Tuesday, January 4

कांगडा पुलिस ने तरसूह गांव के प्रधान अंकुश धीमान का शव पेड़ पर फंदे से लटका बरामद किया

कांगड़ा,04जनवरी ( 3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में कांगडा पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत तरसूह गांव के प्रधान अंकुश धीमान उर्फ बिला (43) का शव आज तडके संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड पर फंदे से लटका हुआ मिला है। 
    घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौकै पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने भेजा है। 
 पुलिस उपाधीक्षक सुनील राणा ने हादसे की पुष्टि की है। 
उन्होने कहा कि प्रधान ने आत्महत्या की है या यह हत्या है 
जांच की  जा रही है। 
 

Monday, January 3

डंगाली में दंगल प्रतियोगिता में कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने की शिरकत

ऊना, 03 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के  कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत डंगोली में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दंगल प्रतियागिता में विभिन्न वर्गाे में स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर अपने संबोधन में कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेेल है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेल गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। दंगल व कुश्ती जैसी खेल गतिविधियों से शरीरिक बल में वृद्धि होती है और शरीर मजबूत बनता है। इसके अलावा खलों से इंसान मानसिक रुप से सुदृढ़ होता है और इनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी पारंपरिक खेल गतिविधियों से दूर होती जा रही है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि नशों एवं ड्रग्स जैसी बुराईयों से दूर रहें और खेल गतिविधियों से स्वयं को जोड़ें ताकि आप शारीरिक और मानसिक रुप से समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों का संवर्धन एवं संरक्षण में युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये व्यय करके खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है ताकि खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जिला ऊना ने दीपक ठाकुर, निशाद कुमार जैसे खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नेतृत्व किया है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल और दंगल समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

ऊना में 15-18 वर्ष आयुवर्ग में 33,400 बच्चों को दी जाएगी कोवैक्सीन की खुराक - डीसी

टीकाकरण अभियान आज से, प्रत्येक उपमंडल में 6-8 टीमें का गठन किया गया

ऊना, 03 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 15-18 वर्ष आयुवर्ग में टीकाकरण अभियान रविवार  से शुरू हो गया  है, जिसके तहत कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए 33,400 बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जायेगी । 
 उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 24 हजार तथा निजी स्कूलों के 9400 विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा।उन्होने  कहा कि जिला ऊना के 137 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, 46 हाई स्कूल, 1 जवाहर नवोदय विद्यालय तथा 2 केंद्रीय विद्यालयों के साथ-साथ 50-50 निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व हाई स्कूलों को मिलाकर कुल 286 स्कूलों में बच्चों को कोवैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ आईटीआई, पॉलीटेक्नीक कॉलेज, डिग्री कॉलेजों के साथ प्रोफेशनल कॉलेज में पढ़ने वाले 15-18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के अलावा प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम, बीएमओ व अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यकतानुसार कैंपों का आयोजन करेंगे, जिसके लिए प्रत्येक उपमंडल में 6-8 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर  2007 तक पैदा हुए सभी बच्चे टीकाकरण करवा सकते हैं।
सोमवार 3 जनवरी को इन स्कूलों में लगेगी वैक्सीन
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि सोमवार 3 जनवरी को स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रावमापा अंब, रावमापा अंदौरा, रावमापा बेहड़ जसवां, रावमापा धर्मशाला महंतां, रावमापा दियाड़ा, रावमापा जोआर, रावमापा मुबारिकपुर, रावमापा सूरी, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा थानाकलां, रावमापा सनहाल, रावमापा सरोह, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा अंबोटा, रावमापा बढ़ेड़ा राजपूतां, रावमापा भद्रकाली, रावमापा भंजाल, उमा देवी मेमोरियल स्कूल भंजाल, माउंट पब्लिक स्कूल भंजाप, हिमालयन काॅन्वेंट स्कूल भंजाल, रावमापा दौलतपुर, रावमापा गोंदपुर, श्री साईं बाबा पब्लिक स्कूल नंगल जरियालां, रावमापा घनारी, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा बढ़ेड़ा, रावमापा बाथड़ी, रावमापा भदसाली, रावमापा दुलैहड़, रावमापा हरोली, रावमापा ललड़ी, रावमापा पंजावर, रावमापा सलोह, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत रावमापा कन्या ऊना, रावमापा बाल ऊना, रावमापा बसदेहड़ा, रावमापा बसोली, रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, राउपा बसाल, हिमलैंड पब्लिक स्कूल, बसाल, रावमापा बसाल, रावमापा देहलां, ज्योति पब्लिक स्कूल देहलां, राउपा पनोह, राउपा त्यूड़ी में 15 से 18 आयुवर्ग के विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
मंगलवार 4 जनवरी को इन स्कूलों में लगेगी वैक्सीन
उन्होंने बताया कि मंगलवार 4 जनवरी को स्वास्थ्य खंड अंब के तहत रावमापा भरवाईं, रावमापा चिंतपुर्णी, रावमापा घंगरेट, रावमापा गिंदपुर मलौण, रावमापा चुरुड़ू, राउपा नंदपुर, रावमापा डलोह, रावमापा लोहारा, रावमापा चाबाग, रावमापा सलोई, रावमापा ठठल, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत रावमापा पिपलू, रावमापा लठियाणी, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा कलोह, एसबीएन पब्लिक स्कूल बड़ोह, रावमापा मरवाड़ी, रावमापा ओयल, रावमापा रामनगर नकड़ोह, जीएमएस टुडखरी, रावमापा संघनेई, रावमापा पीरथीपुर, रावमापा कन्या चलेट, शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह, रावमापा मावा कहोलां, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत रावमापा नंगल कलां, रावमापा पंडोगा, रावमापा पोलियां बीत, रावमापा पालकवाह, रावमापा पूबोवाल, रावमापा कांगड़, रावमापा ईसपुर, रावमापा बीटन, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना, जेएस विज़डम स्कूल ऊना, डीएवी वमापा ऊना, एसडी पब्लिक स्कूल, बाल मृदुल पब्लिक स्कूल, जेआर माॅडल स्कूल, माउंट एवरेस्ट स्कूल, स्वामी रामतीर्थ स्कूल, एसएसआरवीएम स्कूल कोटला कलां, रावमापा कोटला कलां, रावमापा टक्का, गुरु पब्लिक स्कूल, स्काॅलर यूनिफाइड पब्लिक स्कूल अप्पर अरनियाला, रावमापा बदोली में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जाएगी।

बड़सर :जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत

बड़सर :जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत 
हमीरपुर, 03 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िला में पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत ब्याड़ गांव में रविवार जमीनी विवाद के चलते धक्कामुक्की में एक व्यक्ति की  मौत हो गई। 
मृतक की पहचान गौरी नंदन (64) के  रूप में की गई है। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी नंदन और उसके दो भाइयों में बाथरुम बनाने के चलते विवाद था, इस दौरान तीनों भाइयों में धक्कामुक्की हो गई जिसमें गौरी नंदन को गंभीर चोट लग गयी जिससे उसकी मौत हो गई। 
बड़सर के पुलिस उपाध्यक्ष शेर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने मृतक के दो भाई और एक भाभी एक भतीजी और दामाद के खिलाफ मामला  दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

Sunday, January 2

बेकाबू वोल्वो बस, पावर हाउस सलापड़ में घुसी, चालक की हालत गंभीर

बेकाबू वोल्वो बस, पावर हाउस सलापड़ में घुसी, चालक की  हालत गंभीर 

मंडी,  02जनवरी (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सलापड़ में आज सुबह मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक निज़ी वोल्वो बस बेकाबू होकर डैहर पावर हाउस सलापड़ के अंदर घुस गई और खड़ी कार से जा टकराई जिसमें  बस चालक की दोनों टांगे टूट गई जबकि दो अन्य लोग भी घायल हो गए ।

गंभीर हालत के चलते  बस चालक को सुंदरनगर सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया  है। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर को बैंक में बदलने के लिए हर संभव प्रयास :जयराम ठाकुर

मंडी, 02जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले की दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर को बैंक में बदलने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार और आरबीआई से बात कर तकनीकी पेचीदगियों का समाधान तलाशने की दिशा में कार्य किया जाएगा। 
    मुख्यमंत्री रविवार को मंडी में दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर के 59वें साधारण अधिवेशन के समापन सत्र को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित गोहर ने मंडी जिले में शानदार काम किया है। 30 जून 1957 को चच्योट डिवेल्पमेंट ब्लाॅक सोसाइटी के नाम से आरंभ यह सभा समय के साथ अपने में आवश्यक परिवर्तन लाकर प्रासंगिक बनी रही। वर्तमान में सभा का कुल कारोबार 1500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसकी सफल कार्य प्रणाली की बानगी है।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सराहनीय है कि लगभग 64 वर्षों के अपने सफर के बाद आज यह सभा एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है और इसके 66 हजार 298 सदस्य हैं। मंडी जिले में ये अपने सदस्यों को घर द्वार पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसकी 49 शाखाएं और 2 विस्तार पटल हैं। सभा ने 165 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऋण बांटे हैं। उन्होंने ऋणों की वसूली के मैकेनिज्म की मजबूती पर बल दिया।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि सहकार बहुत मजबूत सेक्टर है, जिसकी हर जगह पहुंच है। मिलकर काम करने, परस्पर सहयोग के साथ आगे बढ़ने का यह कान्सेप्ट पुराने समय से ही हमारे गांव में मौजूद रहा है। अच्छे-बुरे में साथ रहना, एक-दूसरे के काम में मदद करने का भाव ही सहकार का मूल है, जिसने आगे बढ़कर एक बड़े आंदोलन का रूप लिया।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित के विस्तार की बहुत सम्भावनाएं हैं। इसकी मंडी जिले से बाहर विस्तार की मांग हो या फिर इस सभा को राज्य सहकारी बैंक में जमा अमानतों पर 0.5 प्रतिशत (आधा प्रतिशत) अधिक ब्याज प्रदान करवाने की बात हो, राज्य सरकार इन मामलों में समाधान का रास्ता तलाशने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभा की पत्रिका सीडी दर्पण 2021-22 का विमोचन भी किया।
 इससे पूर्व, दी सीडी साख सहकारी सभा सीमित के अध्यक्ष कमल राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें सभा की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने सहकारी सभा की विभिन्न मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने पूरी गम्भीरता से सुना और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
 

मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने 41 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास किए

  मनाली, 02 जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मनाली के प्रसिद्व हिडिम्बा मंदिर में पूजा अर्चना करके, परिधि गृह मनाली से कार्निवल परेड को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र स्तरीय पांच दिवसीय विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया।

 
  श्री ठाकुर ने इसके बाद लगभग 41 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए और राज्य स्तरीय स्वर्णिम वन महोत्सव का उदघाटन किया।
     उन्होंने 16.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रामशीला उच्च मार्ग से भेखली-जिन्दौड़-ब्यासर सड़क, 3.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरनी-शलीण सड़क, 1.78 करोड़ रुपये की लागत से हरीपुर नाला पर निर्मित पुल, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्व खेल संस्थान मनाली के आर्टिफिशियल राॅक क्लाईबिग वाॅल तथा 50 लाख रुपये की लागत से बने वन परिक्षेत्र कार्यालय मनाली का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नेचर पार्क ब्यास-बिहाल तथा 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वर्णिम वाटिका कोठी का लोकार्पण तथा 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हामटा-छिक्का वन निरीक्षण मार्ग का शिलान्यास, 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खनौरा नाला पर जीप योग्य पुल तथा 12 करोड़ रुपये से बाहंग में ब्यास नदी पर बस योग्य पुल का शिलान्यास भी किया।
 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मनु रंगशाला में दीप प्रज्ज्वलित करके शरद उत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।  
  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर महिला मंडलों, विभिन्न विभागों, संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों का अवलोकन भी किया। झांकियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राचीन विरासत, मान्यताओं, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड संक्रमण से बचाव, टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक खेती आदि विषयों का संदेश दिया गया।
 
उन्होंने काथी नाला पर पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये, ग्राहण गांव में बनने वाले पुल के लिए 1.22 करोड़ रुपये, राजकीय उच्च विद्यालय जिन्दौड़ को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा माध्यमिक पाठशाला मेहा को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने विंटर कार्निवल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
 
उन्होंने यूरोप के माॅनटेनिगरो में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने पर मनाली की आंचल ठाकुर को सम्मानित भी किया।
 
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित होने वाला शरद उत्सव पर्यटन, व्यापार, पारम्परिक मान्यताओं व समृद्व संस्कृति के संरक्षण के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है। उत्सव के माध्यम से विभिन्न राज्य के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सशक्त मंच उपलब्ध होता है।
 

 

 

Saturday, January 1

भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत भिवानी, 01जनवरी (3आईन्यूज ) हरियाणा में भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में आज पहाड़ खिसकने सेमलबे में दबकर चार

 भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में पहाड़ के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत
भिवानी,  01जनवरी (3आईन्यूज ) हरियाणा में  भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में आज पहाड़ खिसकने से मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है। 
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि चार लोगों की मौत हुई है, उनके शव मलबे से निकाले गए हैं। 
  प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है । गाजियाबाद से एनडीआरएफ की मधुबन से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। हिसार से आर्मी की एक यूनिट बुलाई गई है । 

ठाकुर ने मार्लब्रो हाउस में प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया

शिमला,  एक जनवरी (3आईन्यूज )हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज छोटा शिमला के मार्लब्रो हाउस में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार अनुसूचित जाति के हितों की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति राज्य आयोग का गठन किया गया है।
 मुख्यमंत्री ने भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ. भीम राव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि डाॅ. अम्बेडकर ने न केवल भारत को विश्व का सबसे विस्तृत संविधान दिया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित किया।
 जय राम ठाकुर ने आश्वासन दिया कि आयोग के सुचारू काम-काज के लिए सरकार कर्मचारी और पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग के सदस्यों का भी शीघ्र ही मनोनयन कर लिया जाएगा ताकि आयोग सुचारू रूप से कार्य कर सके।
 इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा संविधान नागरिकों को समान अधिकारों का विश्वास दिलाता है।
 हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने आयोग के नए कार्यालय के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
 पूर्व मंत्री आर.डी. कश्यप व सिंघी राम, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की निदेशक राखी काहलों, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन, पुलिस अधीक्षक मोनिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

पीएम-किसान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 9.68 लाख पात्र किसानों को 1537 करोड़ रुपये की राशि जारीः जय राम ठाकुर

 शिमला,एक जनवरी (3आईन्यूज ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अन्तर्गत देश के 10.09 करोड़ किसान परिवारों को दसवीं किस्त के रूप में 20,946 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ जारी किए।
 कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14.04 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी की, जिससे 1.24 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी शिमला से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।
 इसके उपरांत, पत्रकारों से बातचीत में जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना प्रारम्भ की गई थी, जिसके अन्तर्गत लघु एवं सीमान्त किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का कुल योगदान 13.62 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 88 प्रतिशत लघु एवं सीमान्त किसान हैं। प्रदेश में 31 दिसम्बर, 2021 तक इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत 9.68 लाख पात्र किसानों को 1537 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 107 किसान उत्पादक संगठन हैं, जिनके 15 हजार सदस्य हैं। यह किसान उत्पादक संगठन राज्य में विभिन्न कृषि एवं सहायक गतिविधियों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज प्रदेश के सात किसान उत्पादक संगठनों को 16.72 लाख रुपये की इक्विटी ग्रांट जारी की है।
 

जयराम ठाकुर को लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे

शिमला, एक जनवरी (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज नववर्ष के अवसर पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न राज्यों के मंत्रियों, प्रदेश मंत्रिमण्डल के सहयोगियों, विधानसभा सदस्यों, विभिन्न निगमों और बोर्डों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, नगर निगम शिमला की महापौर, उप महापौर व निगम के पार्षदों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।
    मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ओक ओवर में प्रातःकाल से ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शुभाकामना देने पहुंचे और बाद में उनके कार्यालय में भी लोगों ने पहुंचकर नववर्ष की शुभाकामनाएं दीं।
 

ठाकुर ने (हिमफेड) का कैलेंडर जारी किया

शिमला, एक जनवरी (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कल यहां हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता फेडरेशन लिमिटेड (हिमफेड) का कैलेंडर जारी किया।
 हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कैलेंडर जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रदेश सरकार के चार वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए बधाई भी दी।
 इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन की किसान हैंडबुक और कैलेंडर भी जारी किया। 
इस अवसर पर डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के उप-कुलपति भी उपस्थित थे।
 

धुंध:करनाल में कार बिजली के खंभे से टकराई ,दो युवकों की मौत करनाल,एक जनवरी(3आईन्यूज) हरियाणा के करनाल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज घने कोहरे के कारण एक कार के बिजली के खंभे से टकराने

धुंध:करनाल में कार बिजली के खंभे से टकराई ,दो युवकों की मौत 
करनाल,एक जनवरी(3आईन्यूज)  हरियाणा के करनाल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज घने कोहरे के कारण एक कार के बिजली के खंभे से टकराने से कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। 
  मृतकों की पहचान टीकरी गांव के शुभम और वसंत विहार निवासी अजय के रूप में की गई है। 
 पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।