Wednesday, November 24
जय राम ठाकुर ने डाॅ. रवीन्द्र कुमार ठाकुर की दो पुस्तकों का विमोचन
कार पेड़ से टकराई ,एक मरा ,पांच घायल
कांगड़ा.24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के जयसिंहपुर में जानकीनाथ मंदिर के पास कल देर रात एक कार के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए 1
मृतक की पहचान जवाली के गांव दसोली के अभिषेक कुमार(19 ) रूप में की गयी है1 घायलों में वैभव सूद (25 ) लंबागांव, गांव मनियाणा राहुल (21 ) ,अक्षय कुमार बंदूही, (21 ) राहुल कुमार इंदौरा (21 ) विनोद कुमार (17 ) इंदौरा, .को अस्पताल में भर्ती कराया गया है1 पुलिस मामले की जांच कर रही है 1
Tuesday, November 23
समरहिल में जिला परिषद सदस्या का शव बरामद
29 तक बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर के उपभोक्ता
सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने बिल काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से 29 नवंबर तक जमा करवा दें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता के बिल में कोई त्रुटि है तो वह विद्युत उपमंडल-2 के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222218 पर सुबह 10 से 5 बजे तक इसका समाधान करवा सकते हैं।
रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर 23 नवंबर(3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में कल रैपिड एंटीजन टैस्ट में 17 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कल रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 729 सैंपल लिए गए, जिनमें से 17 पॉजीटिव निकले।उन्होंने बताया कि जिला में सैंपलिंग-टैस्टिंग के साथ-साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए भी व्यापक अभियान चलाया गया है। सभी स्वास्थ्य खंडों के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इनके अलावा मोबाइल टीमें भी लोगों को टीके लगा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को इस माह के अंत तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने जिलावासियों से इस लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान देने की अपील की है।
परमाणु में इमारत गिरी, तीन मजदूर दबे
Monday, November 22
सदरपुर गांव वासियों ने टांडा प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
काँगड़ा , 22 नवंबर (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के उपमंडल नगरोटा बागवा के तहत सदरपुर गांववासियों ने आज डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आरपीएमसीएच ) टांडा प्रशासन के खिलाफ गेट पर विरोध प्रदर्शन किया ।
गौरतलब है कि सदरपुर पंचायत की 33 कनाल भूमि पर खेल का मैदान है जिस पर टांडा प्रशासन कब्ज़ा करना चाहता है जिसके विरोध में आज गांववासियों ने विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने टांडा प्रशासन होश में आयो ..नाज़ायज़ कब्ज़ा बंद करो ...के बैनर दिखा कर विरोध किया।
गाँव के पूर्व प्रधान परवीन कुमार सैनी ने पत्रकारों को बताया कि गांववासिओं ने पहले ही 500 कनाल उपजाऊ भूमि टांडा को सस्ते दाम पर दे रखी है । और 33 कनाल में है गाँव का खेल के मैदान के लिए रखी है जिस पर टांडा प्रशासन कब्ज़ा करना चाहता है। गांववासियों ने कहा कि अगर टांडा प्रशासन अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता है तोह वह कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे ।
Sunday, November 21
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर से गिरकर मूमता के युवक की मौत
मृतक की पहचान नगरोटा बगवां उपमंडल के गाँव मूमता निवासी संदीप चौधरी रूप में हुयी है।
दुर्घटना की पुष्टि सहायक उप-निरीक्षक लीला धर ने की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Friday, November 19
राज्यपाल ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाने पर बल दिया
शिमला ,19नवंबर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर कार्ट रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब का दौरा किया तथा शब्द कीर्तन में भाग लिया।
राज्यपाल ने इस पवित्र दिवस पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दी और कहा कि गुरु नानक देव जी ने सदैव प्रेम, शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव को सर्वोपरि मानते हुए विश्व बंधुत्व की भावना का प्रसार किया। उन्होंने श्री गुरू नानक देवी जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने व उन्हें जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया।
श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार जसविंदर सिंह ने राज्यपाल को सिरोपा, गुरु नानक देव जी की तस्वीर और कृपाण भेंट किया।