इसके बाद वैक्सीनेशन टीम उनके घर पर जाकर टीकाकरण करेगी। 
   श्री शर्मा ने कहा कि इस सुविधा का लाभ  15 से 18 तक के किशोर भी  उठा सकते हैं।
   स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए यह अभियान  शुरू किया है । 

हरियाणा :- अपने मालिक को पिटबुल कुत्तों ने मार डाला



यमुनानगर, 16फरवरी (3आईन्यूज) हरियाणा में  यमुनानगर  जिला की जम्मू कालोनी में कल एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्तों ने नोचकर मार डाला। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा (40)जब अपने पिटबुल कुत्तों को खोलने लगा उसी दौरान उन्होने निंदा पर हमला कर दिया। शोर सुनकर गांव के दो युवकों ने निंदा को बचाने आए लेकिन कुत्तों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। 
   निंदा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। 
   परिजनों ने निंदा का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 


पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सडक हादसे में मौत

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की  सडक हादसे में मौत 
चंडीगढ़, 15फरवरी (3आईन्यूज )  हरियाणा के खरखौदा सोनीपत के पास आज पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू  की सडक हादसे में मौत हो गई। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार दीप अपने दो दोस्तों के साथ कार से जा रहे थे रास्ते में करनाल टोल प्‍लाजा के पास एक कंटेनर से उनकी  टक्‍कर हो गई जिसमें उनकी  मौत हो गई। 
    घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस ने शव खरखौदा अस्पताल से सोनीपत भेजा है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अभिनेता की मौत पर दुख प्रकट किया है। 
 

Tuesday, February 15

कांगडा :-मोहटली रैंप फाटक के पास मालवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत

कांगडा,15 फरवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला के डमटाल पुलिस के अंतर्गत मोहटली रैंप फाटक के  पास कल दोपहर मालवा एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक छात्रा  की  मौत हो गई। 
     मृतका की पहचान घंडरा( इंदौरा) निवासी  महक (18) के रूप में हुई है।
रेलवे पुलिस और पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा। 
   पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
  

हमीरपुर शहर में कल कई क्षेत्रों बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर शहर में कल कई क्षेत्रों  बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर, 15 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के विद्युत उपमंडल-2  में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय, वार्ड नंबर-3 और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।
     सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना आरम्भ

शिमला, 15फरवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल में प्रदेश स्वर्ण जयंती (विरासत मामले समाधान) योजना आरम्भ की गई है। 

   यह जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न हितधारकों और विभागीय अधिकारियों के अनुरोध पर माल और सेवा कर में सम्मिलित अधिनियमों के तहत लम्बित मामलों और बकाया राशि के निपटान के लिए हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती योजना (विरासत मामले समाधान) 2021 आरम्भ की गई है। इससे करदाताओं को अनिवार्य दस्तावेज प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। जीएसटी लागू होने के बाद भी करदाताओं के कर संबंधी मामलों के विवाद रह गए हैं।
   उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, डीलर योजना के पहले चरण के दौरान ब्याज और जुर्माने के स्थान पर 10 प्रतिशत की दर से निपटान शुल्क के साथ अपना देय कर जमा कर सकते हैं, जिसकी अवधि 28 अपै्रल, 2022 को समाप्त होगी। पहले चरण के दौरान आवेदन दाखिल करने में विफल रहने वाले डीलरों को निपटान शुल्क का भुगतान करना होगा अर्थात पहले चरण के दौरान लागू देय निपटान शुल्क का 150 प्रतिशत, दूसरे चरण की अवधि 29 अपै्रल से 28 जून, 2022 तक लागू होगी। योजना के तहत, करदाता बकाया कर राशि का भुगतान कर सकते हैं और कानून के तहत किसी भी अन्य परिणाम से मुक्त हो सकते हैं। इससे करदाताओं को राहत मिलेगी और उन्हें ब्याज व जुर्माने के स्थान पर केवल निपटान शुल्क देना होगा।
 उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक पात्र डीलरों को अपने नजदीकी जिला/वृत्त कार्यालय में जाना होगा। उन्होने  डीलरों को योजना के समाप्त होने से पहले इस अवसर का लाभ उठाने का परामर्श दिया।
 

रामपुर :- एचआरटीसी की बस खाई में गिरी

रामपुर  :- एचआरटीसी की  बस खाई में गिरी
शिमला,15 फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के गसो पुल के पास कल  हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम( एचआरटीसी) की एक बस खाई में गिर गई, जिसमें तीन यात्री घायल हो गए। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की बस मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी। बस में 32 यात्री सवार थे। रास्ते में गसो पुल के पास बस का टायर पेड के कटे तने से टकरा गया और बस अनियंत्रित होकर पेड़ों को तोड़ते हुए  खाई में जा गिरी। 
 घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में भर्ती कराया गया है। 
     घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरु किये। 

Saturday, February 12

ऊना : ठाकुर ने कुटलेहड़ और हरोली के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

ऊना,  12 फरवरी (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिले के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के कुटलेहड़ और हरोली विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
   श्री ठाकुर ने समूर  कलां में 16.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कला केंद्र ऊना का लोकार्पण किया। उसके उपरांत, उन्होंने थानाकलां में हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड मंडल, बंगाणा में ग्रामीण विकास मंडल, बसाल में कृषि विभाग का एसएमएस कार्यालय, टयूरी बडोली और कियारियां में पटवार वृत्त, बीहरू में फील्ड कानूनगो कार्यालय खोलने, हरोट, चारड़ा, बल्ह खालसा और बोहरू में पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने चुलहरी, चमियारी और धामंदरी में पशु औषधालय को पशु चिकित्सालयों में स्तरोन्यन, प्राथमिक विद्यालय टीहरा और काकराना का माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्यन, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नारी का उच्च विद्यालय और राजकीय उच्च विद्यालय टियूराई को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर बंगाणा में सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी का एक पद सृजित करने की भी घोषणा की।   
     उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी एवं रैंसरी में वाणिज्य कक्षाएं आरंभ करने तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समूर कलां में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र हि नाबार्ड के अन्तर्गत जिले की तीन प्रमुख सड़कों के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाए जाएंगे।
     उन्होंने कहा कि ऊना जिला पिछले चार वर्षों में चहुंमुखी विकास का गवाह बना है। जिले के विभिन्न भागों में 1600 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्यों को समर्पित व पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कला केन्द्र निश्चित रूप से क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य ने सुनिश्चित किया कि विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे। इस कठिन दौर में बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सभी स्तरों पर मजबूती प्रदान की।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेता हताशा में बेबुनियाद और निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत पांच लाख से अधिक परिवारों को पंजीकृत किया गया है और अब तक राज्य के 2.17 लाख लोगों के उपचार पर 200 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निरंतर देखभाल के लिए 3000 रुपये प्रति माह प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना ने हिमाचल प्रदेश को देश का पहला धुआंमुक्त राज्य बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौ सदनों में रखी गई प्रति गाय पर प्रति माह 500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।
  श्री  ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने हाल ही के मण्डी दौरे के दौरान राज्य के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता इन विकासात्मक प्रयासों से अभी भी अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग प्रधानमंत्री के विशेष स्नेह के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्ण राज्यत्व के अवसर पर निर्णय लिया कि 60 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत पर प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं से कोई विद्युत शुल्क नहीं किया जाएगा, जिससे उनकी विद्युत खपत प्रति यूनिट शून्य मानी जाएगी। इसके अतिरिक्त, 125 यूनिट विद्युत खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट केवल एक रुपया विद्युत शुल्क लिया जाएगा।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब तस्करी में शामिल माफिया को गिरफ्तार किया जा चुका है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके संबंध कांग्रेस पार्टी नेताओं से हैं। राज्य सरकार नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी तथा उनकी सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी।
 इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 14.70 करोड़ रुपये से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल, बंगाणा का शिलान्यास किया। उन्होंने 15.54 करोड़ रुपये से उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना धार चामुखा, पीपलू, धरोह सरोह तथा चमियारी सिहाना के संवर्द्धन कार्य तथा नलूट के लठयाणी में 5.47 करोड़ रुपये की 33/11 के.वी., 1ग3.15 एमवीए उप-केन्द्र जिसमें चार आउटगोइंग फीडर्स, नियंत्रण कक्ष भवन तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड बंगाणा के विद्युत उप-मण्डल के तहत कर्मचारी भवन की आधारशिलाएं रखीं।
    मुख्यमंत्री ने अन्दरोली गांव में नई राहें-नई मंजिलें के तहत 2.60 करोड़ रुपये से बनने वाले जलक्रीड़ा भवन तथा थानाकलां में 3.73 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओ.पी.डी. खण्ड की भी आधारशिला रखीं।
 इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने ऊना के बाबा बाल आश्रम का दौरा किया।
 इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने 3.82 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस विभाग के नवनिर्मित प्रशासनिक खण्ड तथा हरोली के झलेड़ा में 3.95 करोड़ रुपये से निर्मित आर.टी.पी.सी.आर. लैब पालकवाह का लोकार्पण किया।
 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि गत चार वर्षों के दौरान कुटलैहड़ क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पानी की समस्या का निवारण सुनिश्चित हुआ है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कुटलैहड़ क्षेत्र के लोगों के हितों की अनदेखी के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार की निन्दा की। उन्होंने क्षेत्र में 67 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि थानाकलां में 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गोकुलग्राम का कार्य शीघ्र पूर्ण होने जा रहा है तथा समूर में  10.22 करोड़ रुपये की लागत से चैक डैम निर्मित किया जा चुका है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों की भी विस्तृत जानकारी दी।
 

Friday, February 11

कांगडा :- बाथु पुल के पास मोटरसाइकिल से गिरकर एक युवक की मौत

कांगडा,11  फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला में रानीताल के पास बाथू पुल के पास कल मोटरसाइकिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। 
 मृतक की पहचान समेला गांव के शुभम के रूप में हुई है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम मोटरसाइकिल  से  बारात में जा रहा था, रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल स्किड हो गई और वह सडक पर गिर गया।  पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल बेकाबू होकर शुभम पर चढ़ गई। 
  घायल युवक को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सुंदरनगर में बारात की कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत, तीन घायल

मंडी, 11फरवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सुंदरनगर में कल एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन  अन्य घायल हो गये। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार रोपड़ी गांव से एक बारात धार गांव के लिए गई हुई थी ,रास्ते में  कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। 
मृतकों की पहचान  पवन कुमार (24) अजय कुमार (23)के रुप में की गई है।
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है।घायलों को सुंदरनगर सिविल अस्पताल  रैफर किया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Thursday, February 10

ऊना : 14 फरवरी को बाथू में सजेगा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लोन मेला


ऊना, 10 फरवरी(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में  राजीव गांधी कम्यूनिटी फैसिलिटी सेंटर बाथू में सोमवार सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। 
    इस लोन मेले में सभी बैंक अपने काउंटर स्थापित करेंगे एवं कमर्शियल व्हीकल डीलर भी अपने काउंटर लगाएंगे। मेले के दौरान मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों के आवेदन मौके पर भरे जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए अपना आधार कार्ड, बोनाफाइड हिमाचली, जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। मेले में पात्र ऋण प्रकरणों का मौके पर ही सशर्त निपटारा किया जाएगा तथा कमर्शियल व्हीकल के लिए भी सशर्त मंजूरी दी जाएगी। 
    यह जानकारी देते हुए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ऊना अंशुल धीमान ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत आयु सीमा 18-45 वर्ष (महिलाओं के लिए 50 वर्ष) के व्यक्तियों को 1 करोड़  रूपए तक की परियोजना पर 25 से 30 प्रतिशत तक अनुदान व ऋण पर 5 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान दिया जाता है। इस परियोजना में लगभग 120 गतिविधियां जैसेकि कंप्यूटर, ग्राफिक्स, डाटा प्रोसेसिंग, औद्योगिक तथा मेडिकल लैब, वाहनों उपकरणों मोबाइल इत्यादि की रिपेयर, ब्लू  प्रिंटिंग, फोटो लैब, जिम, टेंट हाउस, रेस्टोरेंट, डेयरी, चारा इकाई, पेट्रोल पंप इत्यादि पर ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से इस मेले में आकर योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया। 

सत्ती ने रामपुर में 65 लाख रुपये की पेयजल योजना का किया भूमिपूजन

ऊना,10फरवरी (3आईन्यूज) छठे राज्य वित्तयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना जिला की ग्राम पंचायत रामपुर में पेयजल परियोजना का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी।
      इस पेयजल परियोजना में 65 लाख रूपये की लागत आएगा।  इसके टैंक की भंडारण क्षमता 50 हजार लीटर होगी तथा क्षेत्र के 5000 लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।
     इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल की रामपुर ग्राम पंचायत में रामपुर बेला में तथा एचआरटीसी वर्कशॉप के नज़दीक निर्मित हो रहीं पेयजल परियोजनाओं के अतिरिक्त यह तीसरी पेयजल परियोजना है। इसके अतिरिक्त इसी ग्राम पंचायत में 8.5 लाख रूपये की राशि व्यय करके तीन पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है, जबकि 10 लाख रूपये से स्थानीय स्कूल में दो कमरों तथा मुख्य सड़क मार्ग से स्कूल तक डंगे के निर्माण के लिए 18 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। मुहल्ला सैणी में 15 लाख रूपये की राशि व्यय करके नाले को पक्का किया गया है।
      उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए जगह-जगह जिम खोले गए  तथा करोड़ों की धनराशि से खेल मैदानों को विकसित किया गया है। हलके के ग्राम पंचायत भवनों व परिसरों के स्तरीय निर्माण के अलावा विद्यालयों के परिसरों के सौंदर्यकरण पर भी विशेष बल दिया गया है।
     

हिमाचल में वस्तुओं पर बाजार शुल्क को युक्तिसंगत बनाने के लिए एक समिति होगी गठित:जयराम ठाकुर

हिमाचल में वस्तुओं पर बाजार शुल्क को युक्तिसंगत बनाने के लिए एक समिति होगी गठित:जयराम ठाकुर 
शिमला,10फरवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश व्यापार मंडल के साथ बैठक कर राज्य में वस्तुओं पर बाजार शुल्क को युक्तिसंगत बनाने के लिए सचिव कृषि की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करने की घोषणा की।
   श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके सुचारू व्यवसाय के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं और ईज आॅफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 16वीं से 7वीं रैंक तक सुधार हुआ है।
   उन्होने कहा कि सरकार और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए राज्य, जिला और तहसील स्तर पर जीएसटी सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी कार्यालयों में आने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि संकट के समय में व्यापारियों और उनके परिवारों को राहत देने के लिए व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की मांग पर भी राज्य सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों को समूह बीमा योजना के तहत लाने के मामले पर भी विचार करेगी।
    श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में अनुपालन संबंधी प्रश्नों और हितधारकों के मुद्दों के समयबद्ध निवारण के लिए और जीएसटी कानून और प्रक्रियाओं में हो रहे परिवर्तनों के बारेे में अवगत कराने के लिए टैक्स हाट कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग जीएसटी राजस्व वृद्धि के लिए स्वैच्छिक अनुपालन बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी अप्रासंगिक नियमों को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी ताकि व्यापारियों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि दुकानों से सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य अधिकारी या कोई भी सरकारी प्राधिकारी इस संबंध में व्यापारियों को तुरंत भुगतान करें।
   उन्होने कहा कि सरकार दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद होने के समय को भी युक्तिसंगत बनाएगी ताकि व्यापारियों के हित सुरक्षित रखते हुए उन्हें सुविधा प्रदान की जा सके।
 राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
 हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने व्यापारिक समुदाय की मांगों पर ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया।