Tuesday, January 18

पंजाब में आप पार्टी के भगवंत मान होंगे मुख्यमंत्री

मोहाली, 18जनवरी(3आईन्यूज )भगवंत मान को आम आदमी पार्टी का पंजाब मे मुख्यमंत्री का चेहरा चुना गया है। 
   यह घोषणा  आज आप सुप्रीमो  केजरीवाल ने मोहाली में एक प्रैस वार्ता में  ने की। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में ऐतिहासिक दिन है।जब जनता के सुझाव पर पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा चुना गया है। उन्होने  कहा कि काफी समय से पूछा जाता था कि आप पार्टी का पंजाब में मुखयमुंत्री का चेहरा कौन है।तो इस पर केजरीवाल ने  कहा कि आप द्धारा जारी नंबर में  लोगों ने भगवंत मान के  लिए 21 लाख  59 हजार लोगों ने  अपने सुझाव दिए।  उन्होने कहा कि 93.3  लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया । उन्होने कहा कि  लोगों ने मेरे नाम पर भी वोट किए जिन्हें अमान्य रखा क्योंकि केजरीवाल ने खुद  को इस दावेदारी से  बाहर रखा था।
    गौरतलब है कि  पंजाब मेंआप का मुख्यमंत्री कौन?  इसके लिए आप ने लोगों के सुझाव मांगे थे और 13जनवरी को मोहाली में पत्रकार वार्ता में  एक नबर 7074870748 जारी किया था। है जिसमें जनता मैसेज ,मैसेज रिकार्डिंग और फोन कर अपनी राय दे सकते हैं। यह नंबर 17 जनवरी शाम पांच बजे तक वोट करना था।  
 

Monday, January 17

ठाकुर ने सुन्नी में गौ सदन का उद्घाटन किया

शिमला,  17 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में गौ सदन का उद्घाटन किया। इस गौ सदन का  निर्माण 2.22 करोड रुपये की लागत से किया गया है।
   श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों को आश्रय देने और उनके लिए चारे की व्यवस्था करने के लिए हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा की गई 20वीं पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 36,311 बेसहारा पशु हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने  इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न भागों में गौ अभ्यारण्य एवं गौ सदनों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 31.16 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
   उन्होने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का प्रथम निर्णय बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करना और गौ सेवा आयोग का गठन तथा प्रदेश के विभिन्न भागों में गौ अभ्यारणों का निर्माण करना था ताकि परितयक्त पशुओं को आश्रय प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि गौ अभ्यारण्यों और गौ सदनों को चलाने के लिए संसाधन जुटाने के लिए शराब पर एक रुपये प्रति बोतल सैस भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि गौ सदनों में, विशेषकर सर्दियों में, गायों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। राज्य सरकार गौ वंश योजना के तहत राज्य में गौ सदनों को प्रत्येक गाय प्रतिमाह 500 रुपये की सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने लोगों से गौ अभ्यारण्य और गौ सदनों में योगदान देने के लिए आगे आने का आग्रह किया।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 220 गौ सदनों का संचालन गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी किया जा रहा है, जिनमें से 127 गौ सदन हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग में पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में एक निजी कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत सरकार की सहायता के बिना कंपनी पीपीपी मोड पर प्रति गौ अभ्यारण्य लगभग 3000 गायों को आश्रय प्रदान करेगी।
 
जय राम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिला के कोटला बडोग क्षेत्र में बेसहारा गायों को आश्रय देने के लिए 1.67 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर एक गौ अभ्यारण्य की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि जिला सोलन में हांडा कुडी गौ अभ्यारण्य के निर्माण पर 2.97 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
 पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सुन्नी के गौ सदन में 500 गायों को रखने की क्षमता है और इससे बेसहारा पशुओं के लिए उचित आश्रय सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की सत्ता संभालने के तुरंत बाद राज्य में परित्यक्त गायों को उचित आश्रय प्रदान करने के लिए राज्य में गौ सेवा आयोग स्थापित करने का निर्णय लिया।
 

मंडी में कार खाई में गिरी मां-बाप और बच्ची की मौत, दो बच्चे घायल


मंडी.17जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के  मंडी जिला के औट थाना के  तहत ज्वालापुर गांव में कल एक कार के खाई में गिरने से पति-पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो  बच्चे घायल हो गए। 
 मृतकों की शिनाख़्त शाला गांव के गीता नंद (32) और डिंपल कुमारी (30) के रूप में हुई है। घायल बच्चों को उपचार के लिए कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से एक बच्ची अक्षरा(11) की गंभीर हालत के चलते आईजीएमसी शिमला भेजा गया जहां पर देर रात उसने दम तोड़ दिया। 
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है ।
   शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये। 
पंचायत प्रधान नीला देवी ने राज्य सरकार से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Sunday, January 16

चंबा में कार दुर्घटना में तीन लोग मरे, एक घायल

चंबा,16 जनवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला में भलेई माता मंदिर के पास आज एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार कार से जम्मू कश्मीर के चार लोग कार से जा रहे थे रास्ते में कार दुर्घटना का शिकार हो गई। 
   घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को चंबा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। 
  मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

रोहतक का जवान शहीद, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रोहतक, 16 जनवरी (3आईन्यूज )हरियाणा के रोहतक जिला के डोभ गांव के कैप्टन साहिल वत्स  (26)  जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने से शहीद हो गए।
   शहीद का  कल शनिवार उनके पैतृक गांव  में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस मौके पर सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी। 
शहीद को एसडीएम राकेश कुमार ,मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, योगेशवर दत्त, भाजपा के कलानौर मंडलाध्यक्ष गुलशन दुआ समेत अन्य राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकडो लोगों ने  श्रद्धांजलि दी। देने पहुंचे। 

शिमला में दुकानें खोलने के समय में बदलाव

शिमला,  16जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के शिमला में प्रशासन ने कोरोना के चलते दुकाने खोलने के समय में बदलाव किया है। 
    शिमला में अब सुबह आठ बजे से शाम 6:30 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। 

Saturday, January 15

ठाकुर ने मकर-सक्रांति के अवसरर पर शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर मेंपूजा-अर्चना की।

शिमला, 15 जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मकर-सक्रांति के पावन अवसर पर शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की।
 मुख्यमंत्री ने यज्ञ में भी भाग लिया और प्रदेशवासियों की समृद्धि, शांति और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
 इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 

पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

चंडीगढ़, 15जनवरी(3 आईन्यूज) पंजाब में आगामी  चुनावों के लिए  कांग्रेस ने 86   उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 
    मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव प्रत्याशी होंगे। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी से चुनाव लडेंगें। मालविका सूद मोगा, मानसा से गायक सिद्धू मूसेवाला, प्रताप सिंह बाजवा कादियां ,अमित विज पठानकोट और अरुणा चौधरी दीनानगर से चुनाव मैदान में उतरेंगी। 
  बलबीर सिद्धू मोहाली से मैदान में उतरेंगे। कैप्टन संदीप संधू को दाखा, से टिकट दिया गया है। मलोट से रुपिंदर कौर रुबी, अबोहर से संदीप जाखड़, फिरोजपुर से परमिंरदर पिंकी और जीरा से कुलबीर जीरा, नाभा से साधु सिंह धर्मसोत, सुजानपुर से नरेश पुरी, गुरदासपुर से बरिंदरजीत सिंह पहाड़ा, श्री हरगोबिंदपुर से मंदीप सिंह, फतेहगढ़ चूड़ियां से तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और डेरा बाबा नानक से सुखजिंदर सिंह रंधावा चुनाव लडेंगें। 
  इसी तरह अजनाला से हरप्रताप सिंह अजनाला, राजासांसी से सुखविंदर सिंह सरकारिया, मजीठा से जगविंदर पाल सिंह, जंडियाला से सुखविंदर सिंह डैनी, अमृतसर उत्तरी से सुनील दत्ती, अमृतसर वेस्ट से राजकुमार वेरका, अमृतसर सेंट्रल से ओमप्रकाश सोनी, अमृतसर दक्षिण से इंदरबीर सिंह बुलारिया, तरनतारन से डा.धर्मबीर अग्निहोत्री, पट्टी से हरमिंदर सिंह गिल, बाबा बकाला से संतोख सिंह, भुलत्थ से सुखपाल खैरा, कपूरथला से राणा गुरजीत सिंह, सुल्तानपुर लोधी से नवतेज चीमा, फगवाड़ा से बलविंदर सिंह धलीवाल,  फिल्लौर से विक्रमजीत चौधरी, शाहकोट से हरदेव सिंह, करतारपुर से चौधरी सुरिंदर सिंह और जालंधर वेस्ट से सुशील कुमार रिंकू चुनाव मैदान में उतरेंगें।
इसके  साथ ही जालंधर सेंट्रल से राजिंदर बेरी, जालंधर उत्तरी से अवतार सिंह जूनियर, जालंधर कैंट से परगट सिंह, आदमपुर से सुखविंदर सिंह कोटली, मुकेरियां से इंदु बाला, दसूहा से अरुण डोगरा, टांडा उड़मुड़ से संगत सिंह गिलजियां, शाम चौरासी से पवन कुमार आदिया, होशियारपुर से सुंदर शाम अरोड़ा, चब्बेवाल से डा.राजकुमार, गढ़शंकर से अमरप्रीत लाली, बलाचौर से दर्शन लाल, श्री आनंदपुर साहिब से कंवरपाल सिंह, रुपनगर से बरिंदर सिंह ढिल्लों चुनाव लडेंगे।
गुरप्रीत सिंह जीपी बस्सी पठाना से , फतेहगढ़ साहिब से कुलजीत नागरा, अमलोह से रणदीप सिंह नाभा, खन्ना से गुरकीरत कोटली, लुधियाना ईस्ट से संजीव तलवार, आत्मनगर से कमलजीत सिंह, लुधियाना सेंट्रल से सुरिंदर डावर, लुधियाना वेस्ट से भारत भूषण आशु, लुधियाना नार्थ से राकेश पांडे, पायल से लखवीर लक्खा, राजकोट से अमर सिंह, निहाल सिंहवाला से भूपेंद्र सहोके, बाघापुराना से दर्शन सिंह बराड़ और धर्मकोट से सुखजीत सिंह लोहगढ़ से चुनाव लडेंगें। 

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास जंगल से महिला का शव बरामद

चंडीगढ़ , 15जनवरी (3आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पुलिस ने रेलवे स्टेशन के साथ जंगल से आज एक महिला का शव बरामद किया है। 
 मृतका की पहचान  मौली पिंड निवासी रोजीना बेगम (33) के रूप में की गई है। वह मौलीजागरां थाना में सफाई का काम करती थी l
 जीआरपी चौंकी इंचार्ज विलायती सैनी ने इसकी पुष्टि की है । जांच में  पुलिस ने पाया कि  महिला की चाकुओं से  गोदकर हत्या की गई है l पुलिस ने शव के पास एक चाकू भी  बरामद किया है। 
पुलिस ने अज्ञात  हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिमाचल मंत्रिमंडल के निर्णय

शिमला,15 जनवरी(3 आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल यहां आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 को स्वीकृति प्रदान की गई। इस नीति के अन्तर्गत स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा विकास की परिकल्पना की गई है और विशेष तौर पर पन विद्युत, सौर ऊर्जा और अन्य हरित ऊर्जा स्रोतों के तीव्र दोहन से वर्ष 2030 तक 10 हजार मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन किया जाएगा। इस नीति में हरित ऊर्जा स्रोतों के तीव्र विकास के लिए चार सूत्रीय योजना के अन्तर्गत राज्य, संयुक्त, केन्द्रीय और निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस नीति का उद्देश्य राज्य में पर्याप्त और प्रभावशाली पारेषण (ट्रांसमिशन) नेटवर्क स्थापित करने के लिए ट्रांसमिशन मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा जिससे जल और सौर ऊर्जा परियोजनाओं की योजना और समयबद्ध क्रियान्वयन में सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस नीति में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, पवन, बायोमास और अन्य गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के दोहन पर विशेष बल दिया गया है।
 मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती खेल नीति-2021 को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस नीति के अन्तर्गत उच्च गुणवत्ता की खेल अधोसंरचना के विकास, रख-रखाव और उपयोग पर विशेष बल दिया गया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी को प्रोत्साहन देते हुए खेल अधोसंरचना के निर्माण, शैक्षणिक संस्थानों से समन्वय स्थापित करते हुए खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने और उच्च मानकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और समर्थन दिया जाएगा। इस नीति का उद्देश्य खेलों के दूरगामी विकास के दृष्टिगत प्रशिक्षण में वैज्ञानिक अनुसंधान को शामिल करना और खेल प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें सम्मान देना तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को पुरस्कृत करना है।
 
मंत्रिमंडल ने तृतीय श्रेणी की सीधी भर्ती में 15 अंकों की मूल्याकंन प्रक्रिया समाप्त कर लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के महत्त्व में बढ़ोतरी कर इसे 85 से बढ़ाकर 100 अंक करने का भी निर्णय लिया ताकि भर्ती प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लाई जा सके।
 
मंत्रिमंडल ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत ट्रांसपोटर्स को राहत प्रदान करते हुए विभिन्न श्रेणी के वाहनों के टोकन टैक्स, स्पेशल रोड टैक्स (एसआरटी) और यात्री कर में शत-प्रतिशत छूट देने अथवा माफ करने को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की। बैठक में एक अगस्त, 2020 से 30 जून, 2021 तक की अवधि के लिए यात्री वाहनों, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो और अनुबंध पर यात्री बसों, संस्थागत बसों के बकाया 50 प्रतिशत टोकन टैक्स को माफ करने तथा कॉन्ट्रेक्ट कैरेज बसों का शत-प्रतिशत टोकन टैक्स और यात्री वाहनों का एसआरटी माफ करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने 1 जुलाई, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 की अवधि के लिए यात्री वाहनों, कॉन्ट्रेक्ट कैरेज और संस्थागत बसों के शत-प्रतिशत टोकन टैक्स और यात्री वाहनों के एसआरटी को माफ करने का भी निर्णय लिया। बैठक में कॉन्ट्रेक्ट कैरेज और संस्थागत बसों के 1 अप्रैल, 2020 से 30 नवम्बर, 2021 की अवधि के शत-प्रतिशत यात्री कर को माफ करने का भी निर्णय लिया गया।
 
 मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का नया वृत्त खोलने और इसके लिए आवश्यक पदों के सृजन और भर्ती को भी स्वीकृति प्रदान की।
 
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल और दाड़िनी में उप-मंडल खोलने और इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन और भर्ती को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
 
मंत्रिमंडल ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग के पुनर्गठन को अनुमति प्रदान की। विभाग द्वारा वित्त विभाग के साथ परामर्श और पुनर्गठन प्रस्ताव के तादात्म्य में चरणबद्ध ढंग से विभिन्न पदों का सृजन और उन्हें भरा जाएगा।
 
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी में जल शक्ति विभाग, उप-मण्डल टीहरा के डरवाड़ के अन्तर्गत नया अनुभाग खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की।
 
बैठक में जिला मण्डी में जल शक्ति विभाग, उप-मण्डल केलोधार के अन्तर्गत केलोधार में नया अनुभाग खोलने तथा आवश्यक पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की।
 
मंत्रिमण्डल ने राजस्व विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 108 पदों को अनुबन्ध आधार पर भरने की मंजूरी प्रदान की।
 
बैठक में उद्योग विभाग में रेशम निरीक्षक के 42 पदों को अनुबन्ध आधार भरने का निर्णय लिया गया।
 
बैठक में मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
 
मंत्रिमण्डल ने राजस्व विभाग में अनुबन्ध आधार पर सांख्यिकी सहायक के तीन पदों को भरने का निर्णय लिया।
 
बैठक में लाहौल-स्पिति जिला में गत वर्ष 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश के कारण कृषि एवं बागवानी को हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई। किसानों को 25 से 50 प्रतिशत नुकसान के लिए 2000 रुपये प्रति बीघा, 50 से 75 प्रतिशत तक नुकसान के लिए 2500 रुपये प्रति बीघा और कृषि एवं बागवानी फसलों को 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान के लिए 3000 रुपये प्रति बीघा प्रदान किए जाएंगे। भू-स्खलन/बाढ़/हिमस्खलन के कारण भूमि को हुए नुकसान के लिए किसानों को 3000 रुपये प्रति बीघा और कृषि व बागवानी भूमि से गाद निकालने के लिए 1000 रुपये प्रति बीघा प्रदान किए जाएंगे।
 
मंत्रिमंडल के समक्ष प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने की तैयारियों के बारे में प्रस्तुति दी गई।
 
मंत्रिमण्डल ने आमजन की सुविधा के लिए स्वीकृत मापदण्डों में छूट देते हुए न्यू शिमला के सेक्टर 6 में लायंस क्लब और हाऊसिंग ब्लॉक 46 के मध्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण की योजना को स्वीकृति प्रदान की।
 
मंत्रिमण्डल ने जिला कुल्लू के चमारला गांव का नाम बदलकर धाराबाग और जिला हमीरपुर के चमारकड़ का नाम धनेड़-1 और जिला शिमला के बन्दूर का नाम विक्तादी करने को मंजूरी दी।

Friday, January 14

चंडीगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 299 रुपये तय

चंडीगढ़,14जनवरी(3 आईन्यूज) चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना  के  बढते मामलों को देखते हुए शहरवासियों को रात राहत देते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट का दाम कम कर दिया है। 
   स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने यह जानकारी सांझा की है। चंडीगढ़ में निजी अस्पतालों और लैब में आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए  पहले 450 लिए जाते थे। लेकिन अब आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 299 रुपये देने होंगे।
   उन्होने कहा कि शहर में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के दाम कम कर दिए हैं। 
अगर  कोई निजी अस्पताल और लैब तय दाम से ज्यादा पैसे लेते  हैं तो इसकी शिकायत प्रशासन से की जा सकती है। प्रशासन द्धारा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । 

शाहपुर आईटीआई में खुलेगा ड्रोन स्कूल

मंडी,  14जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिला के शाहपुर आईटीआई  में ड्रोन स्कूल खोला जाएगा। 
    तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने सुंदरनगर में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होने कहा कि जिला में  अब ड्रोन उड़ाने के लिए अब ड्रोन पायलट का लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। आईटीआई शाहपुर ड्रोन स्कूल में बाकायदा इसका कोर्स करवाया जाएगा। 
  उन्होने कहा कि शाहपुर आईटीआई में ड्रोन स्कूल में दसवीं पास कोई भी व्यक्ति 7 दिन तक कोर्स में प्रवेश ले सकता है। उन्होंने बताया ड्रोन को एग्रीकल्चर, सर्विलांस, मेलों, दवाइयां पहुंचाने के साथ अन्य आयोजनों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति या युवा यह कोर्स करने के बाद ड्रोन लेना चाहता हो वह मुख्यमंत्री स्वावलंबन या स्टार्टअप योजना के तहत लोन ले सकता है।

 

सत्ती ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश


ऊना, 14 जनवरी -(3आईन्यूज)छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज विधानसभा क्षेत्र के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करके प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए ताकि निर्धारत समय में विकास योजनाओं को पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत टब्बा के तहत विश्वकर्मा मंदिर से मोहल्ला ब्राह्मणां तक निर्माणाधीन रास्ते का निरीक्षण करते हुए बताया कि कंक्रीट से बनाए जा रहे इस रास्ते पर लगभग 69 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया कि यदि कहीं भी कोई रुकावट हो तो उसे समुचित ढंग से निपटाने के प्रयास किए जाएं, ताकि रास्ते का निर्माण पूर्ण करके इसे जनता को समर्पित किया जा सके।
सतपाल सिंह सत्ती ने इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर देहलां का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि इस विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिला है और यहां विभिन्न सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 44 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि 1965 में इस विद्यालय को माध्यमिक पाठशाला से उच्च पाठशाला बनाए जाने का गौरव प्राप्त हुआ था। स्थानीय निवासियों के अनथक प्रयासों के परिणामस्वरुप 1997 में स्तरोन्नत होने पर इस विद्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्राप्त हुआ। वर्तमान में यहां से छठी से 12वीं कक्षा तक 410 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
सत्ती ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों की आधारभूत ढांचों सहित अन्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार जहां एक ओर नए भवन, अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है, वहीं विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए उन्हें खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूलों में खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। इसके अलावा करोड़ों रुपये व्यय करके खेल स्टेडियम और ओपन एयर जिम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए स्वीकृत 44 लाख रुपये विभिन्न मदों के तहत व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विद्यालय परिसर के सुधार एवं विकास पर 13 लाख रुपये, आईसीटी एवं स्मार्ट क्लासरुम पर 11 लाख रुपये, साईंस लैब पर 5 लाख रुपये, फर्नीचर पर 4 लाख, खेल सामग्री एवं ओपन एयर जिम पर 3 लाख, भाषा व मेथेमैटिक्स लैब पर 2 लाख, सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित उपकरणों के लिए 2 लाख, बोटैनिकल गार्डन पर 2 लाख और कोविड-19 से संबंधित उपकरणों पर एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करके कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने छतरपुर ढाडा के निर्माणीधीन पंचायत घर का निरीक्षण भी किया और निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।