Friday, November 26
प्रबोध सक्सेना तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य नामित
प्रदेश में 9 केंद्रों के माध्यम से दो लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीद
शिमला, 26नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयास से भारतीय खाद्य निगम ने धान खरीद को लेकर दो लाख क्विंटल का आंकड़ा पार कर लिया है।
ठाकुर ने किया विद्यासागर भार्गव रचित कविता संग्रह का विमोचन
Thursday, November 25
मट्टनसिद्ध, अणु कलां, प्रताप गली में 27 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 25 नवंबर(3आई न्यूज़ ) हजिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट कार्य के चलते 27 नवंबर को मट्टनसिद्ध, दोसडक़ा, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी, पुलिस लाइन, जाइका, कुटिया, अणु कलां, प्रताप गली और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
ऊना के इंदिरा गाँधी खेल परिसर में 27 नवंबर से आयोजित होगी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता
प्रदेश खो- खो संघ और प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन ब मतस्य पालन विभागों के मंत्री वीरेंद्र कँवर समापन समारोह के मुख्यातिथि होंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 28 नवंबर को इंदिरा गाँधी खेल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। जबकि चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी प्रतियोगिता के समारोहों के दौरान वशिष्ठ अतिथि रहेंगे।
राकेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता को हिमाचल प्रदेश में आयोजित करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल और युवा मामले व् खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के विशेष प्रयास रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर ने स्वयं इस प्रतियोगिता के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़िओं से रूबरू होने की इच्छा ज़ाहिर की थी, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते वे इस प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे है।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका एवं बालक वर्गों की लगभग 60 टीमों के 750 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा भारतवर्ष से 300 से अधिक खेल आयोजक, भारतीय खो-खो संघ और प्रांतीय खो खो संघों से लगभग 400 लोग हिमाचल प्रदेश की देव भूमि में पधारेंगे। इन 5 दिनों के दौरान भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से आये बच्चे व खेल आयोजक एक दुसरे की संस्कृति, भाषा और रहन-सहन से रूबरू होंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश के लोगों को विशेष रूप से यहां के आतिथ्य भाव, सांस्कृतिक परम्पराओं, भाषा, वेश भूषा, खान पान और प्राकृतिक सौंदर्य से आगंतुकों को परिचय करवाने का सुअवसर भी मिलेगा। यह प्रतियोगिता केवल भारत के पारम्परिक खेल खो खो में उत्कृष्टता की बाजी तक सीमित न रह कर भारत की ‘अनेकता में एकता’ के सत्य को परिलक्षित करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
प्रदेश खो-खो संघ के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने बताया कि खेलों के शुभारम्भ से पूर्व ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के सन्देश बारे जन जागरूकता को लेकर एक रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें देश के कोने-कोने से यहां पहुंचे खिलाड़ी भाग लेंगे। 27 नवंबर को प्रातः साढ़े आठ बजे नगर परिषद् पार्क के सामने मैदान से इस जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा जिस के बाद रैली का समापन इंदिरा गाँधी खेल परिसर में प्रातः साढ़े 9 बजे होगा ।
ऊना जिला परिषद् के उपाध्यक्ष और जिला खो-खो संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैटों पर खो-खो खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिस से ऊना जिला के उभरते हुए खिलाड़ी भी इस खेल की ओर आकर्षित हांेगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खेल मैदान में 4 अलग-अलग कोर्ट स्थापित किये जाएंगे जबकि रात्रि के समय फ्लड लाइटों की रोशनी में भी मैचों का आयोजन किया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश खो खो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल आर वर्मा, महासचिव देवी दत्त तनवर, ऊना जिला खो खो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश शर्मा और प्रवीण दुबे ने बताया कि देश के वियभिन्न प्रांतों से ऊना मैं टीमों का आगमन 25 नवंबर से आरम्भ हो जायेगा।
एसडीजी शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 में शिमला प्रथम स्थान पर
श्री भरद्वाज ने कहा कि नीति आयोग ने ‘इंडो-जर्मन डेवलपमेंट कोआॅरपरेशन’ के तहत जीआईजेड और बीएमजेड के साथ मिलकर एसडीजी शहरी सूचकांक और ताजा जानकारी के लिए ‘डैशबोर्ड’ विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि यह आंकड़े आधिकारिक स्रोतों जैसे एनएफएचएस (नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे), एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो), यू-डीआईएसई (शिक्षा के लिये एकीकृत जिला सूचना प्रणाली), विभिन्न मंत्रालयों के पोर्टल और अन्य सरकारी स्रोतों से प्राप्त हुए हैं। 56 शहरों में 44 शहर ऐसे हैं, जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है। वहीं, 12 राज्यों की राजधानियां भी इसमें शामिल की गई थीं, जिनकी आबादी दस लाख से कम है। इसके तहत कुल 46 लख्य तय किए गए और मूल्यांकन के लिए 77 संकेतक थे।
कामधेनु हितकारी मंच गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित, ठाकुर ने शुभकामनाएं दीं
शिमला , 25नवंबर (3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के मुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला बिलासपुर के कामधेनु हितकारी मंच, नम्होल को सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति के रूप में गोपल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शुभकामनाएं दी हैं।
समिति को यह पुरस्कार भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय की ओर से प्रदान किया जा रहा है।
श्री ठाकुर ने कहा है कि कामधेनु हितकारी मंच 5,445 सक्रिय कृषक सदस्यों के साथ प्रदेश की अग्रणी समिति है और इस समिति का सर्वश्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति वर्ग में देश के प्रतिष्ठित गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित होना समिति से जुड़े सभी किसानों के लिए सम्मान की बात है।
.
कुल्लू में जीप के खायी में गिरने से एक युवक की मौत , तीन घायल
कुल्लू , 25नवंबर (3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के सैंज घाटी में आज एक जीप के खायी में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए ।
मृतक की पहचान मझाण निवासी टेकचंद( 20 )के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए सैंज अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ से दो लोगों को गंभीर हालत में कुल्लू के अस्पताल में भेजा गया है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोलन में एक युवक का शव बरामद
सोलन. 25नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के ब्रूरी में पुलिस ने फांसी का फंदा लगाये एक युवक का शव बरामद किया है।
मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें उत्तराखंड का पता है ।
सूचना पाकर मोके पर पहुँची पुलिस ने युवक का शव बरामद किया जिसमें जूते के फीते से फंदा लगा हुआ था।
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि ये ह्त्या है ये आत्महत्या जांच के बाद इसका खुलासा होगा ।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Wednesday, November 24
ठाकुर से बैडमिंटन खिलाड़ी योगेश चौहान ने भेंट की
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से कल प्रदेश के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी योगेश चौहान ने भेंट की।
सोलन जिला से सम्बन्ध रखने वाले वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी योगेश चौहान स्पेन में आगामी 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित होने वाली बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड सीनियिर चैम्पियनशिप-2021 में भाग ले रहे हैं और उन्हें ल्यूमिनस पावर टेक्नोलाॅजिज कम्पनी की ओर से स्पाॅंसर किया गया है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें आज स्पाॅंसरशिप अवाॅर्ड प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि योगेश अपने बेहतर प्रदर्शन से प्रदेश व देश के युवाओं के लिए प्रेरक की भूमिका निभाएंगे।
योगेश चैहान इससे पूर्व विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और उन्होंने पाॅलैंड में आयोजित बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड सीनियिर चैम्पियनशिप-2019 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
इस अवसर पर ल्यूमिनस पावर टेक्नोलाॅजिज की चीफ मार्केटिंग आफिसर रूचिका गुप्ता भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ठाकुर ने शौर्य चक्र विजेताओं को बधाई दी
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरभूमि हिमाचल के ज्वालामुखी से सम्बन्ध रखने वाले अमित सिंह राणा को शौर्य चक्र से सम्मानित करने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। अमित सिंह राणा को भेजे अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हुआ है।
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखने वाले दो जवानों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया है।
प्रदेश के कुटलैहड़ से सम्बन्ध रखने वाले बृजेश शर्मा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
उनकी ओर से यह पुरस्कार शहीद बृजेश की धर्मपत्नी श्वेता ने ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने बृजेश शर्मा की शहादत को नमन करते हुए कहा कि कृतज्ञ प्रदेशवासी उनके सर्वोच्च बलिदान को सदैव स्मरण रखेंगे।
जय राम ने रेडियो आरेंज के शिमला चैनल का शुभारम्भ किया
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल शिमला के समीप कुफरी में रेडियो आरेंज के शिमला चैनल और बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स-2021 के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में रेडियो सूचना और मनोरंजन का विशेष रूप से मुख्य साधन है।
श्री ठाकुर ने कहा कि लघु, मध्यम और बड़े उद्यमियों को समाज में उनके योगदान और आर्थिक विकास के लिए सम्मानित और बढ़ावा देने के लिए रेडियो आरेंज द्वारा यह सराहनीय कदम है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और समाज को आगे ले जाने में योगदान देने वाले उद्यमियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रेडियो आरेंज न केवल लोगों का मनोरंजन करेगा, बल्कि शिक्षा, ज्ञान और नई जानकारी का प्रसार भी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रसारण का सबसे पुराना माध्यम होने के बावजूद, आज भी रेडियो आम जनता के बीच एक लोकप्रिय माध्यम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि टीवी के आने के बाद, रेडियो की लोकप्रियता थोड़ी कम हो गई, लेकिन एफएम चैनलों ने रेडियो को पुनर्जीवित कर दिया है और यह जनता के बीच, विशेष रूप से युवाओं में बहुत लोकप्रिय हुए हैं।
- श्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में रेडियो खासकर एफएम संचार का और भी प्रभावी माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि आजादी आंदोलन से मन की बात तक रेडियो ने हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आरेंज एफएम हिमाचल के परिवेश के अनुरूप लोगों के लिए सार्थक और उपयोगी कार्यक्रम तैयार कर प्रसारित करेगा।
इस अवसर पर आरेंज रेडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ईनो मजूमदार ने मुख्यमंत्री और उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में शुभारम्भ के पश्चात रेडियो आरेंज आज लाखों श्रोताओं के लिए 10 नए केन्द्रों से प्रसारण कर रहा हैं।
बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ लिमिटिड की दूसरी इकाई का विधिवत शुभारम्भ
600 व्यक्तियों को उपलब्ध होगा रोजगार
शिमला 24 नवंबर (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ लिमिटिड की दूसरी इकाई का विधिवत शुभारम्भ किया। इस इकाई में 600 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा।
श्री ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते किया और प्रदेश में दूसरी इकाई स्थापित करने के लिए सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल ईज़ आफ डूइंग बिजनेस में देश में 7वें स्थान पर पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में प्रथम सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट आयोजित की गई, जिसमें लगभग 96 हजार करोड़ रुपए के निवेश समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही द्वितीय ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के 269 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भारत सरकार से मंज़ूरी ले ली है। प्रदेश सरकार ने राज्य के लिए एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का मामला भी भारत सरकार से उठाया है तथा आशा व्यक्त की कि प्रदेश को यह पार्क स्वीकृत होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 150 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित होने वाली इलैक्ट्राॅनिक मैन्यूफैक्चरिंग जोन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की गई है तथा शीघ्र ही इसे भारत सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
सतलुज टैक्सटाईल्स एण्ड इण्डस्ट्रीज़ लिमिटिड के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर नोपानी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और समूह की गतिविधियों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि समूह की द्वितीय इकाई में 120 मीट्रिक टन पाॅलिस्टर का उत्पादन होगा। बद्दी में स्थापित दोनों इकाईयों में लगभग 3200 व्यक्तियों को रोज़गार प्रदान किया गया है।