किन्नौर,05 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में किन्नौर के सांगला में कल रात खरोगला में एक जीप के गहरी खायी में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान सांगला गांव के 20 वर्षीय अंशुमन , सिकंदर,आदेश और बोनिग्सरिंग के ओमकृष्ण(19) की रूप में की गयी है।
घायलों को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस.आर. राणा ने दुर्घटना की पुष्टि की है। शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए गए है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
घायलों को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस.आर. राणा ने दुर्घटना की पुष्टि की है। शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए गए है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।