Wednesday, December 1

हिमाचल में आज से 16 दिसंबर तक लगेंगे विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट कैंप

 शिमला, एक दिसंबर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में 
 1  से 16 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों शिमला, मंडी और कांगड़ा में विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट कैंप आयोजित किए जाएंगे। 
  यह जानकारी देते हुए अधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के अधिकारिता निदेशालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सहायता और उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के माध्यम से विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।  शिविरों का आयोजन कृत्रिम अंगों की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए किया जा रहा है।
   उन्होंने बताया कि शिमला के आरटीओ कार्यालय के निकट होटल फ्रीहिल में 1 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक किन्नौर और सिरमौर जिले के लोगों के लिए यह शिविर आयोजित किया जाएगा, जबकि 2 दिसंबर को जिला सोलन और कुल्लू (आनी, निरमंड तहसील) के लोगों के लिए और 3 दिसंबर, 2021 को जिला शिमला के लोगों के लिए इसी स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। शेष कार्य एवं समापन 4 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
   इसी प्रकार, जिला कांगड़ा के यात्री सदन में 7 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला चम्बा एवं हमीरपुर के लाभार्थियों के लिए, जिला ऊना के लाभार्थियों के लिये 8 व 9 दिसम्बर को, जिला कांगड़ा के लाभार्थियों के लिये 9 दिसम्बर 2021 को यह शिविर आयोजित किया जाएगा। शेष कार्य एवं समापन 10 दिसम्बर 2021 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा।  
    यह शिविर जिला मण्डी के व्यास सदन में 13 दिसम्बर, 2021 को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला लाहौल स्पीति एवं कुल्लू (आनी एवं निरमंड तहसील को छोड़कर) के लाभार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा और 14 दिसम्बर को बिलासपुर के व्यक्तियों के लिये, 15 दिसम्बर को मण्डी के लाभार्थियों के लिए तथा 16 दिसम्बर को शेष कार्य एवं समापन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा।
   प्रवक्ता ने कहा कि कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है और इच्छुक व्यक्ति संबंधित जिला कल्याण अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
 

Tuesday, November 30

कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी

शिमला,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) बालीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज हिमाचल प्रदेश के जिला
के कुल्लू थाने में जान से मारने की धमकी मिलने की 
एफआईआर दर्ज कराई है। 
   पुलिस को दी शिकायत में कंगना ने बताया कि पंजाब के भटिंडा निवासी मनप्रीत सिंह ने 26 नवंबर को अपने फेसबुक अकांउट से एक पोस्ट शेयर करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। 
  पुलिस ने आईपीएस की धारा 295 ए, 505 2, 504, 506 व 509 में शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

हिमाचल में वेरिएंट ओमिक्रॉन(कोरोना) पर अलर्ट जारी

शिमला,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन अलर्ट जारी किया गया है। 
   प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को
कहा है कि इस नए वेरिएंट पर लापरवाही न बरतें ।
   स्वस्थ्य विभाग ने कहा कि प्रदेश में अभी इसका कोई भी मामला नहीं आया है पर अब लोगों एहतियातन नए वेरिएंट से बचने के लिए अधिक सावधानी बरतनी होगी।

हमीरपुर में मतदाता सूचियों के लिए दावे या आक्षेप 6 दिसंबर तक

हमीरपुर,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश  के हमीरपुर में पंचायत आम चुनाव 2020-21 और उपचुनाव-2021 के बाद रिक्त हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों के पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है।
     उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देबश्वेता बनिक ने बताया कि विकास खंड नादौन, बिझड़ी और सुजानपुर की इन ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप की प्रतियां आम जनता के निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय के अलावा उक्त पंचायतों के कार्यालय, पंचायत समिति और जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध करवा दी गई हैं। देबश्वेता बनिक ने बताया कि इन मतदाता सूचियों के लिए अर्हक तिथि एक नवंबर 2021 रखी गई है यानि उक्त तिथि तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम भी इनमें शामिल किए जा सकते हैं।
 इन सूचियों में नाम शामिल करवाने के लिए दावे या किसी व्यक्ति का नाम हटाने संबंधी आक्षेप 6 दिसंबर तक संबंधित पुनर्निरीक्षण अधिकारी या खंड विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र इन्हीं अधिकारियों के पास निशुल्क उपलब्ध होंगे। देबश्वेता बनिक ने बताया कि 6 दिसंबर तक प्राप्त दावों या आक्षेपों का निपटारा 13 दिसंबर तक किया जाएगा। इनके संबंध में पुनर्निरीक्षण अधिकारी के निर्णय के खिलाफ 20 दिसंबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील की जा सकती है, जिसका निपटारा 24 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। इसके बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां 27 दिसंबर को अंतिम रूप से प्रकाशित की जाएंगी।

जाहू बस स्टैंड 19 दिसंबर तक बंद रहेगा

हमीरपुर,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश  के हमीरपुर जिला के जाहू बस स्टैंड का आधा हिस्सा
 मरम्मत कार्य के कारण  19 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। 
   जिलाधीश देबश्वेता  बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जाहू बस स्टैंड की मरम्मत की बहुत आवश्यकता महसूस की जा रही थी तथा इसके लिए धनराशि का प्रावधान भी कर दिया गया था। इस कार्य को तुरंत पूरा करने के लिए उक्त बस स्टैंड के आधे हिस्से को 19 दिसंबर तक बंद किया जा रहा है। जिलाधीश ने वाहन चालकों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।

धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा

शिमला,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय खोलने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा की।
   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिला के धर्मपुर  में 381 करोड़ रुपये की 96 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें प्रदेश विधानसभा में प्रतिनिधित्व के लिए एक करिश्माई और समर्पित नेतृत्व प्राप्त है। 
 इस अवसर पर धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने, सयोह में स्थित पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल बनाने, दराबा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, बनेरड़ी में पशु औषधालय खोलने, धर्मपुर से दिल्ली तक वोल्वो बस सेवा प्रारम्भ करने, क्षेत्र के तीन अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने और क्षेत्र की दो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने की घोषणा की।
  जय राम ठाकुर ने संधोल और तनिहार में हेलीपैड के निर्माण, धर्मपुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय भवन की मरम्मत के लिए दस लाख रुपये, क्षेत्र की चार सड़कों के लिए दस लाख रुपये प्रत्येक और धर्मपुर बस अड्डे पर इन्टरलाॅकिंग टाइल्स के लिए 15 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की।
 

हिमाचल में नई योजना नई राहें नई मंजिलें आरम्भ

 शिमला,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के अनछुए पर्यटन गंतव्यों में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए एक नई योजना नई राहें नई मंजिलें आरम्भ की है।
      मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल मनाली में ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल द्वारा आयोजित मनाली टूरिज्म काॅन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के अन्तर्गत कांगड़ा जिला के बिलिंग को पैराग्लाईडिंग और साहसिक खेलों के गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी प्रकार शिमला जिला के चांशल को शीतकालीन खेलों के गंतव्य, मंडी जिला के जंजैहली को इको-पर्यटन गंतव्य और कांगड़ा जिला के पौंग डैम को जल क्रीड़ा गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है।
  उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार एशियन विकास बैंक से राज्य के लिए 2095 करोड़ रुपये की पर्यटन परियोजना मंजूर कराने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत लगभग 700 करोड़ रुपये के कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मंडी में स्थापित किया जा रहा शिवधाम प्रदेश में आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण  के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 
 

चंडीगढ़ में दक्षिण अफ़्रीका से लौटा दंपती कोरोना पाजिटिव,

चंडीगढ़, 30नबंवर(3 आईन्यूज) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में दक्षिण अफ़्रीका से लौटे दंपती को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। 
    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह परिवार  21 नबंवर को दक्षिण  अफ़्रीका से सैक्टर 36 चंडीगढ़ लौटा था, जिनकी जांच के बाद  पति -पत्नी और नौकरानी को कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। 
   रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद तीनों को उपचार के लिए सैक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिल्हाल जांच में कोरोना के नये वारियंट ओमिक्रान की पुष्टि नहीं हुई है। 

होशियारपुर में 32 स्कूली बच्चे कोरोना पाजिटिव

होशियारपुर ,30 नबंवर(3 आईन्यूज)  पंजाब के जिला होशियार पुर के  गांव पलाहड के सरकारी स्कूल में 32 विद्यार्थी करोना पाजिटिव पाये गये हैं। 
   जिला मजिस्ट्रेट नवनीत कौर वल ने कहा कि  प्रशासन ने इस गांव को रैड जोन घोषित किया है और हालात सामान्य होने तक स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं। 
   गौरतलब है कि पिछले दिनों स्कूल के एक अध्यापक को कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद अहतियातन बच्चों के खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गये जिसमें 32 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। 
    

Monday, November 29

कुपवी में उप-मंडलाधिकारी कार्यालय तथा डिग्री काॅलेज खोलने की घोषणा

  शिमला,  29नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला शिमला के चैपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
   श्री ठाकुर ने रविवार कुपवी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कुपवी में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय , बलघार में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग और कोठी-हलोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने पशु औषधालय पुलबाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा चैपाल के गडाला में हैलीपेड के निर्माण की भी घोषणा की।
   जय राम ठाकुर ने पूर्व प्रदेश सरकार को टोपियों के रंग पर भी लोगों को विभाजित करने का आरोप लगाया। 
 

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका

 शिमला,  29नवंबर (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के  राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
   राज्यपाल माता चिंतपूर्णी की संध्या आरती में भी शामिल हुए और मां का आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर में करोड़ों भक्तों की आस्था है तथा यहां विश्व भर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रही है।
   अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर राज्यपाल को माता चिंतपूर्णी की चुनरी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
   इससे पूर्व राज्यपाल ने चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां ट्रेन से मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। 
   उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए एक सड़क का निर्माण प्रस्तावित है, जिस पर कुछ कार्य होना बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत है, जिससे चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मंदिर की दूरी 12 कि.मी. रह जाएगी। 
 

हिमाचल में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन

शिमला,  29नवंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन तैयार किया है ताकि फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके।
     मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार अन्तरराष्ट्रीय फि ल्म फेस्टिवल, शिमला के पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भाषा, कला एवं संस्कृति के संरक्षण पर निरन्तर बल दे रही है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए फिल्में श्रेष्ठ विकल्पों में एक हैं। उन्होंने कहा  कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए अपनी फिल्म नीति तैयार की है, जिससे देश व विश्व के फिल्म निर्माता प्रदेश में ही पूरी फिल्म की शूटिंग तथा निर्माण कर सकेंगे।
   श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के खूबसूरत स्थानों तथा प्राकृतिक सौन्दर्य के फलस्वरूप देश तथा विदेश के अनेक फिल्म निर्माताओं ने हिमाचल में अपनी फिल्मों की शूटिंग की है लेकिन प्रदेश अपना फिल्म उद्योग विकसित नहीं कर पाया। उन्होंने आशा जताई कि ऐसे फिल्म फेस्टिवल प्रदेश के फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ने में अवश्य प्रेरित करेंगे।उन्होंने हर्ष व्यक्त किया कि फिल्म फेस्टिवल के दौरान माॅडल सेन्ट्रल जेल कंडा के बंदियों के लिए भी एक विशेष फिल्म प्रदर्शित की गई।
   उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के प्रतिभागियों, आयोजक हिमालयन विलोसिटी, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, फिल्म निर्देशकों, निर्माताओं तथा कलाकारों को अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के सातवें संस्करण को सफल बनाने के लिए बधाई दी।इस अवसर पर श्रेष्ठ फिल्मों, लघु फिल्मों तथा वृत्तचित्र को पुरस्कार भी प्रदान किए।
 भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डाॅ. पंकज ललित ने कहा कि इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान 16 देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएगी।
    प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विजय ने कहा कि फिल्म निर्माताओं के लिए हिमाचल हमेशा ही पसंदीदा गंतव्य रहा है।  
    7वें शिमला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के फेस्टिवल निर्देशक पुष्प राज ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय फेस्टिवल के दौरान  अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की 58 फिल्में प्रदर्शित की गईं, जिसमें से 6 फिल्में हिमाचल प्रदेश से थीं।
 

Friday, November 26

वन निगम के कर्मचारियों को प्रथम जुलाई, 2021 से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय

 शिमला, 26नवंबर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश  वन विकास निगम के निदेशक मण्डल की 210वीं बैठक का आयोजन आज यहां  होटल होलीडे होम में वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में किया गया।

    इस अवसर पर राकेश पठानिया ने कहा कि वन निगम में कार्यरत कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए बोनस दिया गया। बैठक में वन निगम में कार्यरत दैनिकभोगी और अंशकालीन कार्यकर्ताओं को सरकार की नीति के अनुसार वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त वन निगम में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रथम जुलाई, 2021 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की भांति छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का भी निर्णय लिया गया।
    उन्होंने बताया कि वन निगम ने अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की भांति नियमित करने का निर्णय भी आज की बैठक में लिया। वन निगम की बिरोजा एवं तारपीन फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों को दीवाली उपहार की राशि भी बढ़ाई गई।
    बैठक में उपाध्यक्ष वन निगम सूरत सिंह नेगी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल (हाॅफ) अजय श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक राजीव कुमार, कार्यकारी निदेशक आर.लालनुनसांगा, निदेशक विनय कुमार, राम कुमार, डी.एस. ठाकुर, बलविन्द्र कुमार, जगदेव सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।