Tuesday, April 5

चंडीगढ़ में मास्क पहनना नहीं जरूरी, नहीं होगा जुर्माना,आदेश जारी

 चंडीगढ़. 05 अप्रैल (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अब मास्क न पहनने पर जुर्माना नहीं किया जाएगा। 
   चंडीगढ़ प्रशासन ने कल चंडीगढ़ में मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त करने का आदेश जारी किया है।  चंडीगढ़ के सलाहकार  धर्मपाल ने  कहा कि अब मास्क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। उन्होंने लोगों से  पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है। 
   गौरतलब है कि अब चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर है ।

Monday, April 4

पंडोह के पास एचआरटीसी की बस डंगे से टकरायी ,चालक की मौत

मंडी  , 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मंडी में  चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास डयोड में आज दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक  बस बेकाबू होकर सड़क किनारे डंगे से टकरा गयी ,जिसमें चालक की मौत हो गयी जबकि लगभग बीस से ज्यादा यात्री घायल हो 
गए ।  
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है ।  
   प्राप्त जानकारी के अनुसार बस  मनाली से शिमला जा रही थी ।
घायलों को मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  
पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।   


गुरदासपुर -ज़मीनी विवाद के चलते फायरिंग, तीन लोगों की मौत

गुरदासपुर, 04अप्रैल(3आईन्यूज) पंजाब में गुरदासपुर जिला के फुलडा़ गांव में आज जमीनी विवाद के चलते गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई ।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पक्षों में जमीनी  विवाद चल रहा था ।   
 मृतकों की पहचान गांव फुलड़ा के सुखराज सिंह, निशान सिंह, जैमल सिंह और होशियारपुर  निवासी अमरिंदर सिंह के रुप में हुई है।  
 पुलिस के अनुसार महिला सरपंच का  पति सुखराज सिंह अपने साथियों समेत फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान होशियारपुर के   निर्मल सिंह ने कुछ रकबे में गन्ने की बिजाई शुरू कर दी ।इसी दौरान दोनों गुटों में गोलाबारी हुयी।   
    घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। 

प्रदेश सरकार राज्य के विकास के लिए प्रयासरत -ठाकुर


शिमला , 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास को गति प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। 
      मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को खबरें अभी तक न्यूज चैनल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली विभूतियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि  हालांकि लगभग दो साल  तक कोविड  एक बड़ी चुनौती बनी रही और प्रदेश की आर्थिकी को भी इसने बुरी तरह से प्रभावित किया है, लेकिन राज्य सरकार ने निरन्तर एवं ईमानदार प्रयासों से विकास की गति को बनाए रखा और समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित किया है।
   उन्होंने कहा कि कोविड की स्थिति को संभालने में हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है और केन्द्र सरकार की सहायता एवं समर्थन से राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों को बेहतर चिकित्सा उपचार सुविधाएं प्राप्त हों और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर क्षमता बढ़ाई गई और किसी भी मरीज को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से नहीं जूझना पड़ा।
 

नादौन में कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत ,पिता घायल

   हमीरपुर., 04अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में नादौन उपमंडल के  न्याटी  में कल देर रात एक कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गयी ,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।      
    मृतकों की पहचान  मीना देवी पत्नी (32 )और सक्षम (9 ) के रूप में की गयी है ।    
    प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार के तीन लोग सो रहे थे ,देर रात अचानक मकान ढह गया और माँ -बेटे की दबकर मौत हो गयी जबकि रविंद्र कुमार घायल हो गया ।    
नादौन पुलिस थाना प्रभारी  योगराज चंदेल ने हादसे की पुष्टि की है ।    

Sunday, April 3

चौपाल :- कुपवी में दो व्यक्ति कोरेक्स की 540 शीशियां के साथ गिरफ्तार

शिमला , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में उपमंडल चौपाल के कुपवी   में आज पुलिस ने  दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे  कोरेक्स (खांसी की दवाई )की 540 शीशियां बरामद की हैं ।
     पुलिस ने  आरोपियों की पहचान  गांव भालू (कुपवी) के  राम लाल (28 )और जुरु निवासी  रामा नंद( 29 ) के रूप में की है।
    पुलिस ने  दोनों आरोपियों के खिलाफ  नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट  के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी  है। चौपाल उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।

बड़सर में ड्राईविंग टैस्ट 5 को, वाहनों की पासिंग 23 को

 हमीरपुर, 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने इस माह बड़सर उपमंडल में ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं।
  एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को सामोह के मैदान में ड्राईविंग टैस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट के लिए स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य है। स्लॉट बुकिंग की अवधि चार अप्रैल तक रखी गई है। स्लॉट खुलने का समय सुबह 11 बजे है। एसडीएम ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के बगैर किसी भी व्यक्ति का ड्राईविंग टैस्ट नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहनों की पासिंग 23 अप्रैल को होगी।

3 जनवरी, 2022 से पूर्व कार्यरत दो वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को उच्च वेतनमान देने की घोषणा


शिमला , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां होटल पीटरहॉफ में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित कर्मचारी महा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) को भी दो वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर उच्च वेतनमान प्रदान करने की घोषणा की । 
   श्री  ठाकुर ने उच्च वेतनमान के लाभ से वंचित रह गए विभिन्न विभागों में 3 जनवरी, 2022 से पूर्व कार्यरत कर्मचारियों को दो वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने के उपरान्त अन्य कर्मचारियों के समान उच्च वेतनमान देने की घोषणा की है।  
 

इस अवसर पर महासंघ, जिला इकाइयों एवं अन्य कर्मचारी संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया।उन्होंने उन्हें सम्मानित करने के लिए महासंघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार को सदैव ही कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ाई में कर्मचारियों विशेष तौर पर फ्रंटलाईन वर्कर की भूमिका की सराहना की।
     श्री  ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का कल्याण सुनिश्चित करने को हमेशा प्राथमिकता दी है तथा उनके साथ बेहतर संबंध रहे हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों के विभिन्न वर्गों को उनके सभी देय लाभ और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्षों से कोविड-19 संकट के बावजूद प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पूरा वेतन, पेंशन और अन्य लाभ सुनिश्चित किए हैं ताकि उनको किसी भी तरह की असुविधा न हो।
     उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश सरकारी कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान प्रदान कर दिया गया है और इससे प्रत्येक कर्मचारी के वेतन में औसतन 12 से 15 प्रतिशत वृद्धि हुई है। राज्य के लगभग 1.50 लाख पेंशन भोगियों की पेंशन में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से 2022 के दौरान राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को लगभग 7801 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत पेंशन भोगियों को पेंशन में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और वर्ष 2016 के उपरान्त सेवानिवृत लगभग 40 हजार पेंशन भोगियों को भी शीघ्र ही यह लाभ दे दिए जाएंगे। 
 

खट्टर ने जींद के गांव हमेटी, बोहतवाला में 33KV सब-स्टेशन एवं मुहाना डिस्ट्रीब्यूटरी के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।


जींद  03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज जींद के गांव हमेटी, बोहतवाला में 33KV सब-स्टेशन एवं मुहाना डिस्ट्रीब्यूटरी के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। 
    श्री खट्टर ने जींद के अर्जुन स्टेडियम में स्पोर्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर, सफीदों के खेड़ा खेमावती में Govt ITI समेत 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया ।

अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लोगों से माफी मांगे -खट्टर

 
जींद , 03अप्रैल (3 आईन्यूज़ ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  कहा है कि अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के मुखिया के नाते हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
      श्री खट्टर ने कहा कि राजीव- लोंगोवाल समझौते के हिसाब से चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है।

Saturday, April 2

सराही में लोक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खुलेगा: ठाकुर

 ऊना, 02 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के चिन्तपूर्णी में एक दिवसीय दौरे के दौरान अम्ब में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सराही में लोक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, जल शक्ति विभाग के बाढ़ नियंत्रण उप-मण्डल का विलय अम्ब मण्डल में करने, अग्निशमन उप-केन्द्र अम्ब को अग्निशमन केन्द्र में स्तरोन्नत करने, ग्राम पंचायत सूरी में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने, सपोरी में नया पटवार वृत, थातल और चकसराएं में पशु औषधालय खोलने, डिग्री कॉलेज अम्ब में समाज शास्त्र की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने, कथोड़ बेला और कैथ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने, किन्नू भालों और बहुरी की राजकीय उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, लोअर अन्दोरा की राजकीय माध्यमिक पाठशाला को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, ततोहरा कलां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, सपौरी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। 
    श्री ठाकुर ने राज्य के लोगों को विक्रमी सम्वत् एवं नववर्ष और नवरात्रों के पावन अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि चिन्तपूर्णी के लोगों को इस सुअवसर पर 200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए हैं और इसमें केन्द्र सरकार से भी समुचित सहयोग मिलता रहा है। 
  इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जिनमें 82.33 करोड़ रुपये के 15 लोकार्पण और 117.19 करोड़ रुपये के 18 शिलान्यास शामिल हैं। 

देहरा में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत, पत्नी की टांगे टूटी

कांगडा़ , 02 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला के देहरा में ब्यास पुल पर आज एक ट्रैक्टर के उलटने से एक मोटरसाइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी  की दोनों टांगे टूट गई। 
     मृतक की पहचान बग्गा(35)के रूप में की गई है। 
महिला को उपचार के लिए देहरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब दर्दनाक हादसा हुआ,जब ब्यास पुल पर एक ट्रक ने  ट्रैक्टर से पास लेने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रैक्टर उलट गया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार बेकाबू होकर  पुल से टकरा गया और उसकी  खोपड़ी अलग हो गई।
  देहरा पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)  अंकित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Friday, April 1

सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्णः जय राम ठाकुर


शिमला, 01अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना सशक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। 
      श्री ठाकुर ने प्रदेश के एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र द्वारा आज शिमला में आयोजित ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करना वास्तव में एक सराहनीय कार्य है और इससे प्रदेश की अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र ने पत्रकारिता क्षेत्र के उच्च मानकों और नैतिकता को कायम रखने के साथ-साथ उन लोगों को भी प्रोत्साहित किया है, जो सामान्य कार्यों को असाधारण तरीके से करते हुए समाज को राह दिखा रहे हैं।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सहारा योजना गम्भीर रूप से बीमार मरीजों के परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे मरीजों व उनके परिवारों को  आर्थिक सहायता प्रदान करना है। 
   उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत महिला उद्यमियों को उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए 35 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की बेटियों को उनकी शादी के समय 31 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक हिमाचल-द पावर हाउस का भी विमोचन किया।
  श्री ठाकुर ने इस अवसर पर कांगड़ा की पवना देवी, शिमला की मेजर प्रिया झिंगन, मण्डी के सिराज की कीर्ति, हमीरपुर की निशा देवी, बिलासपुर की मुस्कान, धर्मशाला की सरोज, शिमला के सुन्नी की सुनीता शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा की अंजुम आरा, कांगड़ा के फतेहपुर की रंजना देवी, शिमला के कोटखाई की निशा शर्मा, शिमला की बिमला, चम्बा केे भंजराडू की कृष्णा महाजन, मण्डी की सोमा पखरैल, हिमाचल प्रशासनिक सेवा की नीरज चांदला, शिमला के रौणी की शीला शर्मा, हमीरपुर की निधि डोगरा, कश्मीर की डॉ. शैली फोतेदार, सोलन के अर्की की रमा शर्मा, शिमला की सुविधा, किन्नौर की मीनाक्षी नेगी, मण्डी की निर्मला देवी, सिरमौर की रूपेंद्र कौर, नाहन की ज़ीनत खान, शिमला की राजवन्त कौर, शिमला के रोहडू की दिपाला चौहान, किन्नौर के डबलिंग की रीनू नेगी, कांगड़ा के देहरा की सन्तोष कुमारी, ऊना के हरोली की सविता रानी, कांगड़ा के जयसिंहपुर की नेहा वर्मा, हमीरपुर के दडूही की ऊषा, सुजानपुर की निशा कुमारी तथा सोलन की दिल कुमारी थापा को नारी तू नारायणी अवार्ड से सम्मानित किया।