Monday, January 10

कपूरथला में कार ने आटो को मारी टक्कर, तीन की मौत नौ घायल

कपूरथला,10जनवरी(3आईन्यूज)पंजाब के कपूरथला जिले के भोलत्थ कस्बे में आज एक कार ने  आटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार तीन लोगोंं की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गए। 

पुलिस को दी शिकायत में जालंधर के कुलदीप लाल ने बताया कि वह बेगोवाल के एक रेस्टोरेंट से अपने साथियों के साथ आटो से रेस्टोरेंट आ रहा था कि अचानक एक कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया।

 घायलों को भोलत्थ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार चालक हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर शवों को सिविल अस्पताल के लिए भेज दिया है।

कांगडा में बाजार रात सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक बंद रखने के आदेश,

कांगडा, 10जनवरी(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए बाजारों को रात सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक बंद रखने का  आदेश जारी किए गए हैं। 
 जिला दंडाधिकारी डा. निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह आदेश दिये हैं। उन्होने कहा कि ढाबों को रात दस बजे तक खुले रखने  जबकि लोगों की सुविधा के लिए  मैडिकल स्टोर  की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी।  
  आदेश के अनुसार  जिला में रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे।

हरियाणा में शिक्षण संस्थान 26 जनवरी तक बंद

चंडीगढ़, 10जनवरी(3आईन्यूज) हरियाणा सरकार ने  
कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। 
     शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यह घोषणा की है।उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों में पहले से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है। 

हिसार के अस्पताल की महामारीविद् डॉ. शिल्पी की कोरोना से मौत

हिसार, 10 जनवरी(आईन्यूज) हरियाणा के हिसार में नागरिक अस्पताल में  महामारीविद् डॉ. शिल्पी (28)की कल दोपहर कोरोना से मौत हो गई।
    डॉ. शिल्पी को कोरोना संक्रमित पाया गया था और उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई हुई थी। 
   

ठाकुर ने राज्य पाल के साथ बर्फबारी का आनंद लिया

शिमला,10जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्य पाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में बर्फबारी का आनंद लिया। 
  ठाकुर  ने बर्फबारी के सम्बन्ध में राज्यपाल के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने किसानों और बागवानों के लिए बर्फबारी की उपयोगिता से भी अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्फबारी गर्मियों के दौरान शिमला क्षेत्र में होने वाली पानी की कमी से निपटने में भी सहायक होती है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और स्थानीय लोगों को हिमपात से होने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करने के लिए सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के प्रबन्धन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
 

कुरूक्षेत्र में कार डिवाइडर से टकराई, दो मरे, तीन घायल

कुरुक्षेत्र,10 जनवरी(3आईन्यूज) हरियाणा में कुरुक्षेत्र के मारकंडा पुल पर रविवार तडके एक कार के  सडक किनारे  डिवाइडर से  टकराने से दो युवकों की मौत  हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  
मृतकों की शिनाख्त  भोंडसी गांव के राहुल (21)और कुणाल (21) के रूप में हुई है। घायलों को  गुरुग्राम के  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
  प्राप्त  जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से पांच युवक कार से मनाली जा रहे थे। रास्ते में देर रात कार डिवाइडर से टकरा गई। 
शाहाबाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं ।
   




पटियाला में कैंची से गोदकर युवक की हत्या

पटियाला, 10जनवरी (3आईन्यूज) पंजाब के पटियाला  शहरकी  बाजवा कॉलोनी में कल पुराने विवाद के चलते एक नौजवान की  हत्या कर दी गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
मृतक की पहचान जगतार नगर के  निखिल (19) के रूप में की गई है। घायल विवेक को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। 
उप पुलिस अधीक्षक सिटी-2 मोहित अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों के बीच पुराना विवाद था। कल दोपहर कुछ युवकों ने कैंची से दो लड़कों पर हमला कर दिया जिसमें निखिल की मौत हो गई ।
 पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान पर 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।    

Sunday, January 9

जोगिंदर नगर में कार खाई में गिरी ,दो मरे, तीन घायल

मंडी, 09 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल के ढेलू में आज एक कार खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
  मृतकों की पहचान घटासनी लखवान के बहादुर सिंह(39) और ज्ञानचंद(35) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है घायलों को जोगिंदरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
उप पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।
  प्राप्त  जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब घटासनी लखवान के पांच लोग कार में सवार होकर कांगडा की तरफ जा रहे थे रास्ते में कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वीरेश कुमार भवरा पंजाब के नये डीजीपी नियुक्त

चंडीगढ़,09 जनवरी(3 आईन्यूज)पंजाब सरकार ने वीरेश कुमार भवरा को राज्य का पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) नियुक्त किया  हैं।      
     श्री भवरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय डीजीपी होमगार्ड तैनात हैं। वह विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं। यूपीएससी को भेजे गए पैनल में उनका नाम सबसे ऊपर रहा है।

ठाकुर ने अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये

 शिमला ,09जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
     श्री ठाकुर ने कल यहां राज्य सरकार व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निष्पादित की जा रही परियोजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने और समय पर कार्य पूरा करने के लिए अधिक उत्साह के साथ कार्य करे।
  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की प्रमुख एनएचएआई परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास करने के लिए इस वर्ष के मध्य तक प्रधानमंत्री से आग्रह करने की योजना बना रही है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों और बनने वाले फोरलेन परियोजनाओं का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
    जय राम ठाकुर ने कहा वर्तमान में राज्य में लगभग 40 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कें हैं, परन्तु पहाड़ी राज्य होने के कारण अभी और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 321 गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा है, जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 261 गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया था। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान 240 पुलों और 3108 किलोमीटर सड़कों को जोड़ा गया है।
  उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को इस वर्ष जुलाई माह के अंत तक 85 किलोमीटर लम्बे हनोगी-कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग के कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 4540 करोड़ रुपये की लागत की इस सड़क परियोजना के कार्य के पूरा होने से क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में एनएचएआई द्वारा 104 किलोमीटर परमाणु- सोलन-कैथलीघाट-शिमला बाईपास सड़क मार्ग, 226 किलोमीटर कीरतपुर- नेरचैक-मण्डी-कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग, 223 किलोमीटर शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर- मटौर सड़क मार्ग तथा 17 किलोमीटर पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ सड़क मार्ग का कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से इन परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए क्योंकि यह परियोजनाएं राज्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओें के पूर्ण होने से 131 किलोमीटर की लम्बाई तथा 11 घण्टों की दूरी कम होगी।
 



हिमाचल में 26 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थानोंको बंद रखने का निर्णय

शिमला ,09जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने  कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देखते हुए
शैक्षणिक संस्थानों को  26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
   यह निर्णय कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सभी जिलाें के डीसी, एसपी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रैंसिंग के दौरान लिया।
       इस दौरान सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए मेडिकल, डैंटल और नर्सिंग कॉलेज को खोलने का भी निर्णय लिया। 
 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वे महामारी की तीसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 की जांच व प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करें। 

Saturday, January 8

पालमपुर के मैंझा में दुर्घटना में नौजवान सैनिक की मौत

पालमपुर ,08जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश में कांगडा जिला के पालमपुर के मैंझा में कल आवारा पशुओं को बचाते समय मोटरसाइकिल से गिरकर नौजवान सैनिक की मौत हो गई। 
  मृतक की पहचान पढियारखर सरसावा निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है ।वह भारतीय सेना में तैनात था और कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया हुआ था। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय अपने मामा के घर नगरी जा रहा था रास्ते में अचानक आवारा पशुओं को बचाते हुए मोटरसाइकिल से गिरकर उसकी मौत हो गई। 
  अक्षय का कल पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
  पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल और सैंकड़ों लोगों ने  शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

नेरवा में कार खड्ड में गिरी, एक मरा, एक घायल

नेरवा में कार खड्ड में गिरी, एक मरा, एक घायल 
शिमला,08जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के नेरवा से तीन किलोमीटर दूर कलारा गांव के पास कल सुबह शाल्वी खड्ड में गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप घायल हो गया। 
मृतक की पहचान गांव कलारा के राजेश( 34) के रूप में हुई है।घायल को आईजीएमसी शिमला भेजा गया है ।  नायब तहसीलदार विनय शर्मा ने मृतक के परिजनों तथा घायल को दस दस हजार रुपए फौरी राहत दी है।     पुलिस मामले की जांच कर रही है।