Monday, April 18

भाखड़ा नहर में कार गिरी, पांच मरे


रोपड़, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) पंजाब के रोपड़ में आज सुबह एक कार एक निजी बस से  टकराने के  बाद भाखड़ा नहर में गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई ।
   पुलिस ने  गोताखोरों की मदद से  राजस्थान के सीकर जिला के सतीश पूनिया, उनकी पत्नी सरिता पूनिया और उनके बेटे राजा समेत राजेश और उसकी पत्नी का शव बरामद किया  है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान से पर्यटक अपनी कार से हिमाचल प्रदेश में घूमने आए थे।कार में एक बच्चे सहित 7 लोग सवार थे। इनमें से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है। 
  पुलिस उपाध्यक्ष रविन्दरपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि की  है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 
 

ठाकुर ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 13.08 करोड़ रुपये के लोकार्पण किए

शिमला, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तारा देवी के 4.28 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी के 8.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
   इस अवसर पर शोघी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आनंदपुर-शोघी-जलेल-थड़ी-बढ़ई उठाऊ सिंचाई योजना और खटनोलू नाला से समस्त कोट पंचायत के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का प्रावधान करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी में टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल और संस्कृत अध्यापकों के पद सृजित करने, विद्यालय की चार दिवारी के लिए 50 लाख रुपये तथा साउंड सिस्टम के लिए 3 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने शोघी में एचपीएसईबी का उपमंडल खोलने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अध्यापकों से विद्यार्थियों को केंद्रित दृष्टिकोण के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और उनका मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा दूरदराज क्षेत्रों में वर्तमान आवश्यकता के आधार पर आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है। प्रदेश के छात्रों में योग्यता की कमी नहीं है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन के साथ सही अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। भाजपा सरकार ने हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। सवा चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोविड-19 के संकट के बावजूद सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश कोविड के संकट काल से बाहर निकल कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे महिलाओं को लगभग 60 करोड़ रुपये के लाभ प्राप्त होंगे। सरकार द्वारा प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल न लेने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत स्थापित इकाई का निरीक्षण भी किया। 
 शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19  के दौरान सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के फलस्वरुप प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के कार्यान्वन से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा और गुणात्मकता सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया है। प्रदेश सरकार विश्वास और विकास के साथ प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
 कैलाश फेडरेशन व भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का विवरण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया है।

दिहाड़ी व मानदेय में बढ़ोतरी सहित विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

शिमला, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में भेंट की।
   प्रतिनिधिमण्डल ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों तथा मानदेय व दिहाड़ी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 
     इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी साबित होगा। अकुशल दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी मंे 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसे 350 रुपये प्रतिदिन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिहाड़ी में 140 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि आगंनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1700 रुपये, आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपये और एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि की गई है। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। 
इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र के सह-संगठन मंत्री राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम नेगी, उद्योग प्रभारी मेला राम चन्देल और महामंत्री यशपाल हेटा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

ठाकुर ने बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

शिमला, 18 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वित्त वर्ष 2022-23 की बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध कार्यन्वयन के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
    श्री  ठाकुर ने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में किसी भी तरह की कोताही न की जाए तथा किसी भी विकासात्मक कार्य में शिथिलता नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के साथ-साथ विभिन्न फील्ड अनाउंसमेंट के लंबित मामलों को भी तत्परता से पूरा किया जाए। विभाग किसी भी कार्यक्रम या योजना को लागू करने से पूर्व उसका प्रभावी व रचनात्मक प्रस्ताव तैयार करें। अभिनव योजनाओं के प्रभावी परिणाम सामने आने चाहिए ताकि लक्षित उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। 
     मुख्यमंत्री ने कहा कि नए प्रयासों व पहल के सकारात्मक परिणाम आने पर अधिकारियों की ऊर्जा व प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। यह अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रेरणा बनती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की परिधि का संख्या एवं परिव्यय की दृष्टि से प्रभावी विस्तार किया गया है। इस योजना के लाभार्थियों को इसका समयबद्ध लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। यह प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए बजट में किए गए प्रावधानों को चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने के निर्देश भी दिए। 
जय राम ठाकुर ने कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालय में प्राकृतिक कृषि पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम में संशोधन की प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इसे आगामी शैक्षिक सत्र से लागू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण, जल शक्ति, पर्यटन,  पशुपालन, ग्रामीण व शहरी विकास, शिक्षा, उद्योग व अन्य सभी विभागों के कार्यक्रमों से जुड़ी घोषणाओं के प्रावधानों को तय समय में कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Sunday, April 17

चंबा :-रावी नदी में कार गिरी, तीन युवकों की मौत

चंबा  , 17 अप्रैल(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में 
चंबा -भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ामुख के पास कल एक कार के रावी नदी में गिरने  से कार तीन युवकों की मौत हो गई।
   मृतकों की पहचान उल्लांसा गांव के विक्रम सिंह (32) प्यार चन्द (30) और कमल शर्मा (28 ) के रूप में हुई है।  चंबा पुलिस अधीक्षक चम्बा अभिषेक यादव ने  हादसे की पुष्टि की है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच  कर रही है।

ज्वाली में खड्ड में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत

कांगडा़ , 17 अप्रैल(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा़  जिला के ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत गौ सेंक्चुरी हार के पास आज देहर खड्ड में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। 
   मृतक की पहचान हार निवासी अनमोल (18) के रूप में की गई है। 
कांगडा पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। शव पोस्टमार्टम के लिए  अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Friday, April 15

महिलाओं को एचआरटीसी बसों में किराये पर 50 प्रतिशत छूट

 चंबा, 15 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को आधा किराया देना होगा। 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  ने आज हिमाचल दिवस के अवसर पर चंबा के चौगान में यह घोषणा की। उन्होने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को एचआरटीसी बसों में केवल आधा किराया देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से पानी का बिल नहीं लिया जाएगा।

चम्बा में हिमाचल प्रदेश और एनएचपीसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

 चंबा, 15 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  की उपस्थिति में आज चम्बा में मोबिलिटी क्षेत्र के लिए पायलट हाइड्रोजन परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन चम्बा और एनएचपीसी लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
   एनएचपीसी के समूह महाप्रबंधक ए.के. पाठक ने एनएचपीसी तथा चम्बा के उपायुक्त ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत 2070 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा और 2030 तक भारत गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावाट उत्पन्न करेगा, जो कुल स्थापित क्षमता का 50 प्रतिशत होगा। एनएचपीसी के सहयोग से राज्य सरकार की यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हस्ताक्षरित किए गए समझौता ज्ञापन से इस पायलट हाइड्रोजन परियोजना के निष्पादन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में 300 किलोवाट का ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पीवी प्लांट स्थापित किया जाएगा और इससे उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग इलेक्ट्रोलाइजर में हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन उत्पन्न होगा और इसे अनुकूल प्रक्रिया के माध्यम से संग्रहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक किलोग्राम हाइड्रोजन ईंधन के उत्पादन के लिए 9 से 12 लीटर पानी का उपयोग होगा।
एनएचपीसी के समूह महाप्रबंधक एस.के. संधू ने कहा कि यह परियोजना एनएचपीसी के अध्यक्ष ए.के. सिंह की पहल है, जिसके अन्तर्गत उत्पादित हाइड्रोजन को 20 किलोग्राम क्षमता वाली बस/कार आदि के ईंधन टैंक में संग्रहित किया जाएगा और यह हाइड्रोजन मुख्य ईंजन में लगे हाइड्रोजन ईंधन सैल में जाएगा। इस ऊर्जा का उपयोग चम्बा के स्थानीय क्षेत्र में इस 20 किलोग्राम ईंधन टैंक के साथ लगातार 8 घंटे या 200 किलोमीटर तक बस चलाने के लिए किया जाएगा। एनएचपीसी इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक 32+1 सीटर बस भी उपलब्ध करवाएगी, जो कार्बन का शून्य उत्सर्जन करेगी और क्षेत्र की परिवहन सुविधाओं में सुधार करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सांसद किशन कपूर, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल, विधायक जिया लाल कपूर और पवन नैय्यर, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Thursday, April 14

ठाकुर ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

  शिमला,  14 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर चौक, शिमला में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए योगदान दिया। उन्होंने समाज के पिछड़े वर्गों और गरीबों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के लिए जीवन-भर कार्य किया। हमें उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, उप-महापौर शैलेंद्र चौहान, नगर निगम के पार्षद, पूर्व महापौर व पार्षद, पूर्व विधायक और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका इस अवसर पर उपस्थित थीं।

ठाकुर ने बाबा साहेब तथा कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमाओं का किया अनावरण

मुख्यमंत्री ने पालमपुर में 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए
 कांगडा, 14 अप्रैल (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आज भारत को यदि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है तो उसमें संविधान शिल्पकार कहे जाने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि प्रेरणा का एक स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे महापुरूष है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।
    मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज पालमपुर में बाबा साहेब अम्बेडकर तथा कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत मिनी सचिवालय पालमपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास भी किए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 2.04 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना डाढ के सुधार तथा 2.27 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना घरूहल कुहल के निर्माण का उद्घाटन किया।
इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बड़सर, दियाला व जिया खास के निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चच्चियां, गढ़ व बलेहड़ के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.75 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना घुग्गर, आईमा के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बंदला, लोहना के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना हंगलो, दराटी व लाहला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना कुसमल, बगोड़ा व बल्ला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना सिद्धपुर सरकारी व बिंद्रावन के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना गदियाड़ा, आसनपट व ब्रहमथेड़ू के सुधार कार्य, 9.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना बरूहल कुहल की एकमुश्त मुरम्मत कार्य तथा 1.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चंदपुर, लंघा, कुलानी के सम्वर्द्धन व सुधार कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि शहीदों और देश के नायकों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार ने सदैव तत्परता से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बतरा ने देश के लिए सर्वस्व कुर्बान किया है ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानियां याद रखने वाला देश और समाज ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सेवा चयन बोर्ड के इलाहाबाद केन्द्र, जहां पर एन.डी.ए. की परीक्षाएं आयोजित होती हैं, उस ब्लॉक का नाम देवभूमि के वीर सपूत विक्रम बतरा के नाम पर रखा गया है, जो मातृभूमि के उस सच्चे सपूत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सेना में भर्ती होने का सपना संजोने वाले हर युवा के लिए यह प्रेरणा का स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि जबलपुर छावनी में एक आवासीय क्षेत्र को भी कैप्टन विक्रम बतरा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शहीद सौरव कालिया पार्क के पुनर्निर्माण के लिए सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पालमपुर में नया विकास खंड खोलने तथा चच्चियां में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। उन्होंने पालमपुर के टांडा में स्वास्थ्य उप केन्द्र, बनूरी में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन, राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला कंडी में कॉमर्स तथा विज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने, ख्याह पट्ट में पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल करने की घोषणा की।

Wednesday, April 13

धार कंडी में कार खाई में गिरी दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

कांगडा ,13 अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  कांगड़ा  जिला में धार कंडी के कानोल में आज एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। 
    मृतकों की पहचान अजय (32)और विवेक (30) के रूप में की गई है।
घायलों को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

चंबा में कार खाई में गिरी पिता -पुत्र की मौत, सास-बहु गंभीर घायल

चंबा,13 अप्रैल(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला में आज तड़के चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुनुहट्टी के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
  प्राप्त जानकारी के तीसा के थनेईकोठी पंचायत के संदरोता गांव से एक परिवार के चार लोग हरिद्वार से लौट रहे थे, रास्ते में कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि सास और बहू गंभीर रूप से घायल हो गई।  घायलों को हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में  भर्ती कराया गया है। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शिमला और धर्मशाला को छोड़कर प्रदेश में दुकानों का समय सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक

शिमला,13 अप्रैल(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में दुकानें खोलने और बंद करने के आदेश जारी किए हैं। 
   आज यहां जारी अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शिमला और धर्मशाला को छोड़कर प्रदेश में दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक बंद करने के आदेश दिये हैं।