Monday, September 14

खग्गल, भटवारा, रोपा में 15 को बंद रहेगी बिजली 

हमीरपुर ,14 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल हमीरपुर-प्रथम में लाईनों को बदलने के कार्य के चलते 15 सितंबर को खग्गल, भटवारा, रोपा, घनोटला और साथ लगते गावों में बिजली बाधित रहेगी।


     बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में लाईनों को बदलने का कार्य 15 सितंबर को नहीं किया जाएगा।

एबीवीपी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

 
 शिमला ,14  सितम्बर (3आईन्यूज़ ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट कर अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

    एबीवीपी ने राज्यपाल से  प्रदेश विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों से प्रबन्धन बोर्डों, निदेशक मण्डलों, कार्यकारी समितियों और वित्तीय समितियों के साथ संबंधित महाविद्यालयों के परिसरों में बैठकें आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करने का आग्रह किया।
 

मंडी में 6 से 14 अक्तूबर को होने वाली भारतीय थल सेना की भर्ती स्थगित

मंडी, 14सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी के  पड्डुल मैदान में 6 से 14 अक्तूबर को होने वाली भारतीय थल सेना की भर्ती कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के कारण स्थगित कर दी गई है।
  भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि कोरोना के कारण भर्ती के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती जब होगी तो उसके लिए पुन: पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी।जिन अभ्यर्थियों ने 20 सितंबर तक पंजीकरण कराया होगा उन्हें ही भर्ती में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए joinindianarmy.nic.in पर 20 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते  हैं। 
     गौरतलब है कि 2020-21 की भारतीय थल सेना की खुली भर्ती 06 से 14 अक्तूबर तक सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होनी थी।

ऊना में 15 सितंबर से आंगनवाड़ी केन्द्र सुबह 10 से सायं 3 बजे तक खुलेंगे


ऊना,14 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना में आंगनवाड़ी केन्द्र कल सुबह 10 से सायं 3 बजे तक खुलेंगे।
  जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस ऊना सतनाम सिंह ने इस बारे में 11 सितंबर को आदेश जारी किए थे।   उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र सप्ताह में छह दिन खुलेंगे पर वहां पर बच्चे नहीं आएंगे।

ऊना में 11 कंटेनमेंट जोन हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर


ऊना, 14 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना 
जिला के 11 कंटेनमेंट जोन हॉटस्पॉट सूची से बाहर हो गए हैं। 
उपायुक्त संदीप कुमार ने कल यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोअर अरनियाला के वार्ड 5 में दर्शन सैणी के घर से कुशल कुमार के घर तक, बाथू के वार्ड  9 में सोहन लाल के घर से राज के घर तक के क्षेत्र, बाथड़ी के वार्ड  4 में दिनेश कुमार जनरल स्टोर से कमला के घर तक के क्षेत्र, रक्कड़ कॉलोनी स्थित शिवा कॉपरेटिव हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में राज कुमारी के घर को, भद्रकाली के वार्ड 5 में ब्रह्मपुर-भद्रकाली संपर्क मार्ग और अशोक कुमार की दुकान के मध्य पड़ते क्षेत्र को, बहडाला के वार्ड 11 में भाग सिंह के घर से जसमेर सिंह के घर तक के क्षेत्र, मलाहत के वार्ड 7 में महिन्द्र सिंह के घर से अतुल के घर तक के क्षेत्र, कोटला कलां के वार्ड 5 में अनीता देवी के घर को, मलाहत के वार्ड 1 में समर सिंह के घर से संजीत कुमार के घर तक के क्षेत्र, अप्पर अरनियाला के वार्ड 1 में पवन जगोता के घर से लक्की के घर तक के क्षेत्र और टक्का के वार्ड  6 व 7 में पड़ते राज कुमार के घर से राज कुमारी के घर तक के क्षेत्र को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां 14 सितंबर से कर्फ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।

ऊना के 14 वार्ड कंटेनमेंट जोन में

ऊना, 14 सितंबर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन  क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्रयू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। 
उन्होंने बताया कि बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 3 में किरण ईंट भट्टा, गोंदपुर बुल्ला के वार्ड - 4 स्थित मोहल्ला प्रभाकर में नरेन्द्र के घर से तरसेम लाल के घर तक, डंगोह खुर्द के वार्ड 2 में केदार नाथ के घर से मनीष शुक्ला के घर तक, गोंदपुर बनेहड़ा के वार्ड 5 में जगदीश चंद के घर से पिरथी चंद के घर तक, जाड़ला क्योड़ी के वार्ड  5 में शकुंतला देवी के घर से हेमराज के घर तक, भद्रकाली के वार्ड 6 में गणेश दत्त के घर को, नारी चिंतपुर्णी के वार्ड 2 में मदन लाल के घर के साथ लगते चार घरों तथा वार्ड 3 में सुभाष चंद के घर के साथ लगते तीन घरों तथा वार्ड 3 में ही स्थित शीला भवन को, लडोली के वार्ड 7 स्थिल पंजोआ खुर्द में सुच्चा सिंह के दो घरों, चोआर के वार्ड  4 स्थित कुहाड़छन्न गांव में चमन लाल के घर और वैल्डिंग की दुकानों को, भैरा के वार्ड 1 कृष्ण कुमार के घर को, टकारला के वार्ड  5 में वरिन्द्र कुमार के घर को और धर्मशाला महंतां खास के वार्ड 5 में विक्रम सिंह व दिलदार सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित वार्डों के शेष हिस्सों को बफर जोन में रखा गया है। 

मंगलवार से होंगे रेपिड एंटीजन टेस्ट, 30 मिनट में आएगी रिपोर्ट


ऊना,14 सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रमण कुमार शर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट अब आधे घंटे में प्राप्त हो सकेगी क्योंकि रेपिड एंटीजन टेस्ट यानी रैट की सुविधा मंगलवार से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के साथ-साथ जिला के सभी उपमंडलों के अस्पतालों में शुरू हो जाएगी। 
 डा. शर्मा ने कल यहाँ बताया कि  रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना संक्रमितों का जल्द पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी अस्पतालों से दो-दो कर्मचारियों को बुलाकर रेपिड एंटीजन टेस्ट करने की ट्रेनिंग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दी जाएगी। सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में मदद मिल सके। अगर लक्षण वाले मरीज की रिपोर्ट सकारात्मक आती है तो रिपोर्ट को पॉजीटिव ही माना जाएगा, लेकिन अगर ऐसे किसी मरीज की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसका सैंपल दोबारा लेकर टेस्टिंग के लिए पालमपुर भेजा जाएगा। अगर किसी बिना लक्षणों वाले व्यक्ति की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसे नकारात्मक ही माना जाएगा। 
   उन्होंने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के आने के बाद अब कोविड 19 के सैम्पलों की रफ्तार तेज हो जाएगी, साथ ही रैंडम सैम्पलिंग करके कोरोना संक्रमण का पता लगाकर इसे रोकने को लेकर कदम उठाए जाएंगे।

ठाकुर ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

शिमला, 14 सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हिंदी दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
     श्री ठाकुर ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने वाली हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आइए हिंदी भाषा को अधिक से अधिक उपयोग में लाने का  दृढ़ संकल्प लें।
     हिंदी दिवस हर साल 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

एचआरटीसी ने लंबे रूट बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की

धर्मशाला, 14सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने छह महीने बाद लंबे रूट की बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी है।
 धर्मशाला डिपो के आरएम पंकज चड्डा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सीट आरक्षित करा सकेंगे। निगम ने प्रदेश में रात्रि बस सेवा शुरू की है, लेकिन बसों में बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरु नहीं किया था। 
  गौरतलब है कि निगम की कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन के चलते मार्च से ऑनलाइन बुकिंग बंद थी, जिसे एचआरटीसी ने  पुनः शुरू कर दिया है। 

 

Sunday, September 13

पंजाब में आज कोरोना के 68 मरीजों ने तोडा दम ,2628 नए मामले ,2151 मरीज़ ठीक हुए ,कुल 19787 सक्रिय

चंडीगढ़, 13सितंबर (3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना के 68 मरीजों ने  दम तोड़ दिया जिसमें  अमृतसर 11,पटियाला 10 , जालंधर - बठिंडा से 6 -6 , लुधियाना 5 , कपूरथला से 4 , मोहाली -होशियारपुर -फाजिल्का -पठानकोट-संगरूर से क्रमश  3 -3 ,  रोपड़ -मानसा -मोगा 2 -2 ,गुरदासपुर -बरनाला -एसबीएस नगर फरीदकोट और तरनतारन से क्रमश एक -एक शामिल हैं । इसके  साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2356 पहुंच गई है।  पंजाब स्वास्थ्य विभाग विभाग के अनुसार आज राज्य में  2628 रिकार्ड नये मामले आये हैं और 2151 मरीज ठीक भी हुये हैं। अब राज्य में कोरोना के 19787  मामले सक्रिय हैं। 

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वामी अग्निवेश के निधन पर शोक व्यक्त किया

 शिमला ,13 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है।आज यहाँ जारी अपने शोक सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि स्वामी अग्निवेश एक समाज सुधारक थे जिन्होंने बंधुआ मजदूरी और कन्या भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों के खिलाफ संघर्ष किया।
     मुख्यमंत्री ने शोक सन्देश में  कहा कि स्वामी अग्निवेश एक अग्रणी नेता थे जिन्होंने सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। वह समानता और न्याय की मांग करने वाले शोषित वर्गों के साथ खड़ा था। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना की।

हिमाचल में आज कोरोना के 78 नए मामले ,सक्रिय मामले 3263

 शिमला ,13 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर कोरोना से संक्रमित सोलन में 46 सिरमौर में 24और मंडी में 8 नए मामले आये हैं और बिलासपुर ,कुल्लू ,मंडी से क्रमश 2- 2 मरीज़ ठीक हुए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से जारी दोपहर के बुलिटिन के अनुसार अब यहाँ कोरोना के 3263 मामले सक्रिय हैं।
  बिलासपुर में अब तक 496 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 314 ठीक हुए [1] मौत हुए और {181} सक्रिय मामले हैं। इसी प्रकार चम्बा में 627 संक्रमित पाए गए 440 ठीक हुए [5] लोगों की मौत हुए और {178} सक्रिय है। हमीरपुर में 734 संक्रमित पाए गए 560 ठीक हुए [5]मरे {169} सक्रिय , काँगड़ा में 1433 मामले आये 849 ठीक हुए [13]मरे और {571} सक्रिय , किन्नौर में 121 मामले आये 77ठीक हुए {44} मामले सक्रिय हैं । कुल्लू में 383 मामले आये 265 ठीक हुए [1] मौत और {117} सक्रिय , लाहुल स्पीति में 19 मामले आये 8 ठीक हुए {11} सक्रिय , मंडी में 771 मामले आये 386 ठीक हुए [8]मरे और {377} सक्रिय , शिमला में 583 मामले आये 325 ठीक हुए [11] मरे और {240}सक्रिय , सिरमौर में 1219 मामले आये 905 ठीक हुए [5]मरे {309}सक्रिय , सोलन में 2118 मामले आये 1273 ठीक हुए [17]मरे {750} सक्रिय , और ऊना में 803 मामले आये 479 मरीज़ ठीक हुए [8]लोगों की मौत हुए और {316} मामले सक्रिय हैं ।  
  प्रदेश में अब तक 9307 संक्रमित मामले आये है ,जिसमें से 5953 ठीक हुए जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी है । 

मुख्यमंत्री ने मित्र देव शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिमला ,13 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल  प्रदेश  के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जागो हिमाचल समाचार पत्र के संपादक कामेश्वर शर्मा के पिता मित्र देव शर्मा के देहांत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मित्र देव शर्मा का निधन आज मण्डी जिला की तहसील करसोग में उनके पैतृक गांव कहानो में हुआ।
मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।