Thursday, March 17

पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा : भगवंत मान

पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा : भगवंत मान
 
चंडीगढ़, 17 मार्च(3आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा है कि प्रदेश में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा और दोषी पाये जाने पर कडी कारवाई की जाएगी। 
   श्री मान ने  आज एक ट्वीट में कहा था कि वह आज पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लेगें । इसके बाद श्री मान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि  प्रदेश में  अगर कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है  तो उसका एक आडियो या वीडियो रिकार्ड कर उन्हें भेजें, जिसके लिए एक वाट्सअप नंबर शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च को जारी किया जायेगा। 
   मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी यह नंबर उनके पास रहेगा। 

प्रदेश सरकार बेघरों को आश्रय देने, झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वालों के जीवनस्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध


 शिमला,17 मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम  ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार बेघरों को आश्रय देने  और झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लोगों के जीवनस्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
    श्री ठाकुर ने  आज यहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में झुग्गी वासियों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्लम ड्वेर्ल्ज़ (प्रोप्राइटी राइट्स) एक्ट, 2022 पारित किया है ताकि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले सम्मान सहित जीवनयापन कर सकें।
      उन्होने  कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। उन्होंने प्रदेश के लोगों से इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
     शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने झुग्गी बस्तियों ने रहने वाले लोगों को राहत प्रदान करने वाले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  
 

पंचायत चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण : ठाकुर

 आंगनवाड़ी कार्यकताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की
शिमला,17 मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पंचायत चौकीदारों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 
      श्री ठाकुर ने  कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कर्मचारियों की सभी अदायगी उन्हें समय पर दी  जाए।
 उन्होंने कहा कि पंचायतों में पंचायत चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदरों की विभिन्न उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन देने में एक दिन का भी विलम्ब नहीं किया गया। वर्ष 2022-23 के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की जाएगी, जिससे प्रत्येक दिहाड़ीदार को लगभग 1500 रुपये की मासिक वृद्धि सुनिश्चित होगी।
    श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब पंचायत चौकीदार 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में उनके मानदेय में 2350 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।
     आंगनवाड़ी कार्यकताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने उनके मानदेय में 1700 रुपये प्रतिमाह और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि के लिए आभार व्यक्त किया।
    आशा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर उनके मानदेय में 1825 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि के साथ वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान 3700 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है।   

मुख्यमंत्री ने गायक मोहित चौहान की ओर से राहत सामग्री को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

  शिमला,17 मार्च (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां पीटरहॉफ से कोविड-19 राहत सामग्री को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
     यह सामग्री हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने भेंट की है।
इससे पूर्व, मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मोहित चौहान के इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इस सपूत की उपलब्धियों पर प्रदेशवासियों को गर्व है। सफलता की ऊंचाइयों  पर पहुंचने के बावजूद मोहित चौहान प्रदेश और यहां के लोगों से हमेशा जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि मोहित चौहान ने तीन करोड़ रुपये की कोविड-19 राहत सामग्री प्रदान की, जिसमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलैण्डर, चिकित्सा किट, थर्मा-मीटर, दस्ताने, मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट और राशन सामग्री शामिल है। प्रदेश के कांगड़ा, सोलन, शिमला, मण्डी और सिरमौर जिलों में शीघ्र ही इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा और सरकारी अस्पतालों में इन्हें भेजा जाएगा, ताकि आम जनता इससे लाभान्वित हो सके।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि मोहित चौहान दर्जनों बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने के साथ उन्हें उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई तो उस समय मोहित चौहान ने ऑक्सीजन कन्संटेªटर और सिलैण्डर जैसी आवश्यक चिकित्सा सामग्री एकत्र कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई और संकट के दौर में एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया। महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए कलाकारों को मोहित चौहान ने राशन किट भी प्रदान की।     
 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी का संकट अभी टला नहीं है तथा सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज लगाने में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ किशोरों के टीकाकरण और बूस्टर डोज लगाने में भी प्रदेश अग्रणी है।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के प्रबन्धन में हिमाचल देश का श्रेष्ठ राज्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की सराहना की और कोविड-19 प्रबन्धन में प्रदेश को चैम्पियन का दर्जा दिया है।
 मोहित चौहान ने कहा कि उन्हें हिमाचली होने पर गर्व है और इस नाते वे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं। उन्होंने दिल्ली में जरूरतमंद मजदूरों के लिए भी राशन के ट्रक भिजवाए थे।
 

एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक में 24 प्रस्तावों को मंजूरी

शिमला,  17 मार्च (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के लिए 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी  गई।
     इनमें लगभग 2989.44 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इससे लगभग 5610 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
   प्राधिकरण द्वारा जिला सिरमौर की नाहन तहसील डाकघर बर्मा पापड़ी में शिव वेल्ड मैश को सेनेटरी पैड, एन-95 मास्क, चिकित्सा उपकरण बनाने, जिला सिरमौर की मैसर्स आदित्य इंडस्ट्रीज यूनिट- प्प्, काला-अम्ब को मैसर्स श्रेडिंग स्क्रैप के निर्माण, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स इंडिग्राम बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड को सीएनजी और पीएनजी, जैव उर्वरक उत्पादन के लिए, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील के गांव किरपालपुर में मैसर्स कॉनकॉर्ड प्रिंट एंड पैक को फोल्डिंग कार्टन, कारूगेटिड बॉक्स इत्यादि के उत्पादन, जिला सोलन की नालगाढ़ तहसील के गांव टाहलीवाला में मैसर्ज ओनिक्स बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-प्प् को ड्राई सिरप, ड्राई इंजेक्शन, आईवी फ्लूड्स के उत्पादन, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव मझौली में मैसर्स हिमाचल इंटरवीव्स प्राइवेट लिमिटेड को इंडियन कॉटन यार्न के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील में मैसर्ज रशिका मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, भुड में इंजेक्शन, दवाई, कैप्सूल के उत्पादन, जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव धर्मपुर में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1 को इलेक्ट्रिक वाहन (स्कूटी), सहायक उपकरण और पुर्जों के निर्माण, जिला सोलन की बद्दी तहसील में ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 भटोलीकलां को ऑटो पार्ट्स के निर्माण, जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में मैसर्स तारांश फार्मा प्राइवेट लिमिटेड किरपालपुर को एपीआई बल्क ड्रग का उत्पादन, जिला ऊना की तहसील अम्ब के गांव थाथल में मैसर्स ग्रीनको जीरो सी प्राइवेट लिमिटेड को हरित अमोनिया, हरित हाइड्रोजन, नाइट्रोजन के उत्पादन के नए प्रस्तावों को मंजूरी दी। 
 प्राधिकरण द्वारा जिन विस्तार प्रस्तावों को मंजूरी दी  उनमें जिला सोलन की बद्दी तहसील के गांव थाना में मैसर्स अल्पला इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्लास्टिक की बोतलों, प्लास्टिक कैप्स का उत्पादन, जिला सोलन के परवाणू में मैसर्स इंड-स्फिंक्स प्रेसिजन लिमिटेड (यूनिट-बी) को विशेष डायमंड कोटिंग टूल्स और टीएमएम टूल्स के निर्माण, मैसर्ज मोरेपीन लेबोरेटरीज लिमिटेड, गांव मसुलखाना, परवाणू, जिला सोलन को बल्क ड्रग्ज और इंटरमीडिएट के निर्माण, मैसर्ज इंडोरमा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लोधीमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को स्पैन्डेक्स यार्न के निर्माण के लिए, मैसर्ज जिलेट इंडिया लिमिटेड यूनिट-1, कत्था, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक मोल्डेड रेजर ब्लेड आदि के उत्पादन, मैसर्ज एआईएमआईएल फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड, गांव सैनी माजरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन को दवाई, ग्रेन्यूल्स, पाउडर, कैप्सूल, सिरप के उत्पादन, मैसर्ज जीओन बायोसिस (जीओन लाइफसाइंसेज लिमिटेड की एक इकाई), गांव कुंजा, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को इंटरमीडिएट बेस पाउडर, फैट बेस पाउडर, सोडियम कैसिन कैसिनेट आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज फुजिकावा पावर, गांव हांडाकुंडी, नालागढ़, जिला सोलन को बैटरी और चार्जर, वाटर प्यूरीफायर आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार, मैसर्ज ज्यूपिटर सोलर पावर लिमिटेड, गांव कथा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को सोलर सेल के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार हेतु, मैसर्ज सोलरेक्स फार्मास्युटिकल कंपनी, गांव भटोलीकलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन को वोलिनी जैल, मॉइस्चरेक्स व लुलिफिन आदि के उपादन, मैसर्ज फाइन पेट एंड कैप्स, झाड़माजरी, तहसील बद्दी, जिला सोलन को प्लास्टिक की बोतलों के उत्पादन, मैसर्ज माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4, गांव बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को गियर्स, शाफ्ट और असेंबलीज के निर्माण के लिए और मैसर्ज टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, गांव भुड-मखनू माजरा, डाकघर भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन को दवाई और पाउच आदि के उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार की मंजूरी दी ।
 

आज पंजाब के हित में एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा:भगवंत मान


चंडीगढ़, 17 मार्च(3 आईन्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी है। 
    मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि होली दियां सारेयां नू लख -लख बधाईयां।रंगा दा त्यौहार साडे सारेयां दी जिंदगी बिच खुशहाली लियावे । 
    श्री मान ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि आज पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा। कुछ ही देर में इसका ऐलान करूंगा। 

Wednesday, March 16

भगवंत मान बने पंजाब के मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 16मार्च (3आईन्यूज)भगवंत मान ने आज पंजाब खटकड़कलां में आयोजित समारोह में पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
   श्री मान को राज्यपाल  बनवारी लाल पुरोहित मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। भगवंत मान ने पंजाबी में मुख्यमंत्री पद की  शपथ ली। 
    इस अवसर पर श्री मान ने यहां पर उपस्थित आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और जनसभा  का धन्यवाद किया। 
   श्री मान जनसभा से अपील की कि जीत को केवल जनता को समर्पित है और जीत को अहंकार में नहीं बदलना है।उन्होने कहा कि  लोकतंत्र में हर किसी को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने का हक है ऐसे मे हमें उन लोगों के प्रति द्वेष और किसी नाराजगी की भावना नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री किसी एक पार्टी का नहीं होता है ।वह पूरे प्रदेश का होता है। 
शहीद भगत सिंह को आजादी  की चिंता नहीं थी बल्कि उन्हें यह चिंता थी कि आजादी के बाद देश कैसा होगा। 
इस अवसर पर उन्होने शहीद भगत सिंह जी का एक शेयर कहा.. इशक करना सबका पैदाईशी हक है, क्यों ना इस बार वतन की सरजमीं को महबूब बना लिया जाए। 
     श्री मान अपने संबोधन के आखिर में कहा कि हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।  ़़इंकलाब जिंदाबाद.. 

जीरकपुर :-ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत


मोहाली, 16 मार्च (3आईन्यूज) पंजाब में मोहाली जिला के जीरकपुर के पास आज तडके  मार्बल से भरा ट्रक उलटने से उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।
  मृतकों में खुर्शीद( 23) लाल (19) और एक नाबालिग बच्चा शामिल है। 
    पुलिस जांच अधिकारी एएसआई धर्मपाल ने घटना की  पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब चालक को नींद की  झपकी आ गई और ट्रक उलट गया ,जिसकी चपेट में दो भाई आ गए, जबकि एक बच्चा जो ट्रक चालक के साथ था, उसकी भी मौत हो गई।
   घायल चालक को उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल सेक्टर- 32 चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

भगवंत मान आज पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे

चंडीगढ़, 16मार्च (3आईन्यूज) पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदार 
 भगवंत मान आज दोपहर शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में आयोजित समारोह में पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
      श्री मान को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।
   श्री मान थोड़ी  देर में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ खटकड़कलां पहुंच रहे हैं। 
   
 श्री मान ने आज ट्वीट कर कहा कि..सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा।
    उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं।

Tuesday, March 15

अनुराग ठाकुर ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में ' इंडोर स्टेडियम और वेटलिफ्टिंग हॉल का शिल्यान्यास किया

  

काँगड़ा , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) केन्दीय मंत्री  अनुराग ठाकुर ने आज काँगड़ा जिला के   रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां  में  'खेलो इण्डिया' के तहत इंडोर स्टेडियम और वेटलिफ्टिंग हॉल का शिल्यान्यास किया !
 श्री ठाकुर का  हिमाचल प्रदेश पहुंचने  अनेक मण्डल के सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 


       उनका आज प्रातः धर्मशाला एयरपोर्ट पहुंचने पर  प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

जेबीटी के रिक्त पदों को बैच वाइज भर्ती के माध्यम से शीघ्र भरेगी प्रदेश सरकारः जय राम ठाकुर


शिमला , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विधानसभा परिसर में  प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि  राज्य सरकार शीघ्र ही शैक्षणिक संस्थानों में जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बैच वाइज भर्ती शुरू करेगी।

     श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग संभवतया सबसे बड़ा विभाग है जहां सबसे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के अध्यापकों को सुविधा प्रदान करने के लिए वर्ष 2022-23 के बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। बजट में बीएड और टेट योग्यता प्राप्त शास्त्री और भाषा अध्यापकों के पदनाम को बदलकर टीजीटी (संस्कृत) और टीजीटी (हिन्दी) करने की घोषणा की है। इसी प्रकार प्रवक्ता (स्कूल कैडर) और प्रवक्ता (स्कूल न्यू) का पदनाम प्रवक्ता (स्कूल) किया गया है।

   उन्होंने कहा कि अगामी वित्तीय वर्ष के बजट में यह भी घोषणा की गई है कि टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता को मुख्याध्यापक के रूप में पदोन्नति के लिए एक बार विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान 8412 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।उन्होंने  कहा कि शिक्षकों की सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की भी देरी नहीं हुई है।

    हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) के प्रांत महामंत्री डॉ. माम राज पुंडीर ने शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर हमेशा ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को महासंघ का मांगपत्र भी प्रस्तुत किया।

  

कृषि विभाग की पांच और पशुपालन विभाग की छः डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सेवाओं का ऑनलाइन उद्घाटन


शिमला , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के   ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज  कृषि विभाग की पांच और पशुपालन विभाग की छः (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सेवाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
     इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कृषि विभाग की पांच सेवाएं जिनमें मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस परियोजना, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, एंटी हेल नेट योजना तथा राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम और पशुपालन विभाग की छः सेवाएं जिनमें सामान्य बीपीएल के तहत गर्भवती देसी व स्वदेशी गायों के राशन का रख-रखाव, हिम कुक्कुट पालन योजना, कृषक बकरी पालन योजना, एससीएसपी के अन्तर्गत गर्भवती देसी व स्वदेशी गायों के राशन का रख-रखाव, भेड़ प्रजनकों को अनुदानित मेढ़े के प्रावधान की योजना तथा उत्तम पशु पुरस्कार योजना को इसके अन्तर्गत लाया गया है।
     उन्होंने कहा कि आवेदक अब इन सेवाओं के लिए हिमाचल ऑनलाइन सेवा (ई-डिस्ट्रिक्ट) पोर्टल https://edistrict.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें संबंधित कार्यालय जाने की भी आवश्यकता नहीं है। यह सेवाएं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एचपीएससीडीसी के माध्यम से विकसित की गई हैं।
    उन्होंने कहा कि इन ऑनलाइन सेवाओं के उपरान्त अब आवेदकों को डीबीटी योजना के लिए आवेदन करने कहीं नहीं जाना होगा और एक बार लॉगिन का उपयोग करके कई योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक करने की भी सुविधा दी गई है। आवेदक लोकमित्र केंद्र, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से अथवा सीधे स्टैंडअलोन बेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरान्त प्रत्येक चरण में सन्देश (एसएमएस) के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। पहले आओ पहले पाओ के साथ पारदर्शी अनुमोदन प्रक्रिया, ऑनलाइन भुगतान का विकल्प तथा स्वीकृति और समझौते जैसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड करने की भी सुविधा रहेगी।
   श्री कँवर ने कहा कि विभाग के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा, आवेदन के प्रसंस्करण में पारदर्शिता, पहले आओ पहले पाओ आधार पर प्रक्रिया, कागज रहित आवेदन प्रक्रिया सहित रिपोर्टिंग में भी सुविधा रहेगी।

हिमाचल सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के मामलों को हल करने के लिए प्रतिबद्धः ठाकुर

  

शिमला , 15मार्च (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के मामलों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी उचित मांगों को हल करने के लिए तीन सदस्यीय मंत्रिमंडीलय उप समिति का गठन किया गया है। 
    श्री ठाकुर ने कल यहाँ आउटसोर्स कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में लगभग 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत है। राज्य सरकार इन कर्मचारियों के कल्याण के लिए चिंतित है और सरकार ने गत दिसम्बर माह में सभी विभागों के साथ एक आदर्श निविदा साझा करते हुए प्रत्येक आउटसोर्स कर्मचारी को पे-स्लिप देना अनिवार्य किया है।
   उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत पैरा-वर्कर्स के मानदेय मेें उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पीटीए और एसएमसी अध्यापकों के कल्याण के लिए भी राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम 10500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसे मिलाकर वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में आउटसोर्स वर्कर्स के वेतन में बढ़ोतरी 4200 रुपये हो जाएगी।
     इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की और प्रवक्ता (स्कूल कैडर) और प्रवक्ता (स्कूल न्यू) का पदनाम प्रवक्ता (स्कूल) करने की घोषणा पर उनका आभार व्यक्त किया।
     जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस बार के बजट में जल शक्ति विभाग के मल्टीपर्पज वर्कर्स, पैरा फिटर्स एवं पम्प ऑपरेटरों के अनुदान में 900 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
x