Saturday, September 5

किन्नौर में जीप गहरी खाई में गिरी, चार युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल

किन्नौर,05 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में किन्नौर के सांगला में कल रात खरोगला में एक जीप के गहरी खायी में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 मृतकों की पहचान सांगला गांव के 20 वर्षीय अंशुमन , सिकंदर,आदेश और बोनिग्सरिंग के ओमकृष्ण(19) की रूप में की गयी है।    
घायलों को रामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  
   पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस.आर. राणा ने दुर्घटना की  पुष्टि की है। शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए गए है।  पुलिस मामले की जाँच कर रही है।  

 

हमीरपुर में शिक्षक नरदेव राणा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

हमीरपुर ,05 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित समारोह में जिला के रसायन विज्ञान के शिक्षक नरदेव राणा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।  उपायुक्त हरिकेश मीणा ने श्री राणा को राष्ट्रपति की और से पुरस्कार से सम्मानित किया और बधाई दी ।  
गौरतलब है की नरदेव राणा 22 साल से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ में रसायन शास्त्र के प्रवक्ता हैं।

चेलियां गाँव में कच्चा मकान और पशुशाला ढ़ही, एक किशोरी, भैंस और बछड़े की मौत

काँगड़ा ,05 सितम्बर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत चेलियां गाँव में एक कच्चा मकान और पशुशाला ढ़हने से एक किशोरी, एक भैंस और बछड़े की मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल देर रात चेलियां गाँव में देशराज का कच्चा मकान और पशुशाला ढह गयी ,जिसमें भैंस और बछड़े की मलबे में दबकर मौत हो गयी जबकि उसकी पोती सलोनी (16) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।
  देहरा विधायक होशियार सिंह के भाई कुलवंत सिंह ने पीड़ित परिवार को 25000 की आर्थिक मदद दी है । 

हरियाणा में कोरोना के 19 मरीजों ने दम तोड़ा, 1884 नए मामले, 1282 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़,05अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में कोरोना से संक्रमित 19 मरीजों ने कल दम तोड़ दिया, जिसमें करनाल , कुरूक्षेत्र , कैथल,फतेहाबाद, फरीदाबाद और रिवाडी़ में  क्रमशः 2-2, यमुनानगर, हिसार, अंबाला, रोहतक ,पानीपत ,पंचकूला और झज्झर में क्रमशः एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 759 हो गई है।
   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल राज्य में 1884 नए कोरोना मामले आये और 1282 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में 14053 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 185 मरीज आक्सीजन और 37 वेंटिलेटर पर हैं।  

पंजाब में कोरोना के 49 मरीजों ने दम तोडा़ , 1272 मरीज ठीक, 1498 नए मामले

 चंडीगढ़,05सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में गुरूवार कोरोना से संक्रमित  49 मरीजों ने  दम तोड़ दिया । इसके  साथ ही मरने वालों की संख्या 1739 पहुंच गई है।
  पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कल 1272 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है । बुलिटेन के अनुसार कल राज्य में कोरोना से संक्रमित 1498 नए मामले भी आये हैं।  राज्य में अब तक 60013 संक्रमित पाए गए जिसमें से 42543  ठीक हुए हैं, और  15731 सक्रिय मामले हैं। राज्य के अस्पतालों में  501 मरीज आक्सीजन और 80 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

Friday, September 4

ठाकुर ने विस का दौरा कर सत्र की तैयारियों की समीक्षा की

शिमला ,04,सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज विधानसभा सचिवालय(विस) का दौरा कर  7 से 18 सितंबर को आयोजित होने वाले  विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा की।श्री ठाकुर ने सत्र के सुचारू संचालन और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी, मुख्य सचिव अनिल खाची, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, सचिव विधान यशपाल शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

शिक्षक दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 5 अक्तूबर को होगा

शिमला, 04 सितम्बर (3 आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह अब 5 अक्तूबर 11 बजे प्रातः होटल पीटरहाॅफ शिमला में यूनेस्को के विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर मनाया जाएगा।यह जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पहले समारोह 5 सितम्बर को आयोजित किया जाना था ।     
उन्होंने बताया कि इस समारोह को भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न  प्रणब मुखर्जी के निधन पर घोषित किए गए राष्ट्रीय शोक के कारण स्थगित किया गया है।
.

हिमाचल में 5 सितम्बर से तीन रूटों पर चलेंगी रात्रि बसें , बिक्रम सिंह

 शिमला,04 सितम्बर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश सरकार ने  5 सितम्बर से राज्य में तीन रूटों पर रात्रि बसों के संचालन का निर्णय लिया है।परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां बताया कि चम्बा-शिमला-चम्बा रूट पर हर रोज बस का संचालन सांय 5 बजे चम्बा से और सायं 6.30 बजे शिमला से किया जाएगा। मनाली-शिमला-मनाली रूट पर बस का संचालन सायं 7 बजे मनाली से और सांय 8 बजे शिमला से किया जाएगा। धर्मशाला-शिमला-धर्मशाला रूट पर बस का संचालन सायं 9.30 बजे धर्मशाला से और सायं 9.30 बजे ही शिमला से किया जाएगा।
    श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न कार्यों के चलते  प्रदेश के विभिन्न भागों से लोगों का शिमला में आवागमन होता है। रात्रि बसों के संचालन से लोगों के समय की बचत भी होगी। इन रात्रि बसों के यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर अन्य क्षेत्रों से भी रात्रि बसों का संचालन आरम्भ किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि निगम के क्षेत्रीय और उपमण्डलीय प्रबन्धकों को कर्मचारियों के लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क, गल्बज और फेस शील्ड नियमित रूप से उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें यात्रियों की कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
 परिवहन मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबन्धकों को बसें समय सारिणी के अनुसार चलाने तथा उन्हें सही तरीके से सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

नगरोटा बगवां में पांच विभिन्न श्रेणी के पदों के सृजन और सब ट्रेजरी खोलने को मंजूरी

शिमला, 04 सितम्बर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में पांच विभिन्न श्रेणी के पदों के सृजन के साथ सब ट्रेजरी खोलने को मंजूरी दी है ।मंत्रिमंडल ने मंडी जिला की थुनाग तहसील के बागाचनोगी में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन के साथ उप-तहसील खोलने को मंजूरी दी। ।नव गठित उप-तहसील में शावा, कल्हणी, कलिपर, शिल्लीबागी, शिवाखड्ड और जनशिला छः पटवार वृत होंगे।
   मंत्रिमंडल ने मंडी की थुनाग तहसील के जनशिला क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जनशिला में पटवार वृत खोलने को मंजूरी दी । बैठक में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 10 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई।इसके साथ ही ग्राम पंचायत कोट को पुलिस थाना शिमला पूर्व (छोटा शिमला) से पुलिस थाना पश्चिम (बालूगंज) में स्थानान्तरित करने को मंजूरी दी गई।
 उद्योग विभाग ने मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तावित ‘बल्क ड्रग फार्मा पार्क’, ‘एनर्जी चार्जिज इन दा स्टेट’ और ‘ब्रिक किल्न एण्ड देयर रिलेटिड इशु’, के सम्बन्ध में प्रस्तुति दी।

10 सितम्बर से खुलेंगे मंदिर, क्वारन्टीन अवधि 10 दिन

शिमला ,04 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने 10 सिंतबर से राज्य में बड़े मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने का भी निर्णय लिया है।
         मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 सिंतबर तक राज्य में आने वाले लोगों का पंजीकरण जारी रहेगा।इसके साथ क्वारन्टीन अवधि को 10 दिन करने का भी निर्णय लिया । जिला प्रशासन अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में लोगों द्वारा मास्क तथा सामाजिक दूरी की अनुपालना सख्ती से सुनिश्चित करेंगे।
      बैठक में गरीबी रेखा से ऊपर के आय करदाता उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत गेंहू का आटा और चावल पूर्व निर्धारित एपीएल दरों पर देने और दालें, खाद्य तेल, नमक और चीनी बिना अनुदान के वास्तविक दरों पर देने का निर्णय लिया।बैठक में आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच वहन योग्य किराये के आवासीय परिसर योजना से सम्बन्धित समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने का आग्रह करने का निर्णय लिया।
 
 

लंबलू के उपभोक्ता 10 सितंबर से पहले जमा करवाएं बिजली बिल

हमीरपुर ,04 सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए 10 सितंबर तक का समय दिया गया है।
 सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से 10 सितंबर तक बिल जमा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तिथि तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली किसी पूर्व सूचना के बगैर ही काट दी जाएगी। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

प्रदेश में देवदार ईकाइयां स्थापित करने पर बल

 शिमला ,04सितंबर(3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने  वन में पाये जाने वाले फूलों, फलों, सूखे मेवों, जड़ी-बूटियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वनों पर आधारित उद्योग और प्रदेश में देवदार ईकाइयां स्थापित करने पर बल दिया है ।  श्री पठानिया ने  कल विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने तथा उनकी आजीविका में बढ़ोतरी करने के लिए प्रदेश में बहुउद्देश्यीय गतिविधियां शुरू करने की आवश्यकता है।उन्होंने बैठक में चीड़ की पत्तियों को जमा करने और हटाने के लिए नीति और दिशा-निर्देश बनाने पर भी चर्चा की । वन विभाग द्वारा देवदार की पत्तियों पर आधारित उद्योगों को स्थापित करने के उद्देश्य से कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
 उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 के दौरान हि.प्र. फाॅरेस्ट प्रोड्यूस ट्रांजिट रूल्ज 1978 में किए गए संशोधन के अनुसार चीड़ की पत्तियों को माइनर वन उत्पाद की सूची में शामिल किया गया है और निर्यात परमिट शुल्क 5 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
     उन्होंने कहा कि उद्योगों और हितधारकों जैसे पंचायत, महिला मंडल, युवक मंडल, गैर सरकारी संगठनों और ग्रामीण वन प्रबंधन समितियों इत्यादी को चीड़ की पत्तियों को हटाने में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
 

राज्यपाल ने डाॅ. सविता शर्मा को वन विभाग की प्रमुख बनने दी बधाई

शिमला, 04 सितंबर (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय ने आज डाॅ. सविता शर्मा को प्रदेश के वन विभाग की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनने पर बधाई दी।
श्री  दत्तात्रेय ने कहा कि पर्यावरण संवर्द्धन में राज्य के लोगों का हमेशा योगदान रहा है, जिसके फलस्वरूप भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019 द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के हरित आवरण में 333.52 वर्ग किलामीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश के हरित आवरण क्षेत्रफल के मामलें में अग्रणी राज्यों में प्रदेश को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना की ।  
    डाॅ. सविता शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल से भेंट की। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 67 प्रतिशत वन भूमि है और 33 प्रतिशत खाली पड़ी भूमि को हरित आवरण में परिवर्तित करने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक राज्य के हरित आवरण को 27 प्रतिशत से 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए विभाग प्रयास करेगा।